अगर दिवाली में लाइटिंग की ही बात न हो, तो रौनक कैसे आएगी, सो आइए हम जानने की कोशिश करते हैं कि दिवाली में किस तरह की लाइटिंग करने से आप सस्टेनेबल जिंदगी को बरकरार रख सकती हैं।
क्रोशेट वाले लैम्प
Image Credit :@pinterest
दिवाली की खूबसूरत लाइटिंग की बात करें, तो क्रोशेट के माध्यम से बेहद सुंदर आकृतियां बनाई जा सकती हैं और इससे सुंदर लैम्प बनाये जाते हैं, जो कि बेहद सुंदर लगते हैं। दिवाली के लिए लगातार ऐसे क्रोशेट वाले लुक्स के लैंप अच्छे लगते हैं और हैंडमेड वाले ये लुक्स कमाल लगते हैं, क्रोशेट की महीन और बारीक कढ़ाई कमाल लगती है और उससे निकलती रौशनी आपके घर को रौशन बनाएगी।
बैम्बू वाले लैम्प्स
Image Credit :@pinterest
बैम्बू एक शानदार चीज है, जिससे होम डेकोरेशन की कई चीजें बनती हैं और वे बेहद अच्छी भी लगती हैं, इसके लिए बैम्बू वाली लाइट्स आपको कमाल लगेगी। बैम्बू वाले खूबसूरत फेरी लाइट्स आपको जरूर दिलचस्प अंदाज में सजाना चाहिए। बांस से बने लैम्प, विभिन्न डिजाइन और पैटर्न में आकार देते हैं। दरअसल, इसको तैयार करने के लिए इन बांस के टुकड़ों को एलईडी लाइटों से बांध दिया जाता है, जिससे आकर्षक चमक आती है। अच्छी बात इसकी यह लगती है कि इसमें आधुनिकता और पारम्परिक अंदाज दोनों ही दीखता है। कुछ पसंदीदा लुक्स की बात करें, तो मछली, टोकरी, गेंद और आप खूबसूरत रंगों के विकल्पों के साथ भी अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं।
सस्टेनेबल दीया
सस्टेनेबल दीया भी एक शानदार तरीका है कि आप घर में रौशनी भी कर दें और आपके घर में किसी भी तरह की परेशानी न आये, आप स्थिरता यानी पर्यावरण के अनुकूल बने रहें, इसके लिए मिट्टी के दीये के साथ-साथ कई सीड्स वाले दीये भी कलाकार बना रहे हैं और वे खूबसूरत भी नजर आ रहे हैं। टेराकोटा वाले दीया भी अच्छे लगेंगे।
ग्लास यानी शीशे का इस्तेमाल
Image Credit :@pinterest
शीशा भी एक ऐसी चीज है, जिस पर आप जब लाइटिंग करेंगी, उसमें अगर दीया या कैंडल जलाएंगी, तो वे बेहद प्यारी नजर आती हैं, शीशे का इस्तेमाल खूबसूरत फ्लोटिंग वैक्स वाले दीया बनाने के लिए किये जाते हैं और खूबसूरत नजर आते हैं, इनका हमेशा ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, खासतौर से फ्लोटिंग दीया के रूप में यह बेहद सुंदर नजर आते हैं।
गौदीप
आजकल गाय के गोबर के भी कई दीये बनते हैं, जिन्हें बेहद पसंद भी किया जा रहा है, गौदीप की यह खूबी है कि इसके दीये जलाने से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है। ये पर्यावरण-अनुकूल दीये न केवल आपकी जगह को रोशन करते हैं, बल्कि प्राकृतिक उर्वरक के रूप में भी काम करते हैं। अच्छी बात है कि इसे एक से अधिक बार उपयोग किया जा सकता है और फिर बाद में आप इसे अपने बगीचे की मिट्टी में भी डाल सकते हैं।
lead Image Credit :@pinterest