बड़े शहरों में तो नहीं, लेकिन छोटे शहरों में आज भी घरों पर बाकायदा अच्छी छत होती है, जिसे लोग सजाना पसंद करते हैं, जिसे लोग कई तरीकों से डिजाइन भी करते हैं, बड़े शहरों में लोगों के लिए उनकी बालकनी कमाल करती है, उसे छत की तरह ही सजाया जा सकता है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
एक प्यारा झूला तो जरूर हो
यह बेहद जरूरी है कि आप एक झूला तो अपनी छत पर जरूर रखें, यह आपके छत को खूबसूरत लुक तो देगा ही साथ ही काफी आराम का भी आपको एहसास कराएगा। इसलिए जरूरी है कि एक प्यारा सा झूला भी आपके कमरे में जरूर सजाया जाये। आपके सामान्य से दिखने वाले छत को झूला की मौजूदगी एक से बढ़कर एक रूप दे देगी। आप अगर वाकई अपनी छत को सजाने के मूड में हैं, तो आपको बेंत के झूले सजाने चाहिए, यह आपकी छत को बेहद खूबसूरत लुक देते हैं।
बागवानी करें
अपनी छत को खाली जगह पर छोड़ने की बजाय बेहतर होगा कि आप छत वाली एक अच्छा सा गार्डन बनाएं, जहां आप उन सब्जियों को उगाएं, जिन्हें खरीदने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े, आप आसानी से गार्डन में वो चीजें उगा सकती हैं, जिन्हें खरीदने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत न पड़े और आप ताजा तरीन सब्जियां भी घर में ही उगा कर खा सकें।
छत पर बनाएं आराम करने की जगह
अगर आपके घर में अच्छी खासी जगह है, जहां आप आराम के कुछ पल या सुकून के पल बिताना चाहती हैं, तो वहां के कई सारे लकड़ी के फर्नीचर बनवा सकती हैं और फिर उन्हें अच्छे से पेंट करके डेकोरेट कर सकती हैं। आप कलरफुल अंदाज के कपड़े, मैट्स और बाकी सारी चीजों को सजा कर, कुछ मोचे लगा कर भी छत पर आसानी से आराम करने की जगह बना सकती हैं।
पौधे सजाएं
पौधे बेहद सुंदर दिखते हैं, फिर चाहे, उसे कहीं भी लगाया जाए, इसके लिए आपको अच्छे खास पौधों को खूबसूरत तरीके से लगाना चाहिए। आपने जो भी फर्नीचर ऊपर रखे हैं, उनके चारों तरफ आपको पौधे सजा देने चाहिए, यह आपकी छत को प्रदूषण फ्री बनाएंगे और साथ ही पौधे डेकोरेशन के लिहाज से भी प्यारे दिखते हैं।
स्टैचू
छत पर अच्छी खासी जगह होती है और वहां पर आप आसानी से स्टैचू को स्थापित कर सकती हैं, आज कल फाउंटेन स्टाइल वाले स्टैचू और बुद्ध वाले स्टैचू भी बड़ी छत वाली जगह पर बेहद प्यारी लगती हैं, आप फाउंटेन के रूप में भी इन्हें काफी अच्छे से सजा सकती हैं।
शेडेड स्पेस को क्रिएट करें
आपको इस बात का ख्याल हमेशा रखना होगा कि आप जब भी छत पर कुछ स्पेस क्रिएट कर रही हैं तो आपको शेडेड स्पेस का ख्याल रखना होगा, क्योंकि आपको इस बारे में सोचना ही होगा कि जो घर की छत होती है, वहां काफी धूप होती है, तो आपको कुछ शेड तो क्रिएट करना ही होगा, क्योंकि शेडेड स्पेस नहीं होगा तो आप बहुत अधिक तक वहां समय नहीं बीता पाएंगी, इसके लिए आपको शेडेड स्पेस को क्रिएट करने की जरूरत होगी, तो आपको इसके लिए कुछ ऐसे इंतजाम करने चाहिए कि वो पर्यावरण हितैषी हो।
एक इंडोर प्लेस भी है जरूरी
एक इनडोर प्लेस भी आपको अपनी छत पर अच्छी तरह से क्रिएट करना ही चाहिए, जहां एक रूम जैसा ही हो और की चीजें क्रिएट हो सकें, वहां आपके बैठने और सोने के लिए एक अच्छा बैठक या बेड हो, एक राइटिंग रूम और हवादार हो, शीशे वाले अंदाज के दरवाजे भी इस सेट अप में काफी अच्छे लगेंगे।
