बड़े महानगरों की सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि जगह की कमी के कारण आप चाह कर भी जिस तरह से अपने घर को सजाना चाहती हैं, उस तरह से सजा नहीं पाती हैं, इसलिए आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कुछ अच्छे एक्सपेरिमेंट्स करके आपके घर को आप खूबसूरत बना सकती हैं और हर दिन नए एक्सपेरिमेंट्स भी कर सकती हैं।
किरदार ढूंढें
दूसरी की नकल करने की जगह बेहतर होगा कि आप नेचुरल चीजों को तवज्जो देने की कोशिश करें, आपको किसी के भी घर को देख कर अपने घर को उसका रिप्लिका बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने घर में अपना किरदार ढूंढें, आप इस बात को समझें कि घर कैसा दिख रहा है और आप किस तरह के बर्ताव के लोग हैं, तभी आप खुद का कैरेक्टर तय करके, उसकी छवि या छाप अपने रूम में दिखाने की कोशिश करें, यकीन आपके लिए यह खास बात हो जाएगी कि आपके लिए घर सजाना एक चैलेन्ज तो होगा, लेकिन आप उन्हें कमाल तरीके से प्रेजेंट करेंगी और उस घर में यकीन आपको उसमें रहने में मजा भी आएगा। जरूरत हो तो किचन को ओपन रूप दे दें। इससे भी आपका कम स्पेस बड़ा स्पेस दिखेगा।
मिक्स्ड थीम रखें
एक बात का आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी भी है कि अगर आपने यह सोच लिया है कि आपके घर में थीम तय किये बगैर घर अच्छा या अलग नहीं लगेगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, कई बार बड़े घरों में थीम रख कर काम करना तो आसान हो जाता है, छोटे घरों में थीम रखने से कई बार घर आपको भरा-भरा भी लग सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप मिक्स्ड थीम बना कर रखें, इससे होगा यह कि कम स्पेस को भी खूबसूरती से डेकोरेट किया जा सकेगा, जैसे बोहमियन लुक के साथ आपको हमेशा कुछ इंडियन लुक भी जोड़ना चाहिए, इससे आपके घर में कम चीजों में भी आसानी से आपका काम हो जायेगा।
अधिक फर्नीचर न भरें
अक्सर हम यह गलती जरूर कर बैठते हैं कि बेवजह के फर्नीचर खरीद लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है। लेकिन ये हमारे कमरे को कब भारी-भरकम बना देते हैं, हमें इसका पता नहीं चलता है। हम इसके बारे में सोच भी नहीं पाते हैं कि हमारे घर को सही रूप क्यों नहीं मिल पा रहा है और इसके चक्कर में हम अपने घर को फर्नीचर से भर देते हैं, जबकि अगर अपने घर को बिल्कुल कम जगह में खूबसूरत बनाना है तो इसका बेस्ट तरीका यही होगा कि अधिक फर्नीचर नहीं रखी जाए और इसे खूबसूरत बनाया जाये, अगर आपको शौक भी हो तो छोटे और कोजी फर्नीचर को अपने कमरे में जगह दें, यकीन मानिए ये बेहद खूबसूरत नजर आएंगे और कमाल दिखेंगे।
आर्ट और क्राफ्ट
आर्ट और क्राफ्ट के साथ बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छा लुक दें, एक अच्छी तालमेल बिठानी जरूरी है, छोटी चीजों और खूबसूरत आर्ट वर्क के काम को आपको सजा लेना चाहिए और इसे घर में जगह देनी चाहिए, छोटे शेल्फ पर छोटे शो पीस आपके घर के लुक को कमाल लुक देंगे।
खुद से करें इंटीरियर
कई बार हम काफी खर्च इस बात पर कर देते हैं कि छोटे घर को अगर लुक नहीं दे सकेंगे खुद से, तो घर खराब दिखने लगेगा, इसलिए जरूरी है कि आप खुद से इंटीरियर करें और कम खर्च में घर को खूबसूरत बनाने की कोशिश करें, खुद से अपने कमरे की जगह और जरूरतों और लुक को देखते हुए घर को डेकोरेट करें। Diy वाली चीजें अधिक करें, घर में पड़ीं पुरानी चीजों का उपयोग करें, जैसे टायर को टेबल का रूप देना, फ्लावर बेस खुद से बनाना और आर्टिस्टिक अंदाज देंगी, तो घर आपको खूबसूरत दिखेगा।