कई बार हमें ऐसा लगता है कि हम घर में सिर्फ फर्नीचर सजा लें, तो हमारा काम हो जायेगा, लेकिन घर को सजाने के लिए हमें कई बार कुछ खास डेकोरेटिव आयटम्स का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। आइए जानें वैसी सजावटी चीजें कौन-कौन सी हो सकती हैं।
शो पीस
पहले जमाने के लोगों को आपने देखा होगा, लोगों के लिविंग रूप में कुछ हो न हो, एक शो केस जरूर बने होते थे, फिर चाहे वह छोटे हों या बाद, उनमें शीशे भी लगे रहते थे। दरअसल, इन पर अपनी पसंद की शो पीस रखना, आपके कमरे की रौनक को दोगुना कर दिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे उस जगह को पार्टिशन वाले रैक ने ले लिया है, लेकिन शो पीस खूबसूरती से अभी भी सजाये जाते हैं और घर की रौनक बढ़ाने में यह बेहद अच्छे लगते हैं। किसी जानवर के या किसी आकृति या बच्चे के न कोई झूले जैसी चीजों को घरों में सजाना बेहद सुंदर और घर को अच्छा लुक देता है। इसलिए शो पीस को तो सजावटी आयटम्स के रूप में जरूर खरीदना चाहिए, आप किसी भी शहर में हों, वहां से आप वहां की कोई सोविनियर चीज लाकर सजा सकती हैं। आजकल ऑनलाइन में ढेर सारे आयटम्स उपलब्ध हैं मार्केट में, जिन्हें देख कर और पसंद करके आप खरीद सकती हैं और घरों में सजा सकती हैं।
प्लांट्स
घर में सजावटी आयटम्स की बात करें, तो प्लांट्स यानी पौधे काफी अच्छे होते हैं, जिन्हें सजा कर रखना अच्छा लगता है। आप गमलों में भी इन्हें इंडोर प्लांट्स के रूप में सजा सकती हैं और अपने गार्डन में भी और छोटे-छोटे मिनिएचर्स भी सजावटी आयटम्स के रूप में काफी अच्छे होते हैं, जिन्हें आप अपने इनडोर प्लांट्स के गमले में अगर रख दें, तो लुक बहुत अच्छा आएगा। घर के सजावटी सामान की बात की जाये तो प्लांट्स से अच्छे आयटम और कुछ नहीं होते हैं।
वॉल प्लेट्स
वॉल प्लेट्स भी डेकोरेटिव आयटम्स के रूप में काफी अच्छे लगते हैं, जिन्हें कई तरीकों से सजाया जा सकता है, ये पांच के सेट्स में काफी अच्छे लगते हैं। इन दिनों कई तरह की पेंटिंग सजी होती है और फिर इसे सजाया जाता है। वॉल प्लेट्स की यह भी खूबी होती है कि यह बहुत महंगे नहीं होते हैं। इन्हें आप अपने बजट में आसानी से ले सकती हैं। वॉल प्लेट्स की यह भी खासियत है सुंदर और टिकाऊ होते हैं और लिविंग रूम को काफी अच्छा लुक दे देते हैं।
वॉल हैंगिंग
वॉल हैंगिंग की खूबसूरती भी देखते बनती है, आप इन्हें भी अपने बेडरूम से लेकर डायनिंग स्पेस तक में सजा सकती हैं, साथ ही वॉल हैंगिंग की यह खूबी होती है कि इन्हें आप किसी भी मार्केट से ले सकती हैं, यह काफी कम पैसों में किफायती रूप से मिल जाती है। वॉल हैंगिंग्स आजकल कई डिजाइन में उपलब्ध होते हैं और सुंदर से सजाये जाते हैं। कम से लेकर ऊपरी बजट तक में वॉल हैंगिंग लिए जा सकते हैं।
लैम्प्स
बात अगर लैम्प्स की की जाये, तो लैम्प्स हर रूप में, अलग-अलग स्टाइल के लुक में और कई तरीकों से सजाये जा सकते हैं, इसके कई लैम्प शेड्स भी मिलते हैं और शानदार तरीके से लाइट्स के साथ इन्हें सजाया जा सकता है, यह भी कई साइज में मिलते हैं, विंटेज स्टाइल के लैम्प्स तो सबसे ज्यादा ही कमाल लगते हैं, वैसे बेंत के शेड्स भी काफी अच्छे लगते हैं, आप चाहें तो लैम्प्स भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं और घर को एक सुंदर लुक दे सकती हैं।
पेंटिंग्स
