हर तरफ दुर्गा पूजा का माहौल है, ऐसे में घरों को खूबसूरत तरीके से सजाने की भी आपकी इच्छा हो रही होगी, तो आइए जानें कुछ आसान से तरीके, जिससे आप अपने घरों में नवरात्रि के और बेहतरीन रंग भर सकती हैं और वो भी इको फ्रेंडली तरीके से।
कांच के बाउल में डेकोर
कांच के बाउल लगभग हर किसी के पास होते ही हैं और इन्हें बेहद अच्छे से सजा कर भी रखा जा सकता है। इसके लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना है, बस अच्छे से कांच के बाउल को किसी लेस से या फिर सितारों से सजा देना है और फिर कांच के बाउल में ओरिजिनल फूलों और कैंडल्स से सजाएं और नौ दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा के पास रखें, यह बेहद खूबसूरत और सकारात्मक वाइब्स देंगे।
फूलों और पत्तों की रंगोली
फूलों और पत्तों की रंगोली बेहद खूबसूरत लगती है और ऐसा माना जाता है कि रंगोली हमेशा ही घरों में एक खूबसूरती लाती है और ऊर्जा लाती है, साथ ही देवी के आगमन पर भी रंगोली को खूबसूरत तरीके से बनाना चाहिए, इसके लिए आप चाहें तो आम की पत्तियों, पान की पत्तियों और ढेर सारे फूलों का इस्तेमाल करें और अपनी मनचाही रंगोली अपने अंदाज में बनाएं। ये बेहद सुंदर और अनोखे नजर आएंगे।
जार के बोतलों से डेकोरेशन
इन दिनों हम कॉफी, चाय और कई तरह की कूकीज खाने के शौक़ीन हो गए हैं, तो जाहिर सी बात है कि हमारे पास कई तरह के शीशे के जार भी काफी सुंदर दिखते हैं, आप चाहें तो उसमें कैंडल या फिर कुछ डेकोरेटिव मटेरियल डाल कर भी रख सकती हैं, वे बेहद खूबसूरत दिखेंगे, जार को अच्छे से साफ करके उसमें फूल भी रखे जा सकते हैं।
कागज से बनीं कंडेल
कागज से बनीं कंडेल केवल दिवाली में ही नहीं, हर फेस्टिव सीजन की खूबसूरती को बढ़ा देती है, इसे बनाना और अलग-अलग आकार देना भी काफी आसान रहता है और ये बेहद खूबसूरत भी नजर आते हैं। इन्हें पूजा स्थान के अलावा, घर के बाकी डेकोरेशन वाली जगहों पर भी सजा कर रखना चाहिए। इसके अलावा कंडेल को कई और तरीके से भी डेकोरेट किया जा सकता है और उसमें आर्टिफिशियल लाइट्स लगा कर, घर को रौशनी से भरपूर रखा जा सकता है।
कलश सजाएं
नवरात्रि और दुर्गा पूजा दोनों में ही कलश को खूबसूरत तरीके से सजाये जाते हैं, ऐसे में कलश को कई तरीकों से डेकोरेट किया जा सकता है। इन्हें कई सारे मिरर और गोटे वर्क से सजाया जा सकता है, साथ ही इसमें जौ या फिर कलश स्थापना या फिर मां आंबे को अर्पित दिखाने के लिए दीये भी सजाये जा सकते हैं।