घर को डेकोरेट करना हमेशा से ही आपके लिए सुखद एहसास लेकर आता है। घर की खूबी यही है कि आप अगर डेकोरेशन के लिए कोई छोटी-सी भी चीज लेकर आती हैं, तो वह अपनी शोभा से घर का पूरा माहौल और लुक दोनों ही बदल देता है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में डेकोरेशन बदलाव के साथ घर के फैलने वाली बदबू और गर्मी से भी राहत देता है। दूसरी बात यह भी है कि गर्मी के मौसम में छुट्टियां होने के कारण आप सबसे अधिक समय घर में परिवार के साथ व्यतीत करती हैं, ऐसे में घर में किए गए नए लुक के साथ आप घर में भी खुशियों भरा बदलाव ला सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
नेचुरल लुक से आप करते हैं प्यार
अगर आपको अपने घर को सिंपल और नेचुरल लुक से भरा हुआ रखना है, तो आफ फूल और पत्तियों के प्रिंट वाले कॉटन कुशन, सोफा कवर और टेबल कवर को बिछा सकती हैं। इसके साथ आप अपने घर की दीवारों पर पत्तियों और फूल वाले डेकोरेशन से सजा सकती हैं। इससे आपके घर को काफी अच्छा लुक मिलता है।
रंगों का चुनाव भी रखता है मायने
गर्मी के मौसम में यह भी जरूरी है कि आप घर की डेकोरेशन के लिए किन रंगों का इस्तेमाल कर रही हैं। अक्सर यह कहा जाता है कि गर्मी में हल्के रंगों का उपयोग करना चाहिए, इससे घर का वातावरण भी काफी अच्छा और राहत भरा रहता है। इसलिए गर्मी के मौसम में रंगों का चुनाव करते समय सफेद और पिंक रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। लाइट ग्रीन और पीले के साथ हल्का लाल रंग का इस्तेमाल आपके घर को शानदार लुक देता है। आप अपने घर के लिए इस्तेमाल होने वाले कपड़ों के लिए भी हल्के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
लाइट वाले डेकोरेशन से रहें दूर
आपको गर्मी के लिए घर के डेकोरेशन में हमेशा लाइट वाले डेकोरेशन को दूर रखना चाहिए। ऐसे डेकोरेशन का इस्तेमाल करें, जो कि आपकी आंखों को सुकून देता है। इसके साथ गर्मी का दिन छुट्टियों का होगा, ऐसे वक्त में आपको अपने लिए घर पर एक सुकून का किताबों वाला कोना भी बनाना चाहिए, जहां आप आराम से बैठकर किताबें पढ़ सकती हैं या फिर संगीत सुनते हुए खुद के साथ ‘मी टाइम’ भी बिता सकती हैं। साथ ही आप लकड़ी के फर्नीचर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि आपके घर को सुकून वाला सहज लुक देता है।
खुशबू वाली मोमबत्ती का करें इस्तेमाल
घर को खुशबूदार बनाना भी आपके घर के डेकोरेशन में चार चांद लगा देगा। ऐसा कहा जाता है कि खुशबू सकारात्मकता को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में आप अपने कमरे वह घर में सुगंधित मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्मी के मौसम में आपके लिए मोमबत्ती की खुशबू ताजगी भी लेकर आती है। आप इसे लिविंग रूम में कहीं पर भी सजा सकती हैं। आजकल बाजार में कई सारी ऐसी मोमबत्तियां मिलती हैं, जो कि दिखने में तो काफी आकर्षित होती ही हैं, साथ ही उनकी खुशबू भी कमाल की होती है ।
पतली और हल्की कालीन का उपयोग
गर्मी के मौसम में भी लिविंग रूम में बिछाई गई कालीन आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। आप सोचेंगी कि गर्मी के मौसम में कालीन? तो जवाब यह है कि जी हां ! गर्मी के मौसम में आप उस तरह की कालीन का चयन करें, जो कि और हल्के होते हैं। आप इन कालीन को अपने लीविंग रूम से लेकर बेडरूम तक में बिछा सकती हैं। पतले और वजन में हल्की कालीन आपके घर की खूबसूरती में आलीशान लुक देंगी।