ऐसा कई बार होता है कि हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है, लेकिन अखबार से आप घर की कई चीजें DIY करके बना सकती हैं और अखबारों को रीसायकल कर सकती हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
अखबार से बनाएं फूल बच्चों के लिए
बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट की चीजें बनाने के लिए हमेशा हमें विकल्पों की तलाश रहती ही है। ऐसे में अगर अखबार से बच्चों के लिए फूल बनाये जाएं, तो यह दिखने में काफी खूबसूरत नजर आते हैं और उन्हें घर में डेकोरेशन के लिए भी अच्छे से इस्तेमाल किये जा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि क्रिएटिव तरीके से बच्चों के लिए फूल बना लें और उन्हें अपने घर में अच्छे से सजा लें।
लेटर वॉल डेकोर
इस DIY को बनाने के लिए आपको कुछ अखबारों की जरूरत होगी, जिससे आप बड़े ही प्यारे लेटर वॉल डेकोर बना सकेंगी, इसके लिए आपको अखबार के साथ-साथ किसी स्थानीय शिल्प स्टोर से एक अखबार लेना है और फिर इस अखबार को काले रंग और डेकोपेज माध्यम से सुंदर स्टाइल में बदल लें। इसमें आप लेटर को कुछ दिलचस्प तरीके से बना सकती हैं, जिन्हें आप खूबसूरत तरीके से घर की किसी भी दीवारों पर सजा सकती हैं, आपके लिए यह दिलचस्प विकल्प होंगे।
नेमप्लेट
आप अपनी क्रिएटिविटी पूरी तरह से नेमप्लेट पर भी दर्शा करती हैं। आपके लिए यह काफी दिलचस्प तरीका होगा कि आपकी क्रिएटिविटी को नया रूप दिया जाए, आपको बस कुछ अखबार लेने हैं और फिर उन्हें DIY करके यानी कि एक खूबसूरत फ्रेम बना कर उनमें कुछ पेंटिंग करके आप बेहद खूबसूरत नेम प्लेट बना सकती हैं और उन्हें अपने घर के एंट्रेंस पर दरवाजों पर लगा दें, यह बेहद सुंदर नजर आएंगे।
डेकोरेटिव कटोरा
डेकोरेटिव कटोरा या बाउल बहुत अच्छे लगते हैं, इन्हें घर में सजाया जाए, तो अनोखा रूप दे देता है। आपको इसके लिए थोड़ी सी मेहनत तो करनी होगी, ध्यान रखें कि आपको सबसे पहले अखबार को भिगोने के लिए रख देना है। फिर जब 2 दिन भीग जाए, तो उसमें से अच्छे से पानी से निकाल लेना है और अब इसमें अच्छे से कोई भी गम या गोंद मिला लें और फिर उसे अच्छे से बाउल का आकार दे दें। अब इसके बाद इसे ऊपर से सजाने के लिए अखबार के टुकड़ों को लंबाई में काट लेना है और इसे अच्छे से सजा देना है। इसमें फिर अपनी पसंद के सारे रंगों का इस्तेमाल करें। आपका एक खूबसूरत सा बाउल तैयार हो चुका है। इसे अपने लिविंग रूम में अच्छे से सजा लें, यह बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
एनवेलप यानी लिफाफे
अखबार से बने लिफाफे भी काफी खूबसूरत दिखते हैं, उन्हें चारों तरफ से चकोर काट लेना है और फिर उसमें अंदर से मोटे पेपर लगा लेना है। आपको लिफाफे को खूबसूरत बनाने के लिए तीन किनारों को मोड़कर नीचे का हिस्सा तैयार कर लें और ऊपर का हिस्सा यूं ही छोड़ देना है। आपका लिफाफा तैयार हो जायेगा।
पेन स्टैंड
पेन स्टैंड बनाने के लिए आपको कोई टीन या खाली डिब्बा लेना है और फिर उसमें अखबार के लंबे-लम्बे स्ट्राइप लेने हैं और फिर उन्हें टीन पर अच्छे से उसे लगा लेना है और फिर उस स्टैंड को पेन स्टैंड को इस्तेमाल कर लेना है। यह एक शानदार विकल्प है कि आप किस तरह से अखबार का सही इस्तेमाल कर पाएं।
कॉस्टर
कॉस्टर बनाना अखबार से एक अच्छा तरीका होता है, गर्म चाय की प्याली रखने के लिए आपको ये कॉस्टर का इस्तेमाल करना है, उस पर आप अच्छे से चाय की कप रख सकती हैं। इसके लिए आपको अखबार को लगातार मोड़ते हुए एक सर्किल बना लेना है।
गिफ्ट रैपिंग बॉक्स
कई बार आप अच्छा सा गिफ्ट तो ले लेती हैं, लेकिन फिर आपके जेहन में आता है कि आखिर इसे किसे स्पेशल तरीके से रैप किया जाए, तो इसके लिए आपको गिफ्ट रैपिंग के कुछ तरीके चुन लेने चाहिए। इसके लिए आपको अखबार चुनना चाहिए और इससे गिफ्ट रैपिंग करें, सबसे खास बात यह है कि यह एक सस्टेनेबल तरीका है, जिसे आपको जरूर सजा लेना चाहिए। इसे करने में आपको अधिक तकलीफ भी नहीं होगी, इसलिए कोशिश करें कि आप ऐसे ही तरीके अपनाएं और अपने गिफ्ट्स को और खूबसूरत लुक दे दें। अखबार से गिफ्ट रैप करने के लिए आपको एक पुराने कार्डबोर्ड का बॉक्स लेना है और फिर अपने गिफ्ट को को किसी अखबार से अच्छे से लपेट लें और फिर उस पर अपनी मनपसंद रंगों वाली ड्राइंग चिपका दें। फिर रंग-बिरंगे रिबन लगा दें, वे बेहद सुंदर दिखेंगे।
फोटो फ्रेम बना लें
अखबारों से फोटो फ्रेम बनाने का तरीका भी कमाल लगेगा, जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। फोटो फ्रेम बनाने के लिए आपको अखबारों को खूबसूरत तरीके से काट कर, उनके ढेर सारे स्टिक्स बना कर फिर अपने फोटो फ्रेम के चारों ओर लगाने की कोशिश करनी चाहिए, इससे आपके फ्रेम का लुक बेहद सुंदर और अद्भुत नजर आएगा, जिसे आपको हमेशा ही बनाने के बारे में सोचना चाहिए। इसमें आप अपनी पसंदीदा तस्वीर सजा सकती हैं। इसमें आपको कार्डबोड की भी जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको फ्रेम के दूसरी तरफ से सजाना होगा, ताकि लुक बेहतर नजर आ सके। इसलिए इन बातों का अच्छे से ख्याल रखें।