बड़े शहरों में एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि आप उसे अगर डेकोरेट करना चाहती हैं और आप किराए के मकान पर रह रही हैं, तो फिर क्या करें, क्योंकि मकान मालिक कई बार आपको कई चीजें करने पर पाबंदी लगा देते हैं, ऐसे में कुछ तरीके अपनाये जा सकते हैं। आइए जानें विस्तार से।
वॉलपेपर लगाएं
आपको कई बार रेंट के घरों में ऐसे दीवारों के रंगों से काम चलाना पड़ता है, जो आपको नापसंद है, लेकिन आप चाह कर भी उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकती हैं, ऐसे में वॉलपेपर एक अच्छा तरीका है, जो आपकी दीवारों को खास बना देता है और यह बेहद खूबसूरत भी नजर आते हैं। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जब आप घर से जाएं, तो वे वॉलपेपर ऐसे होने चाहिए, जो दीवारों पर बुरी तरह से न चिपकें, ताकि जब आप बाहर जाएं तो आसानी से निकाल सकें।
मैट्स लगाएं
अब आप किराए के मकान में दीवारों के साथ तो बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स नहीं कर सकती हैं, मगर आप चाहें तो जमीन पर काफी कुछ नया कर सकती हैं। एक्सपेरिमेंट्स के लिहाज से मैट्स काफी अच्छे दिखते हैं, आप टेबल के नीचे या साइड में बहुत अच्छे से इसे लगा सकती हैं। रंगीन मैट्स लगा कर भी इसे बहुत खूबसूरत बनाया जा सकता है। आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का इससे अच्छा तरीका और कुछ नहीं हो सकता है।
ड्रिल की जगह चिपकाने वाले हैंगर से चलाएं काम
कई बार ऐसा होता है कि आपकी दीवारें ड्रिल करने में या कोई कील ठोकने पर मकान मालिक नाक-भाव सिकोड़ लेते हैं, ऐसे में आजकल चिपकाने वाले काफी हैंगर आ गए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर में लगा सकती हैं और इसमें चीजें टांग सकती हैं।
पर्दों पर दें विशेष ध्यान
अब जबकि आप बहुत अधिक दीवारों पर पेंटिंग लगा कर या फिर अधिक एक्सपेरिमेंट्स नहीं कर सकती हैं, तो इसमें आपको पर्दे बिल्कुल ऐसे खरीदने की जरूरत है, जो पूरे रूम या कमरे की शोभा बढ़ा दे, वॉल पेपर अगर आपने लगाया है, तो उसके डिजाइन को भी आपको ध्यान में रखना चाहिए और फिर पर्दों का चयन करना चाहिए।
हॉउस प्लांट्स भी हैं अच्छे विकल्प
हॉउस प्लांट्स भी अच्छे विकल्पों में से एक हैं। ऐसे में हॉउस प्लांट्स का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वे कौन-कौन से हो सकते हैं। आपके लिए प्लांट्स कौन-कौन से हॉउस प्लांट्स होते हैं, इसका आपको पूरा ध्यान रखना होगा, अच्छे हाउस प्लांट्स भी घर को खूबसूरती से भर देते हैं।
मल्टी फंक्शनल फर्नीचर का करें इस्तेमाल
मल्टीफंक्शनल फर्निचर पैसे और जगह बचा सकते हैं और एक कमरे में ही वे कई रूपों में काम आ सकते हैं। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ऐसे फर्नीचर का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए, जो एक साथ कई काम में आये और रूम की शोभा भी बढ़ा दे। डाइनिंग टेबल अगर सेंट्रल टेबल के रूप में काम आ जाये और बाकी चीजें भी एक साथ काम आये, तो आपको इसका ध्यान रखना चाहिए।