पेंटिंग्स की बात करें, तो घरों के वॉल पर पेंटिंग्स को काफी अच्छे से सजाया जा सकता है। पेंटिंग्स भी किसी के द्वारा बनाई गई कई लोग गिफ्ट करते हैं तो आप खुद भी पेंटिंग्स खरीद सकती हैं और इनका इस्तेमाल कर सकती हैं घर को सजाने में। कई आर्टिस्ट का तो मुख्य का पेंटिंग्स बनाना ही होता है घरों के लिए और यह घरों को सजाने में काफी अच्छे से लुक देते हैं। इसलिए घर के सजावटी आयटम्स के लिए पेंटिंग्स काफी अच्छे लगते हैं और आपको इन्हें सजाने के विकल्प के रूप में जरूर देखना चाहिए।
विंटेज चीजें
घरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने की बात करें, तो विंटेज चीजों का इस्तेमाल काफी अच्छा होता है। विंटेज चीजों में कार, साइकिल या फिर ऐसी कई चीजें घड़ी से लेकर पेन या कोई शो पीस भी घरों की खूबसूरती में पूरी तरह से बढ़ावा देते हैं। विंटेज चीजें हमेशा अच्छी लगती हैं, हालांकि थोड़ी महंगी होती है। लेकिन दिखने में काफी अच्छी लगती है, तो बेहद जरूरी है कि विंटेज चीजें भी घर में जरूर सजाई जाएं।
डिफ्यूजर
डिफ्यूजर भी उन चीजों में से एक होती है, जो घर में काफी अधिक खुशबू फैलाती है और नेगेटिविटी को घर से गायब कर देती है, तो आप भी इसे डेकोरेटिव आयटम्स के रूप में जरूर खरीद सकती हैं और घर की रौनक में चार चांद लगा सकती हैं।
कैंडल स्टैंड्स
आजकल मार्केट में काफी स्टाइलिश तरीके के कैंडल्स स्टैंड्स भी मिलते हैं, इन्हें घरों की शोभा बढ़ाने के लिए सजाया जाता है और कैंडल्स की खूबी होती है कि कैंडल्स स्टैंड्स भी घर में रौनक लाते हैं और काफी अच्छा बना देते हैं, इसलिए कैंडल्स स्टैंड्स भी तरह-तरह से घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी अच्छे होते हैं।
फ्लॉवर बेस
घरों में अगर फूलों को सजाया जाए, तो घर में हमेशा ही सकारात्मकता आती है, वहीं फूलों की बात करें, तो फ्लॉवर बेस वाले लुक काफी अच्छे लगते हैं, तो घरों की शोभा बढ़ाने के लिए आपको इन्हीं फ्लॉवर बेस की जरूरत होती है। तो घरों में फ्लावर वाले पॉट भी हर स्टाइल में लें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। पीतल, शीशे और लगभग हर लुक के फ्लॉवर बेस अच्छे लगते हैं। तो जरूर एक बार फ्लॉवर बेस वाले लुक से घर को खूबसूरत बनाया जाये।
नैपकिन होल्डर
नैपकिन होल्डर भी आजकल कई सारे लुक में उपलब्ध हैं और रेगुलर रूप से नैपकिन होल्डर को सजाना अच्छा नहीं लगता है, तो कोशिश करें कि तरह-तरह के जो डेकोरेटिव स्टाइल के नैपकिन होल्डर मिलते हैं, उन नैपकिन होल्डर से ही डेकोरेटिव स्टाइल में सजा दिया जाये, यह भी आपकी डाइनिंग टेबल को बेस्ट लुक देंगे।
कब्बी कैबिनेट
कब्बी कैबिनेट्स की खूबी यह होती है कि कैबिनेट्स वाले ये रैक्स भी घरों में सुंदर लुक देंगे, जब आप इन पर डेकोरेटिव आयटम्स को सजा देंगी, तो घरों में एक्स्ट्रा टच देने के लिए भी कब्बी कैबिनेट्स अच्छे रहेंगे।
होम फाउंटेन
अगर होम फाउंटेन की बात करें, तो छोटे-छोटे होम फाउंटेन काफी अच्छे लगते हैं। ये आपको कई सारे लुक्स में मिलेंगे, बुद्ध वाले लुक में होम फाउंटेन काफी अच्छे लगते हैं, जिन्हें जरूर खरीदा जा सकता है और घरों के एंट्रेस पर इन्हें सजाना घर को सबसे अधिक अच्छा लुक देगा। तो होम फाउंटेन भी एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
कलर्ड ग्लासेज
कलर्ड वाले जो ग्लासेस होते हैं, उन्हें भी आजकल रॉयल लुक देने के लिए कमरे में सजाया जा रहा है। इन्हें डायनिंग टेबल्स पर या साइड वाले टेबल्स पर सजाना भी आपको अच्छा लगेगा, सो कोशिश करें कि इस तरह के ग्लासेज आप जरूर अपने घर में लें और घरों को सुंदर बनने में कोई कमी न छोड़ें, आप इन्हें कैंडल्स सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं, तो अगली बार खरीदारी करते हुए कलर्ड ग्लासेज लेना न भूलें।