कॉकरोच एक ऐसी समस्या है, जिससे हर कोई परेशान रहता ही है, ऐसे में कितनी बार भी पेस्ट कंट्रोल करवा ली जाए, परेशानी खत्म नहीं होती है, तो आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके भी बता रहे हैं, जो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए अपना सकती हैं। आइए जानें विस्तार से।
बोरॉक्स पाउडर
बोरॉक्स पाउडर एक ऐसा पाउडर होता है, जो सारी मुसीबत खत्म कर देता है। यह कॉकरोच पर धीमे जहर के रूप में काम करता है। आपको बस बोरॉक्स पाउडर में थोड़ा सा शक्कर मिला कर रख देना है, कॉकरोच शक्कर की मिठास से आकर्षित होकर इसका सेवन करते हैं। इसे रात में रख दें और फिर सुबह से अच्छे से झाड़ू से हटा लें।
नीम
नीम भी एक ऐसा पदार्थ है, जो काफी हद तक कॉकरोच को हटाने में राहत देता है। नीम की तेज खुशबू से कॉकरोच को आसानी से भगाया जा सकता है। इसके लिए आपको नीम के तेल में रूई के फाहों को डुबोना है, फिर ऐसी जगहों पर रखना है कि जहां आपको सबसे अधिक कॉकरोच नजर आते हों। कुछ ही दिनों में इसका असर आपको दिखना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, इसे स्प्रे के रूप में भी छिड़का जा सकता है।
लौंग
कॉकरोच को लौंग की गंध पसंद नहीं होती है, इसलिए जब वह इसकी गंध सूंघते हैं, तो भाग जाते हैं, ऐसे में आप यही कोशिश करें कि घर के हर कोने में, किचन में जहां भी अधिक कॉकरोच आते हैं, उन्हें भगाने की कोशिश करें। इस सभी जगहों पर लौंग की कलियां रख दें।
कॉफी
कॉफी और शुगर भी एक ऐसा कॉम्बिनेशन हैं, जिससे आसानी से कॉकरोच को भगाया जा सकता है। आपको इसके मिश्रण को एक जार में रख लेना है, फिर किसी अंधेरी जगह में इसको रख दें, कॉकरोच इसकी खुशबू सूंघ कर आते हैं, फिर इसमें जो कैफीन होती है, उसके कारण मर जाते हैं।
पुदीना
पुदीना की तेज खुशबू भी कॉकरोच को घर से भगाने में कारगर उपाय होती है। घर में जहां-जहां कॉकरोच आए हैं, वहां पर पुदीना की पत्तियां रखने से काफी फायदा होगा, ऐसा करने से कॉकरोच एकदम से भाग जाते हैं और पुदीना किसी तरह का नुकसान भी आपको नहीं पहुंचाएगा।