अक्सर हम किताबों में, इंटरनेट पर और लगभग हर सोशल मंच पर इस बारे में पढ़ते, लिखते या सुनते आते हैं कि हमारा बेडरूम यानी शयनकक्ष जहां हम सोते हैं, वह बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए, क्योंकि अगर वह परफेक्ट नहीं होगा, तो हम तनाव मुक्त नहीं रहेंगे, लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने पर भी हम इसलिए ध्यान देते हैं, क्योंकि उस पर बाहर से आने वाले मेहमानों की नजर सबसे पहले पड़ती है। दरअसल, घर के हर कोने को हम बेहद खूबसूरती से सजाने पर ध्यान देते हैं, लेकिन इन सबके बीच, जो आपका वर्क स्टेशन है, यानी आपकी स्टडी टेबल, जहां आप कुछ नया हर दिन रचते हैं, उसे हमेशा तितिर-बितिर रखते हैं और फिर काम के घंटे पूरे होते ही, लैपटॉप शट डाउन करके, अगले दिन फिर से उसी तरह से बिखरे हुए स्टडी टेबल पर काम कर लेते हैं, जबकि हकीकत यह है कि आपकी स्टडी टेबल का भी सुव्यवस्थित होना जरूरी है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं, जो कि सस्टेनेबल चीजों से सजाया जा सकता है और जिससे आप अपनी स्टडी टेबल या वर्क स्टेशन में सजावट कर सकते हैं और पॉजिटिविटी ला सकती हैं।
पेन स्टैंड
पेन स्टैंड को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया जा सकता है और हर स्टडी टेबल पर एक पेन स्टैंड होना ही चाहिए, अब यह जरूरी नहीं है कि आपको इसे खरीदने के लिए बाजार जाने की जरूरत है, घर में रखी चीजों से भी इसे बनाया जा सकता है। घर में खाली पड़े टीन वाले केन को अच्छे से रंगों से भर कर या कुछ अच्छी कलाकारी करके इसे तैयार किया जा सकता है। चाहें तो रंगों की जगह, तरह-तरह के जो डिजाइनर या प्रिंटेड पेपर आते हैं, उसे रैप करके, या टीन वाले केन पर रस्सी बांध कर भी इसे सुंदर और टिकाऊ रूप दिया जा सकता है। आजकल जो रसगुल्ले आते हैं, वे डिब्बे इस काम के लिए सबसे बेहतर होंगे। पेन स्टैंड बना कर, इसे स्टडी टेबल के ठीक उस जगह रखें, जहां आपका हाथ आसानी से पहुंचे। अब इसमें पेंसिल, कलर वाले मार्कर, पेन सबकुछ रख सकती हैं।
प्लांट्स
अब स्टडी टेबल को पूरी तर से भरना अभी नहीं है, लेकिन छोटे-छोटे प्लांट्स और रियल प्लांट्स जैसे बैम्बू वाले प्लांट्स अगर स्टडी टेबल पर रखे जायें, तो इससे सकारात्मकता ही मिलेगी, बहुत अधिक बड़े पॉट या मिट्टी वाले प्लांट्स रखने से बचें, क्योंकि हर दिन पानी डालने से आपके स्टडी टेबल और आपके बिजली के उत्पादों को भी नुकसान पहुंचेगा।
नोटिस बोर्ड
अपने सामने की वॉल पर एक छोटा सा नोटिस बोर्ड लगाएं, लेकिन इसमें बेमतलब की चीजें न तो चिपकाएं न ही उसे स्टिकर से भरें। इसमें क्रिएटिविटी दिखाएं। अच्छे-अच्छे कोट्स लगाएं। आप घर पर पुराने बचे फ्रेम में, एक चार्ट पेपर लगा कर, उसके साइड्स को अच्छे से रंग कर या कुछ क्रिएटिव तरीके से सजा कर, नोटिस बोर्ड तैयार कर सकती हैं, यकीन मानिए इस काम को करने के बाद, आपको अपने काम को करने में बहुत ही मजा आएगा।
छोटा-सा बुक शेल्फ
आप बेहद आसानी से एक छोटा सा बुक शेल्फ बना सकती हैं, इसके लिए आपको बस कुछ कार्डबोर्ड या घर में पुराने बचे हुए कार्टन के टुकड़े चाहिए, इन्हें अपनी पसंद का शेप, खासतौर से एल शेप दे दें और फिर इसे अपनी शेल्फ पर रखें, उसमें चुनिंदा दो तीन किताबें रखें, यह भी स्टडी टेबल को खूबसूरत लुक देगा।
छोटा-सा फोटो फ्रेम, मिनिएचर्स
अपने परिवार की या दोस्तों की बेहद छोटी सी फोटो फ्रेम भी स्टडी टेबल पर रखी जा सकती है। इसके अलावा, अगर आप मिनिएचर्स पसंद करती हैं, तो उनसे भी स्टडी टेबल को सजा सकती हैं, बस इस बात का ख्याल रखें कि इसे बहुत भरे नहीं, वरना यह काफी क्लटर की तरह नजर आने लगेगा।
इन बातों का भी रखें ख्याल
स्टडी टेबल पर एक कॉस्टर रखें, उसमें ही पीने या खाने की कोई चीज रखें, वरना आपका टेबल हमेशा गंदा ही नजर आएगा। इसके अलावा, अपनी हाइट के अनुसार स्टडी टेबल और कुर्सी लें, ताकि आपको काम करने में कोई भी परेशानी न हो। अपने आस-पास एक कचरे का डिब्बा रखें, जिसमें सारा कचरा डालती जाएं, शाम में काम खत्म करके उसको साफ करें। इसके अलावा, आपको अपने टेबल पर बेवजह के बिजली के तार या कुछ भी फैला कर नहीं रखना चाहिए, जरूरत न होने पर सामान वहां से हटा दें, ताकि आपका स्टडी टेबल अच्छा नजर आये।