अमूमन, बात जब घर को डेकोरेट करने की आती है, हमारे जेहन में यह बात होती है कि हमें अपने लीविंग रूम को खूबसूरत बनाने में कोई भी कमी नहीं करनी है, फिर वहां, महंगे से महंगे फर्नीचर, शो पीस और लाइटिंग पर हम खर्च कर देते हैं और घर आये मेहमान देखते भी रह जाते हैं, लेकिन जहां हम सुकून की नींद लेते हैं और हमारे लिए सबसे अधिक आराम करने वाली जगह होती है, उसे हम बेतरतीब तरीके से रखते हैं और कभी भी उन्हें सजाने के बारे में नहीं सोचते, काफी दिनों तक एक ही चादर इस्तेमाल करते हैं, जबकि बेडरूम को भी खूबसूरत बनाने से, दरअसल आपको असली एनर्जी मिलती है, क्योंकि यही वह जगह होती है, जहां आप चैन से सोते हैं, इसलिए बेडरूम को भी खूबसूरत बनाये रखने के लिए 5 बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
लाइट्स से रौशन होगा मन
बेडरूम में आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि बहुत अधिक भड़कीले लाइट्स या डिस्को जैसे लाइट्स न हों, बल्कि आंखों को सुकून देने वाले लाइट्स ही होने चाहिए, तभी वह आपको चैन देंगे और आपको अच्छी नींद आएगी, फेयरी लाइट्स बेडरूम को खूबसूरत बनाते हैं, साथ ही रूम में एक ऐसा लैम्प भी साइड में बेड के जरूर हो, जिसे आप सोते वक्त नाइट बल्ब के रूप में इस्तेमाल करें। सो, अपने बेडरूम को डेकोरेट करते हुए, लाइट्स का ध्यान जरूर रखें।
प्लांट्स से मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी
बेडरूम में आपको कोशिश होनी चाहिए कि कम से कम एक इंडोर प्लांट्स जरूर लगाएं और वह ऐसे प्लांट्स हों, जिन्हें बहुत अधिक धूप की जरूरत न हों, फिर भी वह ग्रो होते रहें, ऐसे प्लांट्स काफी सुकून देते हैं और रूम में पॉजिटिविटी भी देते हैं। सो, ऐसे प्लांट्स का चयन करें।
फैमिली फोटोग्राफ्स में करें मेमोरी कैद
बेडरूम एक ऐसी जगह है, जहां आप सारे दिन थक कर चूर हो जाने के बाद, आराम से चैन की नींद लेना चाहती हैं। ऐसे में, बेडरूम में आपकी जिंदगी के बेस्ट मोमेंट्स, जो आपने अपने परिवार वालों के साथ गुजारे हैं, उन पर एकबारगी आपकी नजर जरूर जायेगी और जब आप उन हैप्पी मोमेंट्स को देखेंगी, तो आपके चेहरे पर खुद ब खुद स्माइल आ जाएगी, इसलिए अपने बेडरूम में परिवार के साथ बिताएं और बेस्ट मोमेंट्स की तस्वीरें जरूर लगाएं।
पेंटिंग लगाते समय ध्यान रखें
बेडरूम में खूबसूरत पेंटिंग्स जरूर लगानी चाहिए, यह भी आपके रूम को खूबसूरत बनाते हैं, लेकिन बेडरूम में वास्तु के विशेषज्ञों का मानना है कि बेडरूम में हिंसक तस्वीरें नहीं लगाई जानी चाहिए, डूबते सूरज की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि सुबह-सुबह आंख खोलते हुए, उगते हुए सूरज को देखना पॉजिटिविटी बढ़ाता है, इसलिए बेडरूम में पेंटिंग्स सजाते हुए ध्यान दें कि यह सुकून देने वाला हो।
दीवारों का रंग, पर्दे, बेडशीट, डेकोरेशन
बेडरूम में हमेशा दीवारों को रंगने के लिए भड़कीले नहीं, बल्कि हल्के रंगों का इस्तेमाल करें, जैसे सफ़ेद, हल्का पिंक और ऐसे कई कलर्स हों तो अच्छा रहेगा, दीवारों पर जरूरत से ज्यादा चीजें डेकोरेट न करें, वह रूम को कल्टर ज्यादा दिखायेगा, बेडरूम में आपके तकिये और गद्दे, आरामदायक हों, फैंसी नहीं। पर्दों में भी भड़कीले रंग न इस्तेमाल करें।