इन दिनों, सोशल मीडिया के कारण अच्छी बात यह भी हुई है कि लोग जागरूक हो रहे हैं, ऐसे में अपने घर को लेकर भी ज्यादातर लोगों की कोशिश ही रही है कि वे घर को खूबसूरत बनाएं, लेकिन बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हुए, ऐसे में मैक्रम आर्ट वर्क, जो कि एक हैंड मेड कला है, इन दिनों काफी डिमांड में है, क्योंकि इस आर्ट से बनी चीजों से घर के कई हिस्से और कोनों को खूबसूरती से डेकोरेट किया जा सकता है, आइए जानें इस सस्टेनेबल आर्ट वर्क के बारे में और साथ ही इससे बनी 5 ऐसी खूबसूरत चीजें, जो आपके घर को एकदम अलहदा लुक दे देगी।
क्या है मैक्रम
मैक्रम एक तरह का कपड़ा होता है, जिसे बुनाई करके, लगातार गांठ बनाये जाते हैं, लेकिन उनमें एक खूबसूरती नजर आती है। माना जाता है कि इसकी शुरुआत अरब बुनकरों ने किया था। धीरे-धीरे 70 के दशक में यह अधिक लोकप्रिय हुआ। फिर इसके कई सारे अंदाज में इसके डेकोर आयटम बनाये गए और इन दिनों खूब फेमस हैं।
वॉल हैंगिंग
डेकोर आयटम के रूप में सबसे ज्यादा मैक्रम के वॉल हैंगिंग फेमस हैं। इनडोर प्लांट्स रखने के लिए सबसे ज्यादा ऐसी वॉल हैंगिंग फेमस हैं। यह वुडेन के साथ नजर आते हैं या फिर सिर्फ धागों वाले वॉल हैंगिंग आपके रूम की शोभा बढ़ाते हैं।
मैक्रम के झूले और लैम्प्स
मैक्रम के झूले भी घर के साज-श्रृंगार को खास बना देते हैं। ये झूले केवल गार्डन में ही नहीं, स्पेसियस लिविंग रूम में भी काफी खूबसूरत दिखते हैं और कमाल होते हैं। इन दिनों लाइटिंग के लिए भी कवर्स के रूप में इस आर्ट फॉर्म को खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी वह यह है कि एक तो ये दिखते खूबसूरत हैं और सस्ते भी रहते हैं। थोड़ा विंटेज टच भी देते हैं। बोहमियन लुक में तो काफी इस आर्ट फॉर्म का इस्तेमाल होता है।
टेबल रनर और कुशन कवर
डाइनिंग टेबल या फिर सेंटर टेबल के लिए ये रनर्स शानदार होते हैं, मैक्रम के बने रनर,आपकी डाइनिंग स्पेस की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे, साथ ही इसके टशल कोस्टर भी काफी सुंदर दिखते हैं, तो इसके कुशन कवर्स भी इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं और काफी पसंद किये जा रहे हैं।
प्लांट हैंगर
इन दिनों मैक्रम के प्लांट हैंगर भी काफी पसंद किये जा रहे हैं, छोटे-छोटे प्लांट्स के लिए कई डिजाइन में इसके हैंगर बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी डिमांड लगातार बढ़ ही रही है। प्लांट हैंगर्स के अलावा प्लांटर्स के कवर के लिए भी डेकोरेटिव आयटम में कई डिजाइन में इसके कवर मौजूद हैं बाजार में, जो बेहद पसंद किये जाते हैं।
मैक्रम कर्टेन पूल बैक
आपके पर्दों की भी खूबसूरती को आप चाहें, तो और अधिक बढ़ा सकती हैं, उसके लिए आपको मैक्रम के कर्टेन पूल बैक का इस्तेमाल करना है, यह भी आपके घर के हर कमरे की खूबसूरती बढ़ा देगी और लोग आपके घर की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकेंगे।