गर्मी के दिनों में हम किसी न किसी तरह से धूप कि लपेट से अपनी सुरक्षा कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर को भी गर्मी की मार से बचाने की आवश्यकता है। जी हां, आप एक नहीं, बल्कि कई तरह से अपने घर का गर्मी से बचाव कर सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप बाहर की गर्मी की तपिश से अपने घर की आंगन की सुरक्षा कर सकती हैं।
घर के पर्दे रखें बंद
जब भी मुमकिन हो, तो आपको अपने घर के पर्दे बंद रखने चाहिए। खासकर दोपहर के समय जब सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं। कई अध्ययनों में भी यह बात साफ पता चली है कि गर्मी से राहत मिलती हैं। माना गया है कि घर के दरवाजे और खिड़की के पर्दों के खास तौर पर 12 बजे से 4 बजे तक बंद रखने से धूप को सीधे तौर पर घर के अंदर आने की जगह नहीं मिलती है। इससे घर के अंदर गर्म धूप सीधे तौर पर नहीं पहुंच पाती है, इससे घर का माहौल अधिक गर्म नहीं रहता है।
पौधों को पानी देना
घर का एक प्रमुख भाग मौजूद पौधे होते हैं। जी हां, जिस तरह आपको गर्मी के मौसम में प्यास लगती है, ठीक इसी तरह घर में मौजूद पौधे भी गर्मी के मौसम में पानी की मांग करते हैं। अपने घर में मौजूद पौधों और घासों को सुबह और दोपहर में अवश्य पानी देना चाहिए। पौधों को पानी देने से उन्हें ठंडक मिलती है और पौधे अपनी ऊर्जा से घर के माहौल में मौजूद गर्मी में राहत देती हैं। आप अपने घर के दरवाजे को भी पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा करने से घर के दरवाजे के बाहर की धरती को गर्मी से ठंडक मिलती है और घर के अंदर को भी ठंडक मिलती है।
घर की लाइट का कम उपयोग
अक्सर गर्मी में घर की लाइट के कारण भी गर्मी बढ़ती हुई महसूस होती है। इसलिए कोशिश करें, जब भी आपको लाइट की जरूरत नहीं होती है, तब तक किसी भी तरह की लाइट का उपयोग न करें। अगर शाम के वक्त भी आपको लाइट की जरूरत नहीं होती, तो लाइट बंद करके रखें। हमेशा घर में नाइट बल्ब का उपयोग करें, कम पॉवर की लाइट आपको गर्मी में राहत देती है। घर की लाइट बंद होने से लाइट से पैदा होने वाली ऊर्जा गर्मी के माहौल में आपको लाइट से पैदा होने वाली गर्मी से दूर रखती है। इससे आपका घर भी ठंडा रहता है।
पंखे को करें साफ
गर्मी के मौसम में पंखा का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। कई बार पंखे का उपयोग इतना अधिक हो जाता है कि पंखा भी गर्म हवा देने लगता है। लगातार चलने से पंखे में मौजूद मोटर गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से पंखे में लगे पत्ते भी गर्मी हवा देने लगते हैं। इसलिए कुछ देर के लिए पंखा बंद करके घर के बाहर टहलने चले जाएं या फिर अपने घर के पंखों को सप्ताह में एक या दो बार जरूर ठंडे पानी के गीले कपड़े से पंखे को साफ करके उस पर मौजूद कचड़े को साफ कर दें। ऐसा करने से पंखे का मोटर ठंडा होता है और फिर आपको गर्म हवा नहीं मिलती
खाना बनाते वक्त खोलें खिड़की
गर्मी के मौसम में किचन में खाना बनाना, एक बड़ी आफत लगती है। कई बार किचन की गर्मी पूरे घर में फैल जाती है। इसलिए जरूरी है कि खाना बनाते वक्त किचन की खिड़की को पूरी तरह खोल दें। इससे खाना बनाते वक्त पैदा हुई गर्मी को बाहर जाने का रास्ता मिलता है और आपके किचन में अधिक गर्मी नहीं रहती है।