गणेश चतुर्थी आ चुकी है और इसी के साथ घरों में गणपति 11 दिन तक अतिथि के तौर पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान बाजार में कई तरह के मंडप के साथ अन्य सामग्रियां बाजार में मिलती हैं, जो आपको दुविधा में डाल देती हैं। ऐसे में बाजार में मौजूद कई सारे डेकोरेशन के सामान लाने से बेहतर है कि घर में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक सहज और खूबसूरत थाली को तैयार कर सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं गणपति की डेकोरेटिव थाली को कम समय में कैसे करें तैयार।
गणपति की पूजा के लिए लें ऐसी थाली
गणपति की पूजा की थाली के लिए आप स्टील या फिर ब्रास की थाली ले सकती हैं। इसके साथ आप कांच की थाली का भी उपयोग कर सकती हैं, लेकिन कांच की थाली दिखने में सुंदर होती है, लेकिन उसके साथ यह समस्या होती है कि आपको इसे संभालना पड़ता है, ताकि वह किसी तरह से टूटे नहीं, वहीं आप स्टील और ब्रास की थाली पर लाल रंग की पेस्टल शीट या फिर बांधनी डिजाइन के कपड़े का इस्तेमाल करते हुए थाली को पूरी तरह से ढक सकती हैं। आप इस लाल कपड़े के ऊपर सिल्वर रिबन से स्वास्तिक का निशान भी बना सकती हैं, जो कि इस थाली को पारंपरिक त्यौहार वाला आकर्षित लुक देगा।
ऐसे भी तैयार कर सकती हैं पूजा की थाली
पूजा की थाली को आप साधारण तरीके से भी आकर्षित बना सकती हैं। इसके लिए आप घर में मौजूद किसी भी मीडियम साइज की थाली को लें। इस थाली में रखने के लिए चार स्टील के दिए इस थाली के चारों तरफ रख दें। आप चाहें तो थाली के किनारों पर चमकते हुए स्टो या फिर सितारे वाला लेस भी चिपका सकती हैं। इन चारों दिए के बीच में गुलाब या फिर गुड़हल का फूल रख दें। बड़ी ही आसानी से कम समय में आपके लिए पूजा की थाली तैयार हो जाएगी।
मिट्टी के दीये और गुलाब के फूलों की थाली
आप इस दीये की थाली को बनाने के लिए एक बड़ी-सी स्टील की थाली लें। दूसरी तरफ लाल टिके को पानी मिलाकर पेंट की तरह बना लें। इसके बाद इस लाल पेंट से थाली को बीच से रंग कर उस पर कच्चे चावल के दानों को अपनी इच्छा अनुसार एक आकृति दें। थाली के कोने में चारों तरफ गुलाब के फूल सजा दें और बीच में एक बड़ा-सा मिट्टी का दीया रख दें।
फूल और रंगोली की थाली
तांबे की एक चमकती हुई थाली लें। इस थाली के बीट में छोटी-सी रंगोली बना लें। और इस रंगोली को लाल रंग से चारों तरफ से घेरा बना दें। तांबे की थाली के पूरे भाग को पूजा के फूलों से सजा लें और थाली के एक-एक हिस्से पर पीतल के दीये से सजा दें।
गणपति की थाली नहीं गणपति पटिया (स्टूल) सजावट
आप गणपति की पूजा थाली को सजाने के लिए पाट वाला तरीका भी अपना सकती हैं। पुराने जमाने में गणपति की पूजा की थाली के साथ पटिया (स्टूल) भी सजाया जाता था। इसके लिए आप बाजार से लकड़ी का मध्यम आकार वाला पटिया (स्टूल) ले लें। इस पटिया (स्टूल) को साफ पानी से धो लें। इसके बाद इस पर बांधनी दुपट्टा बांध लें या फिर लाल कपड़े से इस पटिया (स्टूल) को अच्छी तरह से बांध ले। इसके बाद इस पटिया पर गुलाब के फूल को बिछा दें और एक चार कोने वाला बड़ा पीतल के दिए को इसके बीच में रख दें और थाली के बगल में लड्डू से भरा हुआ एक कटोरा भी पाट पर रख सकती हैं और तैयार है आपके लिए पूजा की खूबसूरत थाली।