बच्चों के बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए सस्टेनेबल डेकोरेशन, बेहतरीन होने के साथ-साथ बजट-फ्रेंडली तरीका भी हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान और खूबसूरत सस्टेनेबल डेकोरेशन आइडियाज।
शुरुआत करें रंग-बिरंगे बैलून डेकोरेशन से

आम तौर पर बच्चों के बर्थडे पार्टी की शुरुआत होती है थीम से, तो थीम के अनुसार "HAPPY BIRTHDAY" वाले बैलून से दीवार को सजाएं। आप चाहें तो हीलियम बैलून में बच्चे की फोटो भी अटैच कर सकती हैं, जिससे वे हवा में तैरते दिखें। इसके अलावा अलग-अलग रंगों के बैलून को वायर या स्ट्रिंग से जोड़कर आप एंट्रेंस या केक टेबल के पीछे बैकड्रॉप के रूप में भी लगा सकती हैं। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप बैलून के साथ रंगीन स्ट्रीमर, LED लाइट्स या फूल भी जोड़ सकती हैं। वैसे, यदि आप सिंपल डेकोरेशन में यकीन करती हैं, तो हीलियम वाले बैलून में नीचे रिबन लटकाकर, उन्हें छत पर उड़ने के लिए छोड़ दें। दरवाजे और केक टेबल के अलावा फोटोबूथ के पास भी आप रंग-बिरंगे बैलून से एक आर्च बना सकती हैं। आप चाहें तो दीवार पर थीम-बेस्ड बैकग्राउंड भी बना सकती हैं, इसके लिए चार्ट पेपर या थर्मोकोल शीट से बच्चे की पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर या सुपरहीरो बना लें। हालांकि इसे और आकर्षक बनाने के लिए आप चाहें तो फ्लोरोसेंट पेपर या ग्लिटर शीट लगाकर इसे फोटो बूथ की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। चार्ट पेपर के अलावा आप क्राफ्ट पेपर या फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आकर्षक फोटो बूथ से बच्चों को बनाएं अपना दीवाना
बात चल रही है फोटो बूथ की, तो इसमें दो राय नहीं है कि बच्चों के बर्थडे पार्टी में आए गेस्ट और बच्चों के लिए केक के बाद फोटो बूथ ही सबसे अधिक आकर्षण का कारण होते हैं। ऐसे में बिना अधिक खर्च किए थोड़े से पैसे या घर की चीजों से आप एक खूबसूरत फोटो बूथ या फ्रेम बना सकती हैं। इसके लिए बड़े कार्डबोर्ड से एक फोटो फ्रेम काट लें और इसे रंगीन पेपर, स्टिकर्स, और ग्लिटर से सजा लें। आप चाहें तो बोर्ड पर ग्लिटर से बच्चे के नाम के साथ Happy Birthday भी लिख सकती हैं। सोचिए जरा, जब बच्चे यहां अपने मास्क, क्राउन, सुपरहीरो कैप्स के साथ फोटो खिंचवाएंगे तो कितने खुश होंगे। आप चाहें तो इन मजेदार प्रॉप्स के साथ कुछ मूंछें, टोपी, चश्मे, फेयरी स्टिक और फ्लावर भी रख सकती हैं। फोटो बूथ के अलावा बर्थडे पार्टी रूम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप चाहें तो पूरे कमरे की दीवारों पर रंगीन चार्ट पेपर से बड़े-बड़े फ्लॉवर और पिनव्हील्स बनाकर सजा सकती हैं। इन बड़े-बड़े पेपर फ्लॉवर से आप बैकड्रॉप और एंट्रेंस सजाने के साथ-साथ टेबल डेकोरेशन भी कर सकती हैं।
गुडी बैग्स और रिटर्न गिफ्ट पैकिंग डेकोरेशन

