इनडोर प्लांट्स की यह भी खूबी होती है कि यह शुद्ध हवा देते हैं और तनाव को भी कम करने में मदद करते हैं। घर की खूबसूरती को बढ़ाने में हमेशा सहायक होते हैं पौधे। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस तरह से पौधों सजा कर घर की रौनक को बढ़ा सकती हैं।
होया कार्नोसा ट्राइकलर
इसको वैक्स प्लांट भी बोलते हैं, यह मोमी पौधा सफेद और हरे और कभी-कभी गुलाबी पत्तियों के रूप में भी कभी-कभी नजर आता है, इसको अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है, उसे कभी-कभी ही पानी की जरूरत होती है।
ऑलिव ट्री
जैतून का पेड़ यानी ऑलिव ट्री वास्तव में एक बेहतरीन हाउसप्लांट है। इसे गर्म और धूप वाली जगह में भी आसानी से रखा जा सकता है और यह काफी नमी वाली जगहों पर भी होता है, आपको बस इसे मौसम के अनुसार अनुकूल बनाने के लिए इसकी छंटाई करती रहनी चाहिए, इससे आपके पौधे और अधिक दिनों तक जीवित रहेंगे।
जेजे प्लांट्स
यह एक ऐसा प्लांट्स हैं, जो आपसे इग्नोर होकर भी काफी सही तरीके से उगता रहता है। इसकी बहुत हद तक देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इस प्लांट्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसका ध्यान अधिक नहीं भी रखेंगी, तब भी यह बेहतर तरीके से उगती रहती है और घर की रौनक को बढ़ा देती है।
पोथोस
जहां तक पोथोज की बात करें, तो इसे डेविल्स आइवी या गोल्डन पोथोस के रूप में भी जाना जाता है, पौधों में जीवंत दिल के आकार की पत्तियां होती हैं जो हरे या मार्बल हरे और यह पीले रंग की हो सकती हैं। यह इंडोर प्लांट्स को खूबसूरत लुक देते हैं। साथ ही यह घर के ओजोन लेवल को भी अपने तरीके से कंट्रोल करके रखते हैं, जिसकी वजह से आपको श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है, साथ ही हवा से भी काफी गंदगी को दूर कर देते हैं। इसमें अलग तरफ से सूर्य की रौशनी की जरूरत पड़ती है, मतलब इन्हें बहुत ज्यादा अगर धूप न भी मिले, तो यह अपने तरीके से बढ़ते रहते हैं।
फर्न
यह प्लांट्स सबसे अच्छे फ्रेशनर हैं, जो रूम को पूरी तरह से फ्रेश रखते हैं, इन पौधों की सबसे खास बात यही होती है कि यह आसानी से बढ़ जाते हैं और घर के अंदर लटकती टोकरियों या पौधों के स्टैंड पर बेहद अच्छे अच्छे लगते हैं, इनकी खूबी है कि यह बढ़ते चले जाते हैं और इसकी वजह से इन्हें समय-समय पर काट-छांट जरूरी होती है, इसकी एक अच्छी खूबी यह भी है कि यह मिट्टी में नमी को बरक़रार रखती है और इसलिए यह बेहद खास होती है।
एलीफैंट्स ईयर प्लांट्स
यदि आपको अपने घर के पौधों के साथ समय बिताना पसंद है, तो क्रॉमर एलीफेंटस ईयर प्लांट्स काफी पसंद आएंगे, जी हां, यह 12 मासी पौधे होते हैं और ये ग्रुप प्लांट्स वाले होते हैं, इसकी खूबी यह है कि इसका आकार दिल के पत्तों की तरह होता है और इसे हर दिन पानी देने की जरूरत होती है, यह मिट्टी को नम रखने के लिए काफी अच्छा होता है और यह खासतौर से तेज रोशनी में रखा जाने वाला प्लांट्स होता है और यह ऐसे प्लांट्स होते हैं, जिन्हें अतिरिक्त जगह की जरूरत होती है। इसको कीड़ों मकौड़ों को भगाने में काफी मदद मिलती है। यह दिखने में भी काफी आकर्षक लगते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसा प्लांट हैं, जो आपकी त्वचा और आपके बालों और आपके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखता है, ऐसे में सफाई उत्पादों और घर के अंदर की हवा में पाए जाने वाले टॉक्सिक चीजों को दूर करता है और इसलिए इसे रसोईघर में या लिविंग रूम में रखना सही होगा, इसकी खूबी यह भी है कि यह रूम को पूरी तरह से फ्रेश रख देता है, इसलिए एलोवेरा का पौधा लगाना बेहद जरूरी है, यह एक ऐसा पौधा है, जो हमेशा खूबसूरती बिखेरता है, इसे रसोईघर में लगाना जरूरी है, साथ ही अगर आप चाहें तो इसे लिविंग रूम में भी स्पेस दे सकती हैं, बेहद अच्छी लगेंगी।
