हर किसी की ख्वाइश खूबसूरत घर की होती है. हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे अलग और सबसे खास दिखे, लेकिन उसके लिए हमेशा इंटीरियर में बदलाव करना पॉसिबल नहीं हैं, क्योंकि बजट भी ज़रूरी है. ऐसे में हम सिर्फ दीवारों को सजाकर पूरे घर का लुक बदल सकते हैं वो भी कम बजट में. आइए जानते हैं कि कम बजट में अपने दीवारों को कैसे खास बनाये जो पूरे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा जाए.
यादों से दीवारों की रंगत बढ़ाएं
दीवारों को खुशनुमा यादों से सजाने से बेहतर क्या होगा. जी हां, अपनी यादों को फोटोफ्रेम्स के ज़रिए दीवारों पर सजाइए, जो आपके चेहरे पर, उस दीवार को देखते हुए एक अलग ही खुशी और अपनेपन का एहसास भी कराएगी. अगर आपको लगता है कि फ़ोटोफ्रेम्स से दीवारों को सजाने का आईडिया बजट फ्रेंडली तो है, लेकिन पुराना हो गया है तो आप गलत हैं. इस आईडिया में थोड़ा यूनिक पहलू एड कर, आप दीवारों को यूनिक खूबसूरती दे सकती हैं. आप अलग थीम वाले फोटोफ्रेम का इस्तेमाल कर सकती हैं या आप लकड़ी, बांस, रंगीन कपड़े या साधारण काले फोटो फ्रेम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, फोटो फ्रेम्स को मिस मैच करके भी दीवारों को अलग लुक दे सकती हैं . फोटो फ्रेम्स की डिजाइन ही नहीं, उसमें रखने वाली तस्वीरों में भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आप अपनी ,परिवार और दोस्तों की तस्वीरों के अलावा कोई थ्री डी पेंटिंग, कोई आर्ट वर्क या पुराने फूलों को भी फ्रेम करके सजा सकती हैं. इस दीवार को थोड़ा और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप उस दीवार की फ़ोटो फ्रेम्स पर फोकस लाइट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
आपकी लिखावट से सजाएं दीवार
अगर आपकी लिखावट बहुत सुंदर हैं और आप लिखने की भी शौकीन हैं, तो आप अपनी दीवार को अपनी खूबसूरत लिखावट से सजा सकती हैं. अपने थॉट्स या कविताओं से, दीवार के उस कोने को एक पीस ऑफ आर्ट वर्क की शक्ल दे सकती हैं. अगर आप कविताएं या अपनी सोच को लिख नहीं पाती हैं, तो भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, इंटरनेट के मौजूदा दौर पर तमाम साहित्यकारों,कवियों की खास रचनाएं ऑनलाइन मौजूद हैं. आप उनमें से किसी को भी अपनी खूबसूरत लिखावट से दीवारों पर उतार सकती हैं. लिखावट से दीवारों को सजाने का आईडिया भी बहुत ही पॉकेट फ्रेंडली है. दीवारों पर लिखते हुए इन बातों का ख्याल रखें कि उन रंगों का चुनाव करें, जो उस पर उभर कर आये, एक शब्द और लाइन या पैराग्राफ की बीच, कितनी दूरी होनी चाहिए. इन सभी पहलुओं की डिटेल में जानकारी, आपको कई ऑनलाइन साइट्स पर आसानी से मिल जाएगी.
पेपर वर्क से करें दीवारों को रिवर्क
पेपर क्राफ्ट दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे सस्ता औऱ आसान तरीका है. अगर आप थोड़ी-सी भी क्रिएटिव , हैं तो पेपर्स को फूलों केआकार या अल्फाबेट के हैंगिंग की कोई खास डिजाइन देकर, दीवारों पर सजा सकती हैं या फिर मौजूदा दौर में पेपर से बटरफ्लाई ऑरिगामी वॉल हैंगिंग, फेसेज ऑफ मून, पेपर पंच वॉल हैंगिंग, जैसी क्रिएटिव चीजों से भी अपनी दीवारों को सजा सकती हैं. पेपर से दीवारों को सजाने के लिए आप बाजार का भी रुख कर सकती हैं. पेपर के फ्लोरल से लेकर, हर तरह के डिजाइन डिजान आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगे.खास बात है कि दीवारों की पेंटिंग करवाने के बहुत कम लागत में पेपर वर्क के ज़रिए दीवारों को खूबसूरत बनाया जा सकता है.
वॉल स्टिकर्स हैं बेहतरीन विकल्प
आपके लिविंग रूम में सोफे के पीछे खड़ी दीवार को, अगर आप खूबसूरत और बजट में एकदम अलग लुक देना चाहती हैं, तो वॉल स्टिकर से बेहतरीन और क्या विकल्प हो सकता है.आप अपनी पसंद के अनुसार प्रकृति या मॉडर्न आर्ट वर्क किसी का भी चुनाव कर सकती हैं. आप थोड़ी धार्मिक हैं, तो अपने पसंदीदा देवी देवताओं की भी वॉल स्टिकर का चुनाव कर सकती हैं. बच्चों के स्टडी रूम की दीवार पर मोटिवेशनल स्पीच वाले स्टिकर, तो बैडरूम के लिए ऐसे स्टिकर्स का चुनाव कर सकती हैं, जो आपको प्यार और अपनेपन का एहसास करवाए. वॉल स्टिकर आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे.
मिरर मिरर ऑन द वॉल
मिरर मिरर ऑन द वॉल यह कोट्स यूं ही प्रसिद्ध नहीं है.इसके कई मायने हैं, लेकिन यहां पर इसका सीधामतलब यह है कि आप कांच से अपने दीवारों को खूबसूरत बना सकती हैं. जो वास्तु के हिसाब से भी बहुत लकी माने जाते हैं, बस सही दिशा का चुनाव कर उसे उस दीवार पर आप लगा सकती हैं . अगर आपको कांच की कोई वॉल पीस महंगी लगती है, तो आप छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से भी, दीवारों को सजा सकती हैं. उस दीवार पर थोड़ी-सी लाइटिंग की व्यवस्था कर, उसे एकदम अलग लुक दे सकती हैं.