घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए घर में छोटे-छोटे बदलाव भी किये जाएं, तो नयापन का एहसास आप आसानी से घर में कर सकती हैं, खासतौर से आईनों को भी अगर थोड़ा ट्विस्ट दिया जाए, तो वह भी घर को काफी खास बना देता है। लेकिन आपको डेकोर में आईने का इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें विस्तार से।
घर में हर जगह न लगाएं आईना
इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि घर में जरूरत से ज्यादा भी दीवारों या कमरों पर आईने नहीं लगने चाहिए, यह वास्तु के अनुसार बिल्कुल अच्छा नहीं होता है, इसलिए जरूरी जगहों पर ही इन्हें लगाएं। जैसे बेडरूम के वार्डरोब डोर में आईने को खूबसूरती से लगाया जा सकता है, लेकिन फिर इस बात का ख्याल रखें कि उस कमरे में अन्य जगहों पर इसे न लगाया जाये।
रौशनी से सजाएं
आप अगर अपने बेडरूम में आईना मेकअप को ध्यान में रखते हुए लगा रही हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि आईना ऐसी जगह लगे, जहां आपको पूरी रौशनी मिल सके, अगर आपके घर में खिड़कियां कम हैं, तो आईने की प्लेसमेंट के पास येल्लो लाइट लगाएं, आप फेयर लाइट्स भी लगा सकती हैं, यह खूबसूरत लुक तो देगा ही, साथ ही आपके घर में रौशनी भी फैलेगी।
डेकोरेशन
आईने के फ्रेम को फेयरलाइट्स के अलावा, सिप, आर्टिफिशियल फ्लावर्स और धागों से भी इसे डेकोरेट किया जा सकता है। यह ड्रामेटिक लुक आपके घर को दे देता है। आप घर में पड़े प्लास्टिक के चम्मच से भी आसानी से मिरर को डेकोरेट कर सकती हैं और इसे वॉल फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। बेडरूम में अगर पतले-पतले मिरर दीवारों पर लगाये जाएं, तो आपके रूम को यह विशाल वाली फीलिंग देगा। मॉडर्न फ्लैट्स में इल्यूजनीजरी मिरर काफी अच्छे लगते हैं। घर के लिविंग रूम के कोने में भी लॉन्ग मिरर लगा सकती हैं, ऐसे में जब तैयार होकर आप घर से निकलें, तब भी आप इन खूबसूरत लांग मिरर्स को देख सकती हैं।
फर्नीचर के साथ इस्तेमाल
अगर आपके घर में एक काली दीवार है, तो आईने से इसे भरने एक शानदार तरीका है और इसे सटल रखने की कोशिश करें। एक ऐक्सेंट पीस का इस्तेमाल आपके लिए ज्यादा सही होगा। हॉलीवुड मिरर जैसा भी आप कुछ थीम तय करके फर्नीचर को सजा सकती हैं। आप चाहें तो यूनिक रूप देने के लिए टैंटीलाइजिंग ट्रिम्स का भी मिरर में इस्तेमाल करना चाहिए। रिफ्लेक्शंस टच भी मिरर डेकोरेशन को खास बनाता है।
मिरर कोलाज
घर पर एक मिरर कोलाज बनाएं, यह भी आपके रूम को एक शानदार लुक दे देगा और जिसे देख कर आपको हर दिन ही पॉजिटिविटी का एहसास होगा। यह आपके कमरे को क्लासी लुक भी देगा, किसी और महंगे आर्ट वर्क की जगह मिरर के साथ भी कई सारे एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। इसके अलावा, गैलेरी वॉल भी रूम को खास बनाते हैं।
मिरर एक्सटेंशन
यह भी कमरे को सजाने का एक शानदार तरीका है कि मिरर एक्सटेंशन दिया जाए। आप ऐसे आईने या मिरर के विकल्प तलाशें, जिसमें एक्सटेंशन हो। अच्छी बात यह है कि यह महंगे भी नहीं आते हैं। साथ ही आप घर पर भी DIY सकती हैं। पर्याप्त सजावटी मोतियों या छोटे दर्पणों वाला एक छोटा दर्पण एक खाली दीवार या यहां तक कि पूरे कमरे को अभिव्यक्त कर सकता है। इसके अलावा, मिरर असेंबली के साथ नियमित गैलरी को बदलकर भी इसे सजाया जा सकता है।