सेंटर टेबल आपके कमरे और हॉल की शोभा बढ़ा देता है, इसकी सबसे खास वजह यह है कि सेंटर टेबल आपके कमर का केंद्रीय आकर्षण रहता है, क्योंकि सेंटर टेबल ऐसी टेबल होती है, जिसे आप अपने कमरे के केंद्र में रखती हैं। यह एक केंद्र बिंदू के रूप में कार्य करता है, जो आपके कमरे को शोभनीय बताता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सोच-विचार कर इस बात का फैसला करें कि हमें अपने घर के लिए किस तरह का सेंटर टेबल चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
सेंटर टेबल एक, लेकिन कार्य अनेक
आपके लिविंग रूम या फिर ड्राइंग रूम में सेंटर टेबल कई बार कॉफी और नाश्ता टेबल के तौर पर कार्य करती हैं। ऐसे में सेंटर टेबल के ऊपर जगह होना जरूरी है। आपको इस तरह का टेबल चुनने के लिए सबसे यह देखना होगा कि आपके पास लिविंग रूम में कितनी स्पेस बची हुई है। कई बार आपके सेंटर टेबल के आस-पास बैठने के लिए भी कई सारी जगहें होती हैं। ऐसे में गोल आकार के सेंटर टेबल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि एक बड़े से लिविंग रूम में आप एक-दूसरे के बगल में दो छोटे कॉफी टेबल का एक साथ प्रयोग कर सकती हैं।
लकड़ी का खूबसूरत सेंटर टेबल
बीते कुछ सालों से लकड़ी के मटेरियल का इस्तेमाल कर सेंटर टेबल बनाया जा रहा है। साथ ही इस तरह का सेंटर टेबल लोगों की पसंद भी रहा है। ऐसे में लकड़ी का सेंटर टेबल आपके पूरे घर को खूबसूरत और आकर्षित लुक देता है। लकड़ी का मटेरियल होने के बाद भी इस तरह का सेंटर टेबल आपके लिविंग रूम के रंग और डेकोरेशन के आधार पर आपको बनवा कर मिल जाता है। साथ ही लिविंग रूम को मॉडर्न और शानदार लुक भी देता है। आप लकड़ी के सेंटर टेबल का चयन अपने बजट और घर में मौजूद जगह के हिसाब से बनवा भी सकती हैं। इस तरह के लकड़ी के सेंटर टेबल में कई तरह के शेल्फ भी होते हैं, जहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान रख सकती हैं। कई बार यह शेल्फ ओपन रहते हैं, कई बार आप इसे बंद भी करवा सकती हैं।
ग्लास डिजाइन सेंटर टेबल
मोटे और मजबूत कांच के साथ इस तरह के सेंटर टेबल की मांग बाजार में काफी अधिक है। इसी हाई सोसायटी में इस तरह के ग्लास( शीशा) डिजाइन सेंटर टेबल को काफी पसंद किया जाता है। यह कई तरह के यूनिक डिजाइन और स्टाइल में आता है। यह आपके लिविंग रूम को यूनिक और क्लासी लुक भी देता है। छोटे से लेकर बड़े और लंबे से लेकर बड़े आकार में सेंटर टेबल मौजूद हैं। दिलचस्प यह है कि ग्लास डिजाइन के सेंटर टेबल पर केवल कुछ सामान रखने से भी यह आपके किचन की शोभा बढ़ा देता है।
स्टूल के साथ सेंटर टेबल
कई सारे ऐसे सेंटर टेबल मौजूद हैं, जहां पर आपको स्टूल की भी सुविधा मिलती है। इस तरह के सेंटर टेबल की खूबी यह है कि स्टूल साथ में होने के बाद भी यह आपके लिविंग रूम की अधिक जगह नहीं लेता है, क्योंकि आप सेंटर टेबल के नीचे की जगह में आराम से इन सारे स्टूल को रख सकती है। इस सेंटर टेबल को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि आपके लिविंग रूम में कम जगह होने के साथ ही आप इस तरह का सेंटर स्टूल लेकर खुद के लिविंग रूम को आकर्षित और उपयोगी बना सकती हैं। इस तरह के सेंटर टेबल अधिकतर लकड़ी के मटेरियल से बने होते हैं। साथ ही इस तरह के सेंटर टेबल पर ऊपर की तरफ काफी जगह भी होती है।
डिजाइन युक्त सेंटर टेबल
कई सारे ऐसे सेंटल टेबल होते हैं, जहां पर सारा ध्यान केवल उसकी डिजाइन पर होता है। इस तरह के सेंटल टेबल पर सामान रखने के लिए जगह कम होती है, लेकिन दिखने में बाकी के सेंटर टेबल की तुलना में इस तरह के सेंटर टेबल काफी आकर्षित और महंगे होते हैं। इसका टेबलटॉप कांच से बना होता है, जो कि खूबसूरत डिजाइन के साथ बनाया जाता है।