आपके घरों में जब किसी सामान से आपका मन भर जाए या उन्हें फेंकने का मन करने लगे, तो उस वक्त उसे फेंकने की जगह अगर आप अपने अंदर के क्रिएटिव इंसान को जगाने की कोशिश करती हैं, तो इससे अच्छी बात और कुछ नहीं होगी। तो आइए जानते हैं कैसे अपने घर को DIY क्रिएटिव आइडियाज से सजाया जा सकता है।
DIY वॉल प्लेट्स
घर के वैसे प्लेट्स जो खराब हो चुके हैं, उन्हें बेहद आसानी से रंग कर उन्हें खूबसूरत तरीके से सजा कर उन वॉल प्लेट्स को सजाने में आपको हमेशा आसानी होगी, इसलिए अगली बार खासतौर से अगर क्वाटर प्लेट्स हों, तो उन प्लेट्स को आपको फेंकने की जगह अच्छे से रंग कर सजा देना है।
DIY दीवारें
DIY से आप अपनी दीवारों को बेहद सुंदर तरीके से सजा सकती हैं। ऐसे में आपको कुछ चीजों का इंतजाम करना जरूरी है, अगर आपको एक फ्रेम बनाना है तो, इसके लिए आपको कुछ मोती, रिबन और कुछ डेकोरेटिव आयटम्स चाहिए। आप आराम से किसी पुराने फ्रेम पर कागज सजा लें और फिर उसमें डेकोरेटिव आयटम्स लगा दें और फिर इसे सजाएं। पुराने पड़े फ्रेम्स को भी एक अच्छा लुक देकर सजाया जा सकता है। अगर आपके पास घर की दीवारों को रंगने के पैसे नहीं हैं, तो आप आसानी से वॉल पेपर लेना चाहिए और उसे दीवारों पर सजा देना चाहिए, आपकी दीवारें शानदार नजर आएंगी। आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है, बस वॉलपेपर लगवा लें, जो भी आपके घर का थीम है और फिर उसे अच्छे से सजा रहने दें, इससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपको क्रिएटिव हुनर दिखाने का भी मौका मिलेगा।
DIY पुरानी बोतलें
इस DIY में आपको किसी भी तरह की मेहनत या दिमाग इसलिए नहीं लगानी है, क्योंकि हर किसी के घर में कांच की पुरानी बोतलें तो होती ही हैं। ऐसे में आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है, केवल अच्छे से गोल्डन रंग के स्प्रे का इस्तेमाल करना है और फिर उस पर अपनी पसंद का डिजाइन बना लेना है। साथ ही उस पर स्टिकर चिपका देना है और फिर आपकी पुरानी बोतल आपको बेहद सुंदर दिखने लगने लगेगी।
DIY कप
कप को बेहद अच्छे तरीके से रखने के बावजूद कभी न कभी वो टूट जाते हैं, फिर आपके दिमाग में बातें आती हैं कि उनको फेंकने की जरूरत तो है, ऐसे में DIY कप किया जा सकता है। आपको इसके लिए अधिक मेहनत नहीं करनी है, बल्कि टूटे हुए कप में मिट्टी डाल कर आप उसे प्लांटर का रूप दे देना है, ऐसा करने से आप अपने गार्डन को अनोखा रूप दे देंगी, साथ ही आप इसे कप वाला फाउंटेन का भी रूप दे सकती हैं। आपके गार्डन को सजाने का इससे अच्छा तरीका और कुछ नहीं होगा।
DIY संदूक
बात अगर संदूक की जाये, तो हम सबके घर में कोई न कोई संदूक पड़ी ही रहती है, लेकिन हम उसे खराब हो जाने के बाद हमेशा ही फेंक देने में विश्वास करते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि संदूक को अगर DIY करना है, तो संदूक को अच्छे से डेकोरेट कर दिया जाये और उसे एक टेबल के रूप में इस्तेमाल किया जाए।
DIY लैम्पशेड
लैम्पशेड बनाना भी आसान काम हो सकता है, अगर आप अपने घर में पड़े कुछ सामान का इस्तेमाल करें और उससे लैम्पशेड बना लें। लैम्प शेड्स के लिए कोई पुरानी पड़ी कार्टन को लेना है और उसे जिस तरह का शेड्स चाहती हैं, उस आकार में काट लेना हैं और फिर उसे खूबसूरती से सजा देना है।
DIY टायर
