घर का गार्डन वो हिस्सा होता है, जहां आप सबसे अधिक सुकून के समय को बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ पुरानी चीजों आइए जानें कैसे घर के गार्डन को आपको सजाना है।
पुरानी पड़ी साइकिल
पुरानी पड़ी साइकिल हर तरह से जब ख़राब हो जाती है और आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तब आपको इसे इस्तेमाल करने के बारे में दूसरे तरीके से सोचना चाहिए, आप बड़ी ही आसानी से उस पुरानी पड़ी साइकिल को इस्तेमाल कर सकती हैं, पौधों के स्टैंड के रूप में। इसके लिए पुरानी पड़ी साइकिल को किसी अच्छे से पेंट से रंग दीजिए और फिर उसमें पॉट स्टैंड लगा कर, इसे गार्डन में सजाइए, आपका गार्डन बेहद सुंदर नजर आएगा। इसके अलावा, पुरानी पड़ी बाल्टी को भी फ्लॉवर पॉट लुक दे सकते हैं, यह भी आपके गार्डन के लुक को शानदार बना देंगे।
पुराने टायर
जो घर में पड़े पुराने टायर होते हैं, उन्हें बड़े ही आराम से घरों में सजाया जाता है। एक टेबल के रूप में। आप चाहेंगी, तो उसे अपने गार्डन में भी नया लुक देकर सजा सकती हैं। आप गार्डन के लुक को कलरफुल बनाना है, तो भी आपको टायर का इस्तेमाल करना चाहिए, उसके लिए आपको सबसे पहले कार के टायर को अलग-अलग रंगों से रंग लेना है और फिर उस पर कोई अच्छी सी पेंटिंग कर लेना है। फिर रंग बिरंगे फूल सजा दें और इसे गार्डन में टेबल के रूप में इस्तेमाल करें, अच्छे लगेंगे।
पुराने गार्डनिंग के औजार
ऐसे कुछ गार्डनिंग के औजार होते हैं, जिन्हें आप बाद में गार्डन में इस्तेमाल नहीं करती हैं, जैसे खुरफी हो गए या मिट्टी उठाने वाले जैसे औजार, तो उन्हें बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका यह है कि उन्हें डेकोरेटिव स्टाइल में सजा लें और फिर उसे गार्डन की वॉल पर अच्छे से सजा सकती हैं। यह आपको बेहतर और बेस्ट लुक देंगे।
पुराने टी पॉट्स और कप
कई बार हम तुरंत ही कप या पुराने टी पॉट्स ख़राब हो जाने के बाद फेंक देते हैं। ऐसे में सबसे बेस्ट तरीका यही है कि उन्हें दोबारा से इस्तेमाल में लाया जाए और फिर उन्हें खूब अनोखे स्टाइल में मिट्टी डाल कर प्लांट्स वाला पॉट बनाया जा सकता है और यह काफी रोचक लुक में नजर आएंगे, तो फिर आपको उनको अपने गार्डन में अच्छे से सजा सकती हैं।
पुराने फ्रेम्स
पुराने फ्रेम को सजाने का एक अच्छा तरीका यही होता है कि आप उन्हें अच्छे से पहले पेंट कर लें और फिर उसमें कुछ डेकोरेटिव फूल लगा कर सजा दें, यह आपके गार्डन के लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है। बेकार पड़े लकड़ी के पट्टे पर भी छोटे-छोटे पॉट सजाये जा सकते हैं। यह बेहद अच्छे और दिलचस्प नजर आते हैं।