जब भी हमारे घर पर कोई भी मेहमान आते हैं, तब हमें ऐसा लगता है कि हमारा घर खूबसूरत दिखे, ऐसे में आइए आपको कुछ तरीके बता देते हैं कि किस तरह से हमें घर पर मेहमानों के आने पर डेकोरेशन के साथ-साथ घर के रख-रखाव का भी ध्यान रखना चाहिए।
गेस्टरूम की तैयारी
मेहमानों के आने पर जो सबसे महत्वपूर्ण काम होता है, वह होता है मेहमानों के सोने और नहाने का इंतजाम। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने वॉशरूम को बहुत अच्छे से साफ रखें। साथ ही कुछ और महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिनका आपको इंतजाम करना चाहिए, क्योंकि बेहद जरूरी है कि आप अतिरिक्त तौलिये का इंतजाम करके रखें। साथ ही सोने के लिए अतिरिक्त चादर और अतिरिक्त तौलिए, तकिए और कंबल रखने के लिए। अपने मेहमानों के लिए आरामदायक कंबल और तकियों को अतिथियों के लिए तैयार करें। साथ ही अगर ठंड है तो अतिरिक्त रजाई का भी इंतजाम आपको करना ही चाहिए। कई बार आपके पास तकियों का इंतजाम नहीं होता है, तो मेहमानों को इसमें दिक्कत होती है, तो इस बात का भी ध्यान रखें। इन छोटे-छोटे इंतजाम से ही आपके मेहमान खुश होंगे। गेस्टरूम को सजाने का एक और तरीका है कि वहां साफ-सुथरे और नए अच्छे चादर बिछा देने चाहिए। लिनन और कॉटन के चादर इस लिहाज से सबसे अच्छे होते हैं। कोशिश करें कि कुछ फेस टॉवल भी रख दें।
कपड़ों के लिए जगह
मेहमानों के आने पर जो एक बात सबसे अधिक खटक जाती है, वह यह है कि अगर वे अपने साथ लाये सूटकेस को वहीं पर रहने देते हैं या फिर आपके कमरे में बिखेर देते हैं, फिर आपके पैरों में उससे ठोकर लगती ही रहती है, ऐसे में बेहतर है कि एक कबड आप उस अनुसार जरूर बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि अपने मेहमानों के लिए अलमारी में अतिरिक्त खाली हैंगर शामिल करें। फिर एक बात का और ध्यान रखें कि एक अच्छे कैबिनेट्स भी रखने बेहद जरूरी हैं। ध्यान रखें कि इस कैबिनेट्स में ज्वेलरी और बाकी चीजों को रखने की भी जगह बनाई जा सके। इस चीज से आपका कमरा भी अच्छे से व्यवस्थित रहेगा और आपके मेहमानों को कुछ भी रखने में दिक्कत नहीं होगी। आप चाहें तो कैबिनेट्स में अच्छी लाइट्स का भी इंतजाम कर सकते हैं।
फूल लेंथ मिरर
अगर हम बात करें कि फूल लेंथ मिरर मिल जाये, तो इसके लिए आपको इस बात का ख्याल रखना है कि फूल लेंथ मिरर रखने की जगह हो, मेहमानों को तो यह बेहद अच्छी लगती है। फूल लेंथ मिरर की यह खूबी होती है कि इसमें आप खुद को अच्छे से देख सकती हैं कि आपका लुक कैसा नजर आता है, इसमें आपके मेहमानों को सजने में दिक्कत भी नहीं होगी। इसलिए भी यह मिरर बेहद जरूरी है।
बक्सा और बोर्ड
इस बात का भी ध्यान दें कि अगर आपके पास मेहमानों के कपड़े रखने के लिए कैबिनेट्स नहीं बन पा रहे हैं, तो इसके लिए आप उन्हें कपड़े रखने के लिए एक आयरन बॉक्स भी दे सकती हैं। नहीं तो इसके लिए एक बोर्ड भी काफी होगा या फिर इसके लिए आप एक टेबलटॉप भी बना सकती हैं। साथ ही साथ बेडसाइड टेबल या एक ड्रेसर जैसा भी कुछ रख सकती हैं, यह आपके लिए अच्छा साबित होगा।
डोर वाले हुक्स