टायर भी एक ऐसी चीज है, जो आपके घरों पर पड़ी मिल ही जाती है, ऐसे में टायर को आपको बस करना यह है कि उसमें मिट्टी भर कर, उसमें ढेर सारे पौधे सजा देने हैं या फिर इनके ऊपर ग्लास यानी शीशा लगा कर भी इन्हें सेंट्रल टेबल के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
DIY टी शर्ट्स
एक खास बात यह है कि अगर आपके पास कोई भी पुरानी टी शर्ट हैं, जिन्हें आप फेंकने वाली हैं, तो रुक जाइए, क्योंकि इससे आप बहुत कुछ बना सकती हैं। आप टी शर्ट्स को काट कर आसानी से इससे मैट्स आना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है, बस टी शर्ट की बांह को काट कर अलग रख दें और इसके बाद अपनी टी शर्ट के कपड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देना है। और इसी तरह आप अपने लिए गोल या फिर अपनी पसंद के आकार में डोर मेट्स तैयार कर सकती हैं।
DIY चादर
चादर से डोर मेट बनाना है, तो सबसे पहले आपको चादर को डोर मेट की आकार में काट लेना है। चादर को बराबर से तह करें और फिर इसे चारों तरफ से सिलें। ध्यान रखें कि सिलाई को बीच की तरफ करें, ताकि यह फंसे नहीं। आप इसे बुनाई करके भी बना सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल सेंटर टेबल और साइड टेबल के मेट के तौर पर भी कर सकती हैं।
DIY कार्टन
आपके पास कोई कार्टन पड़े हुए हैं, तो आपको इन्हें ऑर्गनाइजर का रूप दे देना है। इसके लिए आपको कार्टन को चारों तरफ से रस्सी से बांध देना है और फिर इसे कवर कर दें, फिर एक कपड़े का झोला लें और उसे कार्टन के अंदर में डाल दें, तो इस तरह से आपका ऑर्गनाइजर तैयार है।
DIY फोटो टाइल्स
अगर आप किराये के मकान में हैं और आपको इस बात की चिंता है कि आखिर बिना कील या हुक के आप कैसे अपने घर की दीवारों पर कुछ दिलचस्प तरीके से सजा सकती हैं, तो DIY फोटो टाइल्स करना आपके लिए एक बेस्ट विकल्प होगा। फोटो टाइल्स आपके घर की दीवारों पर बिना निशान छोड़े, आपके घर की दीवारों की रौनक बढ़ा देंगे। आपके पास कई ऐसी तस्वीरें, जो आपकी फाइलों में कब से रखी हुई हैं और उनका कुछ इस्तेमाल भी नहीं हो रहा और धीरे-धीरे वे खराब भी होती जा रही हैं, तो ऐसे में आपके लिए इससे अच्छा आइडिया कुछ नहीं होगा कि आप उन टाइल्स को खूबसूरत तरीके से सजा लें। वे बेहद प्यारे नजर आएंगे।
DIY होम ऑफिस
आप अगर घर से काम करना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप घर को ऑफिस जैसा सजाएं। इसके लिए आप घर में कई अच्छे तरीके अपना सकती हैं, प्लांटर्स बना सकती हैं। इसके अलावा, घर में रखे टीन के डिब्बे से आप काफी अच्छे पेन होल्डर बना सकती हैं। कैंडल होल्डर भी आप घर में बची कांच की बोतल से बना सकती हैं। उसमें कैंडल डाल कर भी इसे सुंदर बनाया जा सकता है। साथ ही छोटे-छोटे फोटो फ्रेम्स भी बनाये जा सकते हैं, जिससे आपको काम करने में भी मन लगेगा और सकारात्मकता मिलती रहेगी।
DIY चम्मच
चम्मच अगर घर में पड़े हुए हैं, तो उन्हें फेंके नहीं, बल्कि उन पर अच्छे से गोल्डन स्प्रे करें और फिर उन्हें खूबसूरत तरीके से किसी भी मिरर के किनारों पर क्रमश: लगाती जाएं, आपके चम्मच का इससे अच्छा डेकोर के लिए इस्तेमाल कुछ और हो ही नहीं सकता है। तो आप कोशिश करके देखें, अगर यह करना चाहती हैं तो।
DIY बांस
अगर आपके घर में बांस हैं, तो आप उसमें भी होल यानी छेद करके आसानी से उसको प्लांटर का रूप दे सकती हैं। तो आपको घर में इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। आपके घर में यह पॉजिटिविटी के साथ-साथ काफी सस्टेनेब्लिटी भी लेकर आएगा।