आजकल हर घर के किचन हो या ड्राइंग रूम या फिर गैलरी में लगे पौधे होते ही हैं। ये सभी घर की रौनक और खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। ये पौधे घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ घर के वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। कई अलग-अलग तरह से पौधों हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अहम योगदान भी देते हैं। ये पौधे हमें फिट रखने के साथ-साथ खानों को भी स्वादिष्ट बना देते हैं। तो अब तो गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पौधों की देखभाल और भी जरूरी हो गयी है, क्योंकि गर्मी पौधों के लिए अलग-अलग परेशानियों को भी लेकर आती हैं। कई बार बहुत देखभाल करने के बाद भी पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं , तो कई बार पौधे सूख जाते हैं, जिसकी वजह कीड़ें बन जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कीड़ों को किस तरह से कुछ आदतों और किचन की कुछ सामग्री से पौधों से दूर रखा जा सकता है।
प्लांट को खरीदते हुए इन बातों का रखें ख्याल
कई बार जब हम पौधे खरीदते हैं, तो उस समय उसमें कीड़े लगे हैं या नहीं। इसका हम सही निरीक्षण नहीं कर पाते हैं और यह अनदेखी हमारे घर के गार्डेन के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। दरअसल कीड़े एक पौधे से घर में प्रवेश कर जाते हैं और दूसरे पौधों को भी नुकसान पहुंचाने लगते हैं। हमेशा पौधों को घर में लाने से पहले इसकी पीली पत्तियों और गिरे हुए पौधों के अलावा, धब्बेदार या खराब पत्तियों, पत्तियों के नीचे के हिस्से में काले और चिपचिपे पदार्थ की मौजूदगी पर ध्यान रखें। अगर ऐसा प्लांट में दिखें तो उस प्लांट को मत खरीदें।
अपने पौधों और बगीचे को साफ रखें
अपने पौधों में कीटों को आकर्षित करने और उनमें बीमारियां पैदा करने की एक वजह ये भी है कि अपने बगीचे या पौधों के गमलों को गंदा रखना । यदि आप चाहती हैं कि आपके पौधे कीटों और बीमारियों से मुक्त रहें, तो गमलों के आस-पास स्वच्छता को बनाए रखें। अपने इनडोर और आउटडोर गार्डन को जितना हो सके साफ-सुथरा रखें, ताकि कीटों के लिए कोई जगह न रहे।
चिड़ियों को गार्डेन से जोड़ें
अपने घर के बगीचे में पक्षियों का स्वागत करने वाला बनाएं, क्योंकि वे कीड़ों को खाते हैं।वे बीज और फलों को खाते और कुतरते हैं, लेकिन अपने हिस्से के कीड़ों को भी चट कर जाते हैं। अपने गार्डेन में बर्ड हाउस या पक्षियों को पानी और दाने की व्यस्था कर दें।
सुबह पौधों को दें पानी
पौधों को सुबह पानी की आदत होती है क्योंकि सुबह के समय उनकी पत्तियों पर ओस चिपकी रहती है। अपने बगीचे को सुबह सूरज उगने से पहले पानी देने की कोशिश करें। दिन में देर से अपने पौधों को पानी देने से जब वे धूप में होते हैं, तो उनमें फंगस की समस्या हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि दोपहर में उन पर पानी का छिड़काव न करें। जब आप पानी दें, तो कोशिश करें कि पानी को जड़ों की ओर रखें, पत्तियों की ओर नहीं।
अधिक पानी है हानिकारक
गर्मियों में हमें लगता है कि पौधों को पानी की बहुत जरूरत होती है, लेकिन पौधों को पानी देते हुए उनकी मात्रा का विशेष तौर पर ख्याल रखें। आपके पौधों की पत्तियों में पानी भरने से सड़न और फफूंद लग सकती है, जो कई कीटों को आकर्षित करती है, तो पानी देते हुए हमेशा यह बात ध्यान में रखें।
पौधों की पत्तियों को पानी से धोएं
पौधे को कीटों से बचाने के लिए पत्तियों को बीच-बीच में पानी से धोएं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्प्रे बोतल है, जो पत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना उन पर धीरे से पानी छिड़कती है। ऐसा सप्ताह में एक या दो बार करें। यदि आपको पत्तियों या तने पर कीड़े चिपके हुए दिखें, तो उन्हें तब तक धोएं, जब तक वे धुल न जाएं। आप माइलबग्स और एफिड्स जैसे कीड़ों को साफ करने के लिए टूथपिक्स या टूथब्रश का भी उपयोग कर सकते हैं,जो इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से पानी से नहीं धुल पाते हैं, इन्हें टूथपिक्स और टूथब्रश की मदद से साफ करना होता है।