पीस लिली
पीस लिली एक ऐसी चीज होती है, जो काफी खास होती है और पीस लिली का नाम स्पैथिफिलम एसपीपी है, पीस लीली की यह खूबी होती है कि यह आपके घर को खूबसूरती प्रदान करती है, यह हवा में अमोनिया, बेंजीन और फारमोलहाइड को हटाने में भी खास होती है, इसकी खूबी है कि इसको घर में रखने से घर में रौनक आती है, साथ ही यह घर में शांति का संदेश भी लाती है, इसलिए बेहतर होगा कि इसे घर में या लिविंग रूम में रखें, इससे घर में शांति आएगी और लोग खुश रहेंगे आपके घर में भी, इसलिए इन्हें जरूर लगाने की कोशिश करें। पीस लिली वर्षों तक जीवित रह सकती है और उसकी यही खासियत है कि वह किसी भी दूसरे पौधे को नुकसान पहुंचाए हुए भी खूबसूरती से अपनी जगह बना लेती है, इसे घर में लगाना ही चाहिए। लेकिन इन्हें बच्चों और पेट्स से दूर रखना ही सही होता है।
रबर प्लांट्स
रबर प्लांट्स या जिन्हें रबर के पेड़ या फ़िकस इलास्टिका के रूप में भी जाना जाता है, यह एक शानदार इनडोर हाउसप्लांट होता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आम तौर पर इनकी देखभाल करना आसान होता है और उन्हें केवल हर हफ्ते पानी देने की आवश्यकता होती है। यह बात शोध से साबित हो चुकी है कि रबर के पौधों में वायु-शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। लेकिन फिर भी इसे इनडोर में रखने से पहले सबसे पहले इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें किसी भी पालतू जानवर और छोटे बच्चों से दूर रखा जाए, क्योंकि अगर उन्होंने इसे गलती से निगल लिया तो, वे अत्यधिक जहरीले बन जाते हैं। इसलिए इन प्लांट्स को लगाते हुए इन बातों का भी ख्याल रखें।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट, एक ऐसा पौधा है, जो कम रौशनी में भी बेहतर तरीके से पनप जाता है, इसकी सबसे खास बात यह है कि यह रूम फ्रेशनर माना जाता है, क्योंकि यह हवा को शुद्ध करता है, रात में यह कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में तब्दील कर देता है, इसकी सबसे खास बात यही है कि यह सुंदर तो दिखती ही है, साथ ही यह तनाव से मुक्त करने में और नींद में सुधार करने में मदद करता है।
स्पाइडर प्लांट
रूम फ्रेशनर के रूप में ही स्पाइडर प्लांट माने जाते हैं और यह रूम को शुद्ध करने में भी काफी मदद कर देता है। इसकी खासियत यही होती है कि यह फॉरेमलहाइड और जाइलीन जैसे पॉल्यूटेंट्स को कम कर देता है, साथ ही यह पेट्स फ्रेंडली भी होता है, इन प्लांट्स से किसी भी पालतू जानवरों को चोट या नुकसान नहीं पहुंचती है, इसे घर में या तो पढ़ने वाली शेल्फ पर रखें या फिर किसी कॉर्नर में सजा कर रखें। इससे यह बेहद सुंदर नजर आते हैं।
घर में सजाने वाले पौधों से जुड़े सवाल और जवाब
पॉजिटिव एनर्जी वाले पौधे कौन-कौन से होते हैं ?
बोनसाई प्लांट्स और मनी प्लांट्स पॉजिटिव एनर्जी के लिए काफी अच्छे होते हैं, इसलिए इन्हें घर में जरूर लगाना चाहिए और यह सकारात्मकता फैलाने के लिए यह बेस्ट होती है।
कम जगह में आप कैसे बना सकते हैं गार्डन घर में ?
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अपने घर की छत का इस्तेमाल करना चाहिए, यहां आप हैंगिंग प्लांट्स बना सकते हैं, आप अपनी किचन में भी एक छोटा सा गार्डन बना सकती हैं।
पौधों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी होती है ?
पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छी मिट्टी दोमट मिट्टी को माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस मिट्टी में सब्जी, हर्ब्स, फल और फूल सभी पौधों की ग्रोथ अच्छे से होती है। दोमट मिट्टी में रेत की भी कुछ मात्रा पाई जाती है, जिसकी वजह से इसमें से पानी अच्छी तरह से निकल पाता है और साथ ही इसमें पौधे की जड़ों के लिए वायु प्रवाह भी अच्छे से होता रहता है।