एक कूकिंग एरिया भी हो प्यारा
अगर आप खुशनसीब हैं कि आपकी अपने घर की छत काफी बड़ी है, तो वहां आपको एक खाना पकाने का स्पेस भी रखना ही चाहिए, ताकि आप वहां काफी कुछ कर पाएं। खासतौर से घरों की छतों पर बारबेक्यू लुक रखना एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
कचरे को हटाएं
अमूमन हमारा ध्यान इस बात पर नहीं जाता है कि कई बार हमारे घर में जिन चीजों को रखने की जगह नहीं समझ आती है, तो उन चीजों को हम जाकर सीधा रख देते हैं छत पर, इससे होता यह है कि सबकुछ गंदा हो जाता है और फिर परेशानी बढ़ जाती है और फिर आपका छत भी काफी खराब दिखने लगता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने घर के कचरे को कभी भी जाकर छत में एकत्रित न करें, उसे कबाड़ की जगह नहीं, बल्कि खूबसूरत सी जगह बनाएं, ताकि आपका जब भी मन न लगे घर में आप फ्रेश एयर के लिए वहां जाना पसंद करें।
बांस और छतें
एक छोटी बांस की छत भी आपकी छत पर आप बना सकें, तो यह बेहद खूबसूरत लुक दे देगा, तो बांस या बैम्बू वाले छोटे-मोटे स्टाइल की छतें जरूर बनाएं और इसे खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर दें, यह बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
स्टोन वाली टेबल
किसी भी छत ओर जरूरी नहीं है कि भारी भरकम चीजें या फर्नीचर ही सजाई जाये, आप चाहें, तो एक छोटी सी छत पर बैठने की व्यवस्था के लिए, स्टोन वाली टेबल या मेज भी रख सकती हैं, यह आपके बैठने की जगह की खूबसूरती बढ़ा देगी, बस आपको एक ही बात का ख्याल रखना है कि आपको अच्छे पत्थर चुनने हैं और अच्छे से बैठने की व्यवस्था बनानी है। खास बात यह है कि यह बजट के अनुकूल भी होगा और इसके रख-रखाव में भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
पेर्गोला या एक आउटडोर डेक
एक और खास चीज, जो आप पुरानी पड़ी लकड़ियों से भी बना सकती हैं, वो है एक साधारण पेर्गोला, जिसको आप आसानी से डिजाइन कर सकती हैं। इसके लिए आपको इसकी थोड़ी ऊंचाई रखनी होगी और साथ में इसमें सजावट की चीजें रखनी होंगी। यह भी आपकी छत को एक अद्भुत रूप देगा।
कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें
एक छोटे से छत को सजाने के लिए एक सही तरीके से बजट बनाना जरूरी है, जिसमें आपको छत से सम्बंधित सारी चीजें मिल जाएं, सबसे पहले अपनी योजना को खाके का रूप दे दें, इसके लिए छत पर उपलब्ध क्षेत्र को मापें, फिर एक बजट बनाएं और उसके अनुसार विकल्पों की तलाश शुरू करें। एक बात का आपको ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि छत परिवर्तन के लिए एक विद्युत कनेक्शन योजना बनाएं, साथ ही वहां जिन भी चीजों की जरूरत है कि उन आवश्यक सामग्री का पता लगाएं, फिर टाइल्स और लकड़ी जैसी चीजों को अगर चुन रही हैं, तो मौसम का भी ध्यान रखें, नहीं तो लकड़ी कई मौसम में या खुले में ख़राब भी हो सकती है। एक और महत्वपूर्ण बात है, वो है छत की फर्श और दीवारें। छत की टाइलों के अनुरूप एक उचित रंग योजना काफी मददगार साबित होगी। एक बात का और आपको ख्याल रखना जरूर है कि आप अपनी छत को या तो वर्क प्लेस बना रहे हैं या फिर सिर्फ सुकून वाली जगह, इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी पूरी छत के डिजाइन को तैयार करना होगा।