अब अगर कैबिनेट्स आपने अपने मेहमानों को दे दी है, तो इस बात का भी ख्याल रखें कि डोर वाले हुक्स आपके पास जरूर रहें, क्योंकि मेहमानों को उनके कोट, टोपी, स्कार्फ और हैंडबैग लटकाने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हुक चुनते समय आप इन बातों का भी ध्यान रखें कि अपने दरवाजे पर एक सही कलर हो।
कचरे का डिब्बा और लांड्री बैग
एक छोटी सी चीज, जो हमलोग अमूमन भूल जाते हैं, वह है कचरे का डिब्बा, जी हां, अमूमन हम किसी भी कमरे में कचरे का डिब्बा रखना भूल जाते हैं और फिर हमें परेशानी हो सकती है, ऐसे में कचरे का डिब्बा कमरे में रखना जरूरी होता है, ताकि कमरे में कोई भी मेहमान जब आएं, तो गंदगी फैली हुई न दिखे, वे सुव्यवस्थित कर एक जगह पर ही सामान एकत्रित करके रख सकें। आप खुद भी तो नहीं चाहेंगी कि आपके मेहमान इस बात पर परेशान हों कि अपने बिखरे हुए कचरे को वे कहां रखें। आप उन्हें सीटों पर या कमरे के फर्श के कोने पर ढेर लगाने से बचा सकती हैं। इसलिए, कमरे को अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए कमरे में कूड़ेदान रखना याद रखें। साथ ही वे अपने कपड़ों को जिन्हें वे इस्तेमाल कर चुकी हैं, उन्हें वे पूर्ण रूप से अगर लांड्री में एक जगह एकत्रित कर दें, तो यह भी बेहतर होगा। इससे आपका कमरा सही तरीके से व्यवस्थित नजर आएगा और फिर आप भी किसी मेहमान के आने पर इस तनाव में आने से बचेंगी कि घर गंदा न हो जाये।
कमरे के लिए थीम चुनें
एक बात का आपको और ख्याल रखना जरूरी है कि कमरे के लिए एक थीम चुनना बेहद जरूरी है। अगर कमरे का थीम सही नहीं होगा, तो इसके लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप एक थीम चुन लें, इससे आपके मेहमानों का मूड और खूबसूरत हो जाएगा। तो कमरे के लिए या बिस्तर के लिए रंग से लेकर दीवारों तक कमरे के लिए एक सामान्य थीम सोचना एक अच्छा आइडिया होगा। साथ ही आप यहां अपनी क्रिएटविटी भी जरूर दिखा पाएंगी, एक बात का और ध्यान रखें कि कमरे को ऐसे डिजाइन करें, जिससे कि वहां सही तरीके से रोशनी पहुंच पाए, इससे मेहमान का मूड अच्छा हो जाएगा।
कलरफुल हाउस
घर को खूबसूरत दिखाने के लिए अपने मेहमाननवाजी में आपको कलरफुल हाउस या घर को भी अहमियत देनी चाहिए। इसके लिए जितने अच्छे रंगों का इस्तेमाल होगा, उतना बेहतर होगा, तो आप यह कोशिश करें कि रंगों का इस्तेमाल जरूर करें।
फूलों की बात ही कुछ और है
यह तो सही बात है कि फूलों की बात अलग होती है। और इन्हें जहां भी रखा जाये, लोग इसे देख कर खुश भी होते हैं, इसलिए मेहमानों के आने पर आपको फूलों को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाना चाहिए और हर कमरे में कुछ न कुछ फ्लावर्स के रूप में रखें ही, यकीन मानिए इससे आपको भी सकारात्मकता आएगी और आप अच्छा माहौल घर में क्रिएट कर पाएंगी। तो मेहमानों के आने पर इन्हें जरूर सजाएं।
वॉलपेपर से भी बनेगी बात
वॉलपेपर की बात भी ख़ास होती है, इस बात को आपको भूलना नहीं चाहिए कि यह आपके मूड को भी बदल देता है और बाकी चीजों को भी बदल सकता है, इसलिए कोशिश करें कि आपके गेस्ट या मेहमान के लिए ऐसे वॉलपेपर का इस्तेमाल अच्छे से किया जाए और अपने मूड को बेहतर बनाया जा सके।