अक्सर हमारे जेहन में यह बातें होती हैं कि अगर घर में कुछ नयापन लाना है, तो हमें खरीदारी ही करनी होगी, पैसे ही खर्च करने होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, आप कम पैसों में भी आसानी से घर को नया लुक दे सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
पुराने फर्नीचर को बनाएं नया-सा
अपने घर को नयापन देने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आपके पास जो फर्नीचर हैं, जो आपको लग रहा है कि वो पुराने हो गए हैं और आप उन्हें फेंकने की तैयारी कर रही हैं, तो सबसे आसान तरीका है कि अपने फर्नीचर को नयापन दें, उसे रंग दें या कोई नयी डिजाइन से सजा दें। पॉलिश करने की जगह कोई थीम तय कर लें और फिर उस अनुसार अपने फर्नीचर को भी नयापन दें, इससे आपका फर्नीचर नया दिखेगा और आपको खुद भी काफी पॉजिटिविटी नजर आएगी। आपके घर को खूबसूरत और नया बनाना इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है।
पर्दे को स्टाइल करें
पर्दे ऐसे होते हैं, जिन पर भी आप कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, आप चाहें तो, आपको इसके लिए कुछ नहीं करना है, बस पुराने पर्दों पर अगर कुछ पर्दे पुराने से हो रहे हैं, तो उन पर कुछ आर्ट और क्राफ्ट का अंदाज अपना सकती हैं, यह आपके पर्दे को खास बना देगा और काफी स्टाइलिंग रूप में सामने आएगा। तो आपको अपने घर को नयापन देने के लिए भी पर्दे को स्टाइल करना चाहिए।
एंट्रेंस डोर को सजाएं
एंट्रेंस डोर यानी कि आपका जो द्वार है, उसे खूबसूरत बनाना और ऐसा बनाना कि पॉजिटिव एनर्जी आये, इसके लिए आपको अपने दरवाजे को पुराने से नया बनाने की कोशिश करनी चाहिए और उसे खूबसूरत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसे खूबसूरत और चटक रंगों से रंगने के साथ, हैंगिंग वाले कई आयटम्स को सजाया जा सकता है, जो आपकी डेकोरेशन में चार चांद लगा देंगे और दरवाजे की पॉजिटिविटी को भी बरकरार रखेंगे।
दीवारों पर कुछ दिलचस्प वॉल पेपर
अगर आपका अपना घर है, तो उसे सजाने के लिए सबसे सही तरीका यही होगा कि दीवारों पर नए वॉल पेपर लगा लिए जाएं, सिर्फ वॉल पेपर लगाने से भी आपके दीवारों में कुछ दिलचस्प टच आएगा, जो कि आपको खुद को भी काफी अच्छा लगेगा। इन दिनों थ्री डी वॉल पेपर का भी ट्रेडिशन है, तो उसका भी इस्तेमाल आपको खूब करना चाहिए। इससे आपकी दीवारों को एक नया मेकओवर लगेगा।
संदूक को बनाएं सेंट्रल टेबल और साइड टेबल
घर में आप चाहें तो बहुत ही अच्छे तरीके से सेंट्रल टेबल के रूप में संदूक को स्टाइल कर सकती हैं। संदूक की यह खूबी होती है कि उन्हें आप अपने स्टाइल से बना सकती हैं, उन्हें अगर सेंट्रल टेबल का लुक देंगी, तो दो फायदे होंगे, घर को नया लुक मिलेगा, वो भी खर्च किये और साथ ही आप अपने घर के कुछ सामान भी उसमें रख सकेंगी। इसलिए संदूक भी एक शानदार तरीका है, आपके घर को बेस्ट बनाने के लिए।