एक्वैरियम डेकोरेशन एक खास तरीका होता है कि आप अपने घर को किस तरह से अलग लुक दें, वास्तु के लिहाज से भी इसको खास माना जाता है। आइए जानें विस्तार से कि इन्हें रखने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखना है आपको।
रखें पानी का ख्याल एक्वैरियम में
एक बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि आपके पास जो भी फिश टैंक है, उसमें फिल्ट्रेशन अच्छी तरह से होनी चाहिए। साथ ही उसमें जो भी पानी इस्तेमाल हो रहा है, वो एकदम साफ-सुथरा होना चाहिए। इसलिए बेहद जरूरी है कि हम अपने एक्वैरियम का ध्यान रखें और उसमें पानी की जो भी समस्या है, उसका भी ख्याल रखें।
सबस्टेट्र कैसा हो
इस बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि आपका सब्सट्रेट कमाल का हो, इसके कई अलग-अलग विकल्प होते हैं, इसमें आप सैंड वाला सेटअप रखना चाहती हैं, तो आप छोटे पत्थरों का भी उपयोग कर सकती हैं। क्या आप कांच के कंकड़ का उपयोग भी कर सकती हैं और रंगीन या नेचुरल लुक भी। लेकिन जब आप सब्सट्रेट चुनें, तो इस बात का ख्याल रखें कि सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी मछली है, वो किस प्रकार की है, उस आधार पर आप तय करें।
क्यों घर में एक्वैरियम रखना है अच्छा
एक्वैरियम वातावरण को शांत बना कर रखने बनाने के साथ-साथ, चिंता और तनाव को कम करने के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि रंगीन एक्वैरियम मछलियों को देखना हर तरह से बेहतर होता है। यह उन लोगों के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है जो एक्वैरियम देखने में समय बिताते हैं, इससे आपको एकाग्र होने में भी काफी मदद मिलती है, इसलिए एक्वैरियम को कई लोग अपने घरों में रखना पसंद करते हैं। यह घर में पॉजिटिविटी को लाने के भी जाना जाता है, इसलिए इसे घर में रखना काफी अच्छा होता है। मछली बेहतरीन होती हैं, जो नेगेटिविटी को पूरी तरह से हटाने की कोशिश करती है। इसलिए एक्वैरियम सही ढंग से इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए।
कहां-कहां न रखें एक्वैरियम
इस बात का खास ख्याल रखना जरूरी है कि आपके शयनकक्ष या रसोईघर में एक्वैरियम न रखा जाए, क्योंकि ऐसा जानकार बताते हैं कि इससे घर में रहने वालों को नींद या भोजन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, एक्वैरियम को धूप वाली खिड़की के पास भी रखना मछलियों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। साथ ही फिश एक्वैरियम को सीढ़ी के नीचे नहीं रखना चाहिए। एयर कंडीशनर, टीवी या स्पीकर के बहुत करीब रखना भी टेंशन का कारण बनता है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि टीवी स्क्रीन और स्पीकर से आने वाली आवाज से मछलियों को परेशानी हो सकती है और बेडरूम में फिश टैंक की उपस्थिति नकारात्मक ऊर्जा लाती है और एक्वैरियम से आने वाले शोर और रोशनी के कारण नींद पर असर पड़ सकता है।
सही पौधों की है जरूरत
एक्वैरियम का लुक काफी खास होता है, इसमें कई लोगों को पौधे रखना अच्छा लगता है, ऐसे में टैंक को अधिक प्राकृतिक अनुभव देने के लिए जरूरी है कि अच्छे से पौधों का इंतजाम किया जा सके। तो आपको अगर नेचुरल तरीके के पौधे अपने साथ रखने हैं, तो सही पौधों का इस्तेमाल करें।
एक्वैरियम के कई लुक
आप चाहें तो आप फिश टैंक को डॉग हाउस और बुकशेल्फ का लुक देना अच्छा होता है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप टैंक को अलग रूप दिया जाये और इसे डेकोरेशन में खास बना दिया जाये। आप बुद्धा वाले आइडल भी डाल सकती हैं।