दिवाली आते ही सबसे पहले जेहन में ख्याल यही आता है कि हमें कैसे घर को सजाना है, लेकिन कई बार हम दिवाली की खरीदारी में ये भूल जाते हैं कि हमें अपने बजट और पर्यावरण का भी ख्याल रखना है और हम जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर बैठते हैं, तो आपको इस परेशानी से दूर करने के लिए आइए जानें विस्तार से कि किस तरह सस्टेनेबल तरीके से कम बजट में भी डेकोर यानी घर की सजावट हो सकती है।
पुराने अखबारों की वॉल हैंगिंग
image credit : @pinterest
अख़बार तो एक ऐसी चीज है, जो लगभग हर किसी के घर में होती ही है। ऐसे में अख़बारों की वॉल हैंगिंग आसानी से सजाये जा सकते हैं। आप अखबार को अपने तरीके से रंगों को भरकर उसे तरह-तरह के रोल्स बना कर वॉल हैंगिंग का रूप दिया जा सकता है और इसके साथ ही आप इसमें कलरफुल लाइट्स को भी शामिल कर सकती हैं। इसमें कलरफुल ब्रेड्स भी लगाए जा सकते हैं और साथ ही डेकोरेटिव आयटम भी।
पुराने ग्रीटिंग कार्ड्स से तोरण
image credit : @pinterest
पुराने ग्रीटिंग कार्ड्स को बेहद खूबसूरती से सजाया जा सकता है। इन्हें कई रूपों में तोरण का लुक दिया जा सकता है। ग्रीटिंग कार्ड्स को तरह-तरह के आकार और शेप्स में काटा जा सकता है। इसके बाद इसमें डोरी लगा लें और डेकोरेटिव आयटम्स से इन्हें सजा लें। आपको ये बेहद प्यारे नजर आएंगे।
पुराने दुपट्टे और साड़ियों का इस्तेमाल
image credit : @pinterest
इसके लिए आपको बस आपके घर में पड़े रंग-बिरंगे दुपट्टे को लेना है और उन्हें लेसेज वगैरह लगा कर, फिर से नए जैसा बना कर, अपने घर की या पूजा की थाली में आसनी या कवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकते हैं। चुनरी प्रिंट्स वाले या गोल्डन सैटन वाले कपड़े भी काफी प्यारे लगेंगे। साड़ियों की बात करें तो पुरानी साड़ियों के कुशन्स या पिलो कवर भी बनाई जा सकती है और उसे बेहद सलीके से सजाया जा सकता है।
पुराने पड़े लैंप्स या बल्ब
image credit : @pinterest
पुराने लैम्प्स या बल्ब की भी ये खूबी होती है कि वे अगर सलीके से फिर से रिसाइकल किये जाएं, तो डेकोर के रूप में बेहद सुंदर नजर आते हैं। आपको ऐसे लैंप्स या बल्ब मिल जायेंगे के ढेर मिल गए होंगे, जो अब उपयोग नहीं हो रहे हैं, तो आप उन्हें लैम्प शेड्स में तब्दील कर सकती हैं, यह भी प्यारे लगते हैं।
पुरानी पड़ी सीडी
image credit : @pinterest
पुरानी पड़ी सीडी भी हमेशा फेंक दी जाती हैं, जबकि उन्हें फिर से इस्तेमाल करके आपको इन्हें दीये स्टैंड के रूप में, हैंगिंग्स, तोरण और पेंटिंग का भी लुक दिया जा सकता है और आपको ये बेहद प्यारे भी लगेंगे। तो अगली बार से इन्हें फेंकने की बजाय कुछ ऐसा ही करें और दिवाली को खास बनाएं।