इन दिनों लगातार जब से सोशल मीडिया हमारी जिंदगी पर हावी हुआ है, हमारे जेहन में यही बातें चलती रहती हैं कि हम किस तरह कम बजट में ही हर दिन अपने घर में कुछ नए बदलाव करें। ऐसे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि पीतल का उपयोग करके कैसे आप अपने घर को नया लुक दे सकती हैं।
पीतल के फ्लॉवर पॉट
हम सभी के घर में किसी न किसी रूप में पूजा या अनुष्ठानों के लिए पीतल के मटके रखे जाते हैं, यह न केवल दादी नानी के दौर से बर्तन इस्तेमाल होते आ रहे हैं, बल्कि नए जमाने के लोग भी इसे पसंद करते हैं, तो यह घर का हिस्सा होते ही हैं। ऐसे में अगर आप उसे फ्लॉवर पॉट की तरह सजाएंगी और घर के एक कोने के हिस्से में रखेंगी, तो यह बेहद सुंदर नजर आएगा, इसलिए इस तरह से जरूर एक बार पीतल के पॉट को नया रूप दे दें। आप फ्लॉवर बास के रूप में भी पीतल के बर्तनों को इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ्लोटिंग कैंडल होल्डर
पीतल के कैंडल होल्डर या फ्लोटिंग कैंडल कमाल के होते हैं। फ्लोटिंग कैंडल होल्डर अगर पीतल के हों और उनमें डिजाइनर कैंडल और बाकी चीजें सजा दें, तो यह आपके लुक को और संवार देंगे। पीतल के ये होल्डर घर की सजावट के लिए एक अनूठी और आकर्षक वस्तु है। इसका आकर्षक लुक आपके घर की साज-सज्जा के अंदरूनी हिस्से को बेहद सुंदर लुक देगा, आप इसको अपने बेडरूम से लेकर बालकनी से लेकर कहीं भी बड़ी ही आसानी से सजा सकती हैं, बल्कि मटके के साथ भी अगर इसे किसी टेबल पर रखा जाये, तो वो जगह अच्छी लगती है, रिस्पेशन हॉल में या दरवाजे के बाहर भी इसे खूबसूरती से सजाया जा सकता है। पीतल की एक खास बात यह है कि यह घर में पॉजीटिविटी देता है और यह पर्यावरण और आपके घर में भी शुद्धता देता है।
शो पीस
पीतल के जो शो पीस आते हैं, इन्हें आप अपनी ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में बेहद खूबसूरती से सजा सकती हैं, इन्हें किसी पीतल के परात में रख कर, उनमें और चीजें रख कर आप इन्हें अच्छे से शो पीस के रूप में सजा सकती हैं, कैंडल, दीया वाले शो पीस भी आपको बेहद पसंद आएंगे। कछुए वाले डिफ्यूजर या ऑयल लैम्प भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
पीतल के हैंगिंग
पीतल के हैंगिंग भी काफी प्यारे लगते हैं। पीतल के जो मोर होते हैं, वो विजन दर्शाते हैं और रॉयलिटी को भी दर्शाते हैं। आध्यात्मिकता को भी दर्शाने का ये खास अंदाज है। गुड लुक और पॉवर भी दर्शाने में पीतल के हैंगिंग काफी कमाल करते हैं। पीतल के तेल के दीपक को छत पर टांगने पर यह आपके घर, पूजा कक्ष या मंदिर को रोशन और सुंदर बना देगा। हैंगिंग दीये दिवाली नवरात्रि आदि जैसे त्योहारों पर अंदरूनी सजावट के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। एंटीक लुक्स वाले आइडल भी काफी प्यारे दिखते हैं।
पीतल के प्लांटर्स
हालांकि इनका रख-रखाव थोड़ा कठिन होता है, लेकिन पीतल के प्लांटर्स आपके घर को रॉयल रूप देते हैं और आपके प्लांट्स यानी पौधे बेहद सुंदर नजर आते हैं, खासतौर से अगर आप चाहें तो पाम ट्री और मनी प्लांट्स को बेहद खूबसूरती से सजा सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि इन्हें इसी रूप में घर में डेकोरेट किया जाये।