गुडी बैग्स और रिटर्न गिफ्ट पैकिंग डेकोरेशन के लिए आप प्लेन ब्राउन पेपर बैग ले लें और उस पर बच्चे की पसंदीदा थीम के स्टिकर या हैंडमेड डिजाइन बना लें। साथ ही उन बैग्स पर बच्चों के नाम लिखकर, उनके अंदर टॉफी, छोटे खिलौने या DIY हैंडमेड बुकमार्क रख दें। आप चाहें तो इन्हें और आकर्षक बनाने के लिए रंगीन पेपर और टिशू पेपर से पॉम-पॉम बनाकर भी उन पर चिपका सकती हैं। वैसे पंखे, टेबल और दीवारों को सजाने के लिए भी आप पॉम-पॉम का इस्तेमाल कर सकती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे आपकी जिंदगी में एक खास जगह बनाने के साथ-साथ घर में भी अपनी खास जगह चाहते हैं और बात जब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की हो तो उनकी अपेक्षाएं बढ़ ही जाती हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए फोटो बूथ के साथ यदि आप किड टेंट या किड्स कॉर्नर भी बनाएं, तो उनके मजे ही मजे हो जाएंगे। इसके लिए आप अपना कोई लाइटवेट साड़ी या दुपट्टे से एक छोटा सा टेंट बना लीजिए। उसे LED लाइट्स से सजाकर उसके अंदर उनकी पसंद का सॉफ्ट टॉय, कुशन और कुछ गेम्स रख दीजिए। यकीन मानिए थोड़ी सी मेहनत से आप बच्चों के खेलने के लिए एक स्टोरी-टाइम या गेमिंग जोन बना लेंगी।केक टेबल के साथ सजाएं कैन्डी स्टैंड और स्नैक बार
केक टेबल सजाने के लिए आप टेबल को थीम के अनुसार रंगीन टेबलक्लॉथ, बैलून गारलैंड या LED लाइट्स से सजा सकती हैं। आप चाहें तो जार में LED लाइट्स डालकर टेबल पर सजा भी सकती हैं। केक टेबल के अलावा आप चाहें तो बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स और ट्रीट्स के लिए एक अलग कॉर्नर भी बना सकती हैं। एक टेबल पर कपकेक टॉपर्स को ट्रे में क्रिएटिव तरीके से अरेंज करते हुए उन पर रंगीन पेपर से छोटे कैरेक्टर कटआउट बनाकर टूथपिक से चिपका दें। इसके अलावा आप ग्लास जार्स में कैंडीज और चॉकलेट्स रखकर उन पर ‘Take a Treat!’ या ‘Yummy Corner’ जैसे मजेदार संदेश भी लिख सकती हैं। इसके अलावा खाने की टेबल पर हाथों से बने छोटे-छोटे नाम टैग्स भी बनाकर रख सकती हैं।
बर्थडे पार्टी है, तो पिनाटा भी है जरूरी

खाने-पीने की चीजों और केक के साथ बच्चों की रूचि गेम्स, उन्हें मिलनेवाली रिटर्न गिफ्ट्स में तो होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा नजर होती है पिनाटा पर, जिसे आप सरप्राइज बॉक्स भी कह सकती हैं। चॉकलेट, कैंडी और छोटे-छोटे खिलौनों से भरे इस पिनाटा को बनाने के लिए एक बड़ा गुब्बारा ले लें और उस पर अखबार और गोंद लगाकर पेपर मेशे से हार्ड शेल बना लें। इसे सूखने दें, फिर गुब्बारे को फोड़कर बाहर निकाल लें और इसे रंगीन पेपर और स्टिकर्स से सजाकर उसके अंदर टॉफी, चॉकलेट, और छोटे खिलौने भर दें। इसे पार्टी के बीच में फोड़ने का मजेदार गेम प्लान करके बच्चों की खुशी को कई गुना कर सकती हैं। हालांकि बच्चों के बर्थडे पार्टी की डेकोरेशन के दौरान जहां तक संभव हो सस्टेनेबल डेकोरेशन को प्रमुखता देते हुए पेपर, फैब्रिक और रीयूजेबल चीजों का इस्तेमाल करें। साथ ही बैकड्रॉप, टेबल, और फोटोज़ के लिए लाइटिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो सॉफ्ट हो।