डिटर्जेंट पानी है बेहतरीन विकल्प
पौधों को कीड़ों से दूर रखने के लिए डिटर्जेंट पानी भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसके लिए
एक स्प्रे बोतल में 1 चौथाई पानी डालें, और डिटर्जेंट के 4 चम्मच डालें। आपका घोल तैयार है। यह मिश्रण ना सिर्फ हाउस प्लांट के कीटों की देखभाल करेगा, बल्कि आपके पौधों पर रहने वाले कीड़ों को सफलतापूर्वक हटाने में भी मदद करेगा।
नीम की पत्तियों का पानी रामबाण
कीड़ों के लिए नीम रामबाण का काम करता है, पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम की ताजी पत्तियों को पानी में उबालकर नीम का रस तैयार कर लें और पूरे पौधे पर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़क दें। सभी पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम का रस तीन दिन में एक बार छिड़क सकती हैं।
बेकिंग सोडा भी है कारगर
बेकिंग सोडा फंगल रोगों और पत्तियों पर कुछ कीटों से निपटने में बहुत प्रभावी होता है। बेकिंग सोडा का उपयोग करके घरेलू कीटनाशक की अच्छी दवाई का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल लें। इन दोनों को एक लीटर पानी में मिला लें। अब इस घोल का छिड़काव करें।
दालचीनी पाउडर का उपयोग
दालचीनी सिर्फ एक गरम मसाला नहीं है, बल्कि यह अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों के लिए भी जानी जाती है। छोटे और युवा पौधों की सुरक्षा के लिए आप दालचीनी पाउडर का उपयोग कर सकती हैं। अगर आपको कीड़े दिखें, तो पौधों पर दालचीनी का पाउडर छिड़क दें। इसके प्रयोग से पौधों की मिट्टी भी कीट मुक्त होती है।
लाल मिर्च पाउडर है उपयोगी
लाल मिर्च पाउडर का उपयोग पौधों में कीटों के गंभीर संक्रमण के मामलों में किया जाता है। 2 बड़े चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 6-7 बूंदें लिक्विड डिटर्जेंट, इनके ऊपर चार लीटर पानी डालें। इस घोल को रात भर ऐसे ही रहने दें। फिर, घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे पौधे के प्रभावित क्षेत्रों पर छिड़कें। आप देखेंगे कि एक या दो दिन में कीड़े खत्म हो गए हैं।
लहसुन भी है फायदेमंद
आधा कप काटा या कुचला हुआ लहसुन लें। और एक लीटर पानी में मिला कर 1 से 2 घंटे तक रुकें। इस पानी को अच्छा कर एक स्प्रे बोतल में भर लें। यह एक बेहतरीन कीटनाशक के तौर पर काम करता है।
अंडे के छिलके में भी है दम
मिट्टी में नमी के कारण कभी-कभी गमलों या पौधों में छोटे आकार के घोंघे या रेंगने वाले कीड़े पैदा हो जाते हैं, जो पौधों को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं। अगर आपके बगीचे में भी ऐसे कीड़े मौजूद हैं, तो इसमें अंडे के छिलके का पाउडर मिला लें। इसके लिए अंडे के छिलकों को अच्छी तरह से साफ करके पाउडर तैयार कर लें और इसे मिट्टी में मिला दें। इससे बगीचे में रेंगने वाले कीड़े या घोंघे दूर रहते हैं।
नीलगिरी का तेल भी बढ़ाएगा सुरक्षा
नीलगिरी के तेल की महक काफी तेज होती है। इस तेल को आप पौधों पर छिड़क सकते हैं। ये मक्खी, मच्छर और कीड़ों को दूर करने में मदद करता है.
हल्दी भी है गुणकारी
अगर आपके पौधों में या मिट्टी में कीड़े हैं, तो हल्दी पाउडर को मिट्टी में मिलाने से यह कीटनाशक की तरह काम करता है और कीड़े मर जाते हैं। इसके लिए अगर आप 10 किलो मिट्टी ले रहे हैं, तो उसमें 20 ग्राम हल्दी मिला लें, फिर उस मिट्टी को सभी पौधों के साथ मिला दें। पौधों की पत्तियों और जड़ों पर हल्दी के पानी का छिड़काव भी कीटनाशक के रूप में काम करता है।
नमक भी है खास
पौधों को कीड़ों से दूर रखने में नमक भी फायदेमंद हैं। आप इसके लिए नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में चार चम्मच नमक मिलाएं। इसे पौधों पर छिड़कें। ये कीटनाशकों को दूर करने के लिए सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका है।