वो शाम सबसे हसीन होती है, जब आपको अपने घर में एक चाय पीने का मौका मिल जाये और खासतौर से तब तो वो शाम और खास हो जाती है, जब आपके घर में ही एक प्यारा सा चाय कॉर्नर हो। तो आइए जानें, आपके घर में क्यों और कैसे बन सकता है आपका चाय कॉर्नर।
छोटी जगह का सही इस्तेमाल
सबसे पहले तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि छोटी जगह का भी अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है और एक चाय कॉर्नर के लिए आपको बस दो कुर्सियां एक टेबल चाहिए, इसे अपनी बालकनी या अपनी लिविंग रूम के एक छोटे से हिस्से में आप लगा कर, चाय कॉर्नर तैयार कर सकती हैं। आपको अपने घर में अगर आपके बेडरूम में ही सबसे अधिक सुकून मिलती है, तो आप वहां भी टेबल कुर्सी लगा सकती हैं। अहम बात है कि आपको सुकून मिले। आप छोटे से झूले की जगह को भी चाय कॉर्नर घोषित कर सकती हैं, बेंत के झूले बेहद प्यारे लगते हैं।
किचन में छोटा-सा सुकून का हिस्सा
आप अपनी किचन का एक शेल्फ पूरी तरह से चाय कॉर्नर को डेडिकेट कर सकती हैं, इस अलग-अलग के कप, कार्टून बने हुए कप, अलग-अलग तरह की केतली और कोट्स के साथ, किस्म-किस्म की चाय रख सकती हैं और वहीं पास में अपनी छोटी सी टेबल सजा सकती हैं, यह भी किचन टी कॉर्नर के लिए अच्छा आइडिया है, इसके अलावा, आप चाहें तो एक प्लांट्स का पॉट भी वहां पर रख सकती हैं, एक अच्छा म्यूजिक सुनते हुए इसका आनंद लेना आपके लिए बेहद सुखद एहसास होगा।
छोटा-सा टी गार्डन
इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि आपको जो-जो चीजें चाय के लिए चाहिए, वे प्लांट्स आपको अपने बगीचे में जरूर लगा लेना चाहिए, जिनमें लेमन ग्रास, पुदीना, तुलसी और ऐसी चीजें जो चाय के रूप में इस्तेमाल हो सकती हैं, इन सबको शामिल कर लेना चाहिए। यह आपको पॉजिटिव एनर्जी देने के साथ-साथ एक अलग ही सुकून भी देगा।
चाय मसालों से करें डेकोरेट
आप चाहें, तो चाय में जो-जो मसालें, जैसे लॉन्ग, इलायची, अदरक, दालचीनी जैसी चीजें खूबसूरत कंटेनर में सजा कर भी रख सकती हैं, यह चाय कॉर्नर को नया रूप देगा और आपको भी काफी आकर्षक लगेगा। आप इन्हें लकड़ी, कनस्तर के बक्से या कंटेनर में रखें, ये बेहद प्यारे दिखेंगे।
कोट्स हों हर दिन नए
चाय कॉर्नर पर आपको कोट्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए, हर दिन एक प्लेन स्लेट रखें, उस पर हर दिन कुछ नए और दिलचस्प कोट्स रखें, आपको इसे देख कर भी चाय पीने में काफी मजा आएगा और यह सब आपके मोरल को बूस्ट करने के लिए सबसे अच्छा तरीका भी होता है, इसलिए आपको ये ट्रिक्स भी चाय कॉर्नर के लिए जरूर सोचना चाहिए। आजकल रेडीमेड कोट्स भी मिलते हैं, आप उससे भी अपने चाय कॉर्नर को सजा सकती हैं। मेसेज जार भी कॉर्नर में खूबसूरत दिखते हैं। अच्छे कॉस्टर भी चाय कॉर्नर की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। आप थीम भी समय-समय पर बदलती रह सकती हैं, यह भी रोचक तरीके से आप तक पहुंचेगी। कभी कुल्हड़ वाली चाय तो कभी कटिंग चाय, हर अंदाज में आप चाय कॉर्नर का अंदाज तय कर सकती हैं।