घर को खूबसूरती से सजाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि हम घर के हर कोने को किस तरह सजाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी सजावट का हिस्सा घर में मौजूद टेबल बनते हैं, जो अपनी खूबसूरती से घर की रौनक बढ़ाते हैं। ऐसे में सेंट्रल, डाइनिंग और साइड कॉर्नर टेबल के लिए आप घर पर ही आसानी से टेबल मैट्स तैयार कर सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं।
पुरानी टी शर्ट से बनाएं डोर मेट या फिर टेबल मेट
अगर आपके पास कई रंग में पुरानी टी शर्ट मौजूद है, तो आप इससे आसानी से अपने लिए मेट्स बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप टी शर्ट की बांह काट कर अलग रख दें और इसके बाद अपनी टी शर्ट के कपड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटने के बाद एक-दूसरे के साथ जोड़ते रहना है और इसी तरह आप अपने लिए गोल या फिर अपनी पसंद के आकार में डोर मेट्स तैयार कर सकती हैं।
पुरानी चद्दर से डोर मेट्स
इसे बनाने के लिए सबसे पहले चादर को डोर मेट के आकार में तह कर लें। इसके डिजाइन वाले हिस्से को बाहर की तरफ रखें। ध्यान रखें कि चादर को बराबर से तह करें और फिर इसे चारों तरफ से सिलें। ध्यान रखें कि सिलाई को बीच की तरफ करें ताकि यह फंसे नहीं। आप इसे बुनाई करके भी बना सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल सेंटर टेबल और साइड टेबल के मेट के तौर पर भी कर सकती हैं।
पुराने या फिर नए तौलिए से बनाएं मेट्स
घर के लिए सबसे आसान तरीका मेट्स बनाने का यह भी है कि आप बाजार से अपनी पसंद का तौलिया लेकर आएं और उससे आसानी से घर में कहीं पर भी इस्तेमाल करने के लिए मेट्स बनाएं। इसे बनाने के लिए आप तौलिए को दो बार फोल्ड करके उसे चारों तरफ से सिल दें और इस तरह आसानी से आपके लिए मेट तैयार हो जाता है।
स्वेटर से ऐसे बनाएं मेट्स
अगर आपके पास कोई पुराना स्वेटर पड़ा है, तो आप उससे भी अपने लिए मेट्स बना सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आपको स्वेटर का मेट्स बनाने के लिए मोटी स्वेटर लेनी है और उसे डोर मैट की तरह गोल या भी चौकोर शेप देकर सिलाई करनी है। आप इस मेट्स का इस्तेमाल भी अपनी सुविधा अनुसार घर के किसी भी टेबल पर कर सकती हैं।
कंबल से ऐसे बनाएं मेट्स
आप कंबल से भी अपने टेबल के लिए मुलायम मेट्स बना सकती हैं। इसके लिए आप पतले कंबल का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए पहले कंबल को फोल्ड कर लें और अपनी टेबल के आकार के हिसाब से इसे काट लें और इसे चारों तरफ से सिल लें। आप अपने कंबल मेट्स को बनाने के लिए इसके चारों तरफ अच्छा लुक देने के लिए अपनी पसंद का डिजाइनर कपड़ा भी लगा सकती हैं।