बालकनी घर का वो हिस्सा होता है, जहां हमें सबसे ज्यादा सुकून मिलता है। जरा सोचिए अगर इस सुकून में फूलों की महक के साथ हरियाली भी मिल जाए तो। आइए जानते हैं अपने छोटे से बालकनी को गार्डन का लुक देकर, आप अपने सुकून को कैसे दुगुना कर सकती हैं।
वर्टिकल गार्डन के साथ ग्रीन वॉल
अपनी व्यस्त जिंदगी में हम सभी एक ऐसा कोना ढूंढते हैं, जो चाय/कॉफी की चुस्कियों के साथ दिन शुरू होने की ऊर्जा के साथ, दिन खत्म होने का सुकून भी दे। ऐसे में बालकनी से बेहतर और कौन सी जगह होगी जो आपको ये सुकून दे। कई बार तो बालकनी के आरामदायक कोने में बैठकर एक पूरा दिन बिताना भी उबाऊ नहीं लगता। और यदि उसमें छोटे से गार्डन के साथ आपकी पसंदीदा चीजें हों तो आपकी खुशी दुगुनी हो जाती है। अगर आप भी अपनी छोटी सी बालकनी को गार्डन लुक देना चाहती हैं, तो आपको वर्टिकल गार्डन के बारे में सोचना चाहिए। विशेष रूप से अगर आपकी बालकनी छोटी है तो वर्टिकल गार्डन के साथ ग्रीन वॉल सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ये दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ मन को शांत वातावरण का एहसास भी दिलाता है।
दीवार पर लटकते हैंगिंग गमले और कुशन
आप चाहें तो रेलिंग पर फूलों वाले गमलों के साथ भी अपनी छोटी सी बालकनी को एक छोटा सा गार्डन का लुक दे सकती हैं। कुछ बढ़िया प्लांटर्स के साथ आप अपनी बालकनी गार्डन को खिलने का मौका दें। इससे आपको भीड़-भाड़ से दूर स्वर्ग वाली फीलिंग का एहसास हो न हो खुशी जरूर होगी। और कहीं फूलों वाले इस छोटे से गार्डन में कुछ फोल्डेबल फर्नीचर्स हों तो हमें यकीन है आपकी चाय / कॉफी की चुस्कियों के स्वाद में इजाफा भी हो जाएगा। इसके साथ ही आपके बालकनी में यह छोटा सा गार्डन आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालेगा। इसके अलावा आप चाहें तो प्लांटर्स के साथ, हैंगिंग गमलों के जरिए भी अपनी बालकनी में रंग भर सकती हैं। दीवार पर लटकते रंग-बिरंगी गमलों में लगे पौधों के साथ एक छोटा सा कुशन जोड़कर आप बालकनी की खूबसूरती में न सिर्फ चार चांद लगा सकती हैं, बल्कि अपने लिए कम बजट में एक खुशनुमा माहौल भी बना सकती हैं।
आर्टिफिशियल टर्फ से पाएं घास पर चलने का आनंद
पौधों के साथ छोटी सी बालकनी का मेकओवर एक ऐसी प्रक्रिया है, जो कभी फेल नहीं होता। कम बजट में अपनी बालकनी को रंगों से भरने के अलावा आप उन्हें चमकीली और रंग-बिरंगी चीजों से भी आकर्षक बना सकती हैं, जैसे कुछ फोल्डेबल फर्नीचर्स के साथ चमकीले कालीन और कुशन। अगर आप चमक-धमक की बजाय हरियाली की शौकीन हैं, और घर बैठे घास पर चलने का मजा लेना चाहती हैं, तो अपनी छोटी सी बालकनी में आर्टिफिशियल टर्फ बिछाकर ले सकती हैं। और यदि आर्टिफिशियल टर्फ के साथ लकड़ी की टाइल वाली दीवार हो तो समझिए पूरी पृकृति को आपने अपनी छोटी सी बालकनी में कैद कर लिया है। इस खूबसूरत और जीवंत लुक के साथ आप अपनी छोटी सी बालकनी को खुशनुमा कोने में बदल सकती हैं।
फूलों के साथ सब्जियां भी उगाएं
यदि आप फार्मिंग की शौकीन हैं और अपनी छोटी सी बालकनी में सब्जी उगाना चाहती हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है। इस तरह आप अपनी छोटी सी बालकनी को हरियाली लुक देने के साथ, पैसे भी बचा सकती हैं। वर्टिकल स्पेस में गमलों को रखकर आप अपनी मनचाही सब्जी उगा सकती हैं। उसके साथ ही दीवार पर एक छोटा सा कैबिनेट बनवाकर आप उसमें बागवानी से जुड़ी जरूरी चीजें भी रख सकती हैं, जिससे समय पड़ने पर उन्हें ढूंढने के लिए आपको मिट्टी लगे पैरों से घर के अंदर न जाना पड़े। कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो बेलों के साथ फलती हैं। ऐसी सब्जियों की बेलों को आप अपनी बालकनी की खिड़कियों या दीवारों पर जगह दे सकती हैं, जो खूबसूरती के साथ सहजता से फलेंगी-फूलेंगी भी। यकीन मानिए अपने हाथों से उगाई गई ताजी-ताजी सब्जियां जब आप अपने साथ, अपनों को भी खिलाएंगी तो न चाहते हुए भी उनके मुंह से निकल ही पड़ेगा ‘वाह’।
