अमूमन घरों में सबसे बड़ी परेशानी जो हम झेलते हैं, वो यही होती है कि घर में न चाहते हुए भी कई मक्खी मच्छर घर में आ जाते हैं, हम इससे परेशान भी होते हैं, फिर बहुत अधिक धुंआ छोड़ने वाले क्वाइल जलाने पड़ते हैं, जो आपकी सेहत को तो नुकसान ही पहुंचा देते हैं, इसलिए हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आसानी से घर में लगाए जाते हैं और उनकी वजह से घर में मक्खी-मच्छर न के बराबर घर में नजर आएंगे।
सिस्ट्रोनेला ग्रास
सिस्ट्रोनेला ग्रास के तेल का इस्तेमाल मक्खी-मच्छर भगाने वाले तेल में सबसे अधिक इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह ग्रास यानी घास काफी अच्छा होता है और मक्खी-मच्छर को भगाने में यह काफी मदद करता है। इसकी जो गंध होती है, वह मच्छरों को दूर रखते हैं, तो कोशिश करनी चाहिए यह घास आप अपने बागीचे में जरूर लगाएं। इससे आपके घर को फ्रेश रखने में मदद मिलेगी।
लेमन ग्रास
लेमन ग्रास को घर में लगाने से सबसे बड़े फायदे तो यही होते हैं कि यह घर में खुशबू तो बरकरार रखता ही है, साथ ही इसके होने से घर में मच्छर नहीं आते हैं। इसे आप अगर अपने बेडरूम के बागीचे में भी लगा देंगी तो काफी अच्छा होगा।
लैवेंडर
कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी है कि लैवेंडर को भी घर में लगाने से घर में फ्रेशनेस तो आती ही है, साथ ही इसका जो बैगनी रंग होता है, वह घर को फ्रेश रखने में और मच्छरों को भगाने में अच्छा होता है। इसे घर में आसानी से लगाया जा सकता है और यह आसानी से उगता भी है।
पुदीना
पुदीना से शर्बत, बाकी के कई और ड्रिंक्स भी बनते हैं और इनकी चटनी भी काफी अच्छी लगती है, लेकिन आपको यह जान कर भी बेहद ख़ुशी मिलेगी कि आपको अगर अपने घर से मच्छरों को भगाना है, तो इसमें भी पुदीना कारगर साबित होता है।
नीम
नीम की पत्तियों में काफी अधिक एंटी बैक्टेरियल तत्व होते हैं, जो काफी राहत दिलाते हैं, गर्मी में तो खासतौर इनकी पत्तियां घमौरी नहीं होने देती हैं, इसलिए इसके नीम की पत्तियों के पेस्ट को कई बार लोग इसके औषधीय गुणों के कारण घरों में लगाते हैं, क्योंकि इन्हें लगाने से मच्छर भी आस-पास नहीं आते हैं।