छोटे से गार्डन में हो रीडिंग कॉर्नर और चाय
अपनी बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप गार्डन के साथ चाहें तो एक छोटा सा कॉफी टेबल भी जोड़ सकती हैं, जो आपको न सिर्फ आपका आरामदायक स्पेस देगा, बल्कि आपकी बालकनी को सजाएगा भी। सुबह-शाम चाय / कॉफी की चुस्कियों के साथ आप चाहें तो इसमें एक छोटा सा बुकशेल्फ जोड़कर एक आरामदायक रीडिंग कॉर्नर भी बना सकती हैं। कम बजट में शांतिपूर्ण जगह बनाने का यह भी एक बेहतर विकल्प है। अपनी बालकनी की लंबाई-चौड़ाई के अनुरूप इन फर्नीचर्स में आप बालकनी बेंच का भी चुनाव कर सकती हैं। इस पर बैठने के साथ इसके अंदर स्टोरेज की व्यवस्था करके आप एक पंथ दो काज भी कर सकती हैं। वैसे बैठने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार कुर्सी-टेबल का ही चुनाव किया जाए। पफ या कुशन की मदद से आप चाहें तो बालकनी के फर्श को भी बैठने के लिए आरामदायक जगह बना सकती हैं। अगर आपकी बालकनी से खूबसूरत नजारा दिखता है, तो बालकनी की दीवार पर एक बड़ा सा दर्पण लगा लें, इससे बालकनी न सिर्फ बड़ी लगेगी, बल्कि दर्पण के जरिए प्रतिबिंबित दृश्य से बालकनी की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।
झूला बढ़ाए खूबसूरती के साथ आनंद भी
झूला, झूलना किसे नहीं पसंद? बच्चे हों या बड़े, मौका मिलते ही सभी एक पेंग के साथ आकाश की तरफ बढ़ जाना चाहते हैं। थकान मिटाने, आराम करने और अपने बचपन को याद करने का सबसे बढ़िया विकल्प है झूला। ऐसे में अपनी छोटी सी बालकनी में आप एक झूला लगाकर भी इसे आकर्षक लुक दे सकती हैं। आज-कल बाजारों में इतने प्रकार के झूले मिलते हैं कि आप खुद तय कर सकती हैं कि आपकी छोटी सी बालकनी के लिए किस तरह का झूला सही रहेगा। आम तौर पर झूले की तरह ही सोफे को भी लिविंग रूम की सजावट के लिए आदर्श माना जाता है, लेकिन आप चाहें तो अपनी छोटी सी बालकनी में एक छोटा सा सोफा रखकर उस पर आराम से बैठकर सामने का नजारा देख सकती हैं।
फेयरी लाइट्स और हैंगिग शेल्फ से बढ़ाएं दीवारों की खूबसूरती
बालकनी की रेलिंग और फर्श को आकर्षक बनाने के बाद नंबर आता है बालकनी की दीवारों की। कई बार बालकनी को आकर्षक बनाने में दीवारों को यूं ही उपेक्षित छोड़ दिया जाता है, लेकिन आप चाहें तो स्टाइलिश हैंगिग शेल्फ के साथ दीवारों की खूबसूरती भी बढ़ा सकती हैं। इस हैंगिंग शेल्फ में सजावट की चीजें या छोटे पौधे रख सकती हैं। यदि आप अपनी बालकनी में होम वर्कस्टेशन बनाना चाहती हैं, तो किताबों और स्टेशनरी के लिए दीवार पर एक शेल्फ भी बना सकती हैं। बालकनी की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फेयरी लाइट्स भी एक अच्छा विकल्प है। इन फेयरी लाइट्स को दीवारों के साथ रेलिंग के चारों तरफ लूप करके या इन्हें पर्दे की तरह लटकाकर आप अपने गार्डन को ग्लैमरस वाइब भी दे सकती हैं। इन सबके अलावा बालकनी के मेकओवर के लिए आप फ्लोरिंग के जरिए भी उसे एक नया लुक दे सकती हैं। नई फ्लोरिंग के साथ आप चाहें तो अपनी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कांच की रेलिंग भी लगवा सकती हैं। फ्लोर लैंप और पेंडेंट लाइट से रेलिंग को आकर्षक बनाकर शाम को आराम करने के साथ-साथ आप अपने बालकनी में बैठकर सामने फैली खूबसूरती का नजारा भी कर सकती हैं।