बड़े शहरों के फ्लैट्स में स्पेस की मारामारी की बात आम है. यही वजह है कि डाइनिंग और लिविंग रूम अलग-अलग होने के बजाय यहां अक्सर एक साथ ही होते हैं. इस ओपन प्लान डिजाइन का मकसद यही होता है कि आपको अपना घर स्पेशियस लगे, लेकिन इसका कतई ये मतलब नहीं है कि आप अपने डाइनिंग और लिविंग रूम को अलग-अलग बांट नहीं सकती हैं . ऐसे कई अनोखे आइडियाज के ज़रिए आप ना सिर्फ इन दोनों स्पेस को अलग कर सकते हैं, बल्कि अपने घर के स्पेशियस लुक को बरकरार रखते हुए, उसे और खूबसूरत भी बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसे आइडियाज के बारे में
मल्टीफंक्शनल ओपन कैबिनेट्स
लिविंग और डाइनिंग स्पेस के बीच डिवाइडर के तौर पर आप मल्टीफंक्शनल ओपन कैबिनेट्स लगवा सकती हैं, जो ना सिर्फ स्पेस को डिवाइड करेगा बल्कि उस स्पेस का बहुत खूबसूरती से इस्तेमाल भी करेगा.आप खूबसूरत आर्ट वर्क,किताबों से लेकर कई खास चीजों से उस जगह को हाइलाइट कर सकती हैं.
आप चाहे तो इन ओपन कैबिनेट्स को टीवी यूनिट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
फोल्डिंग स्क्रीनर
आप अपने घर में लिविंग रूम और डाइनिंग एरिया के एक साथ होने से खुश हैं, लेकिन कई बार कुछ मेहमान और दोस्तों के आ जाने से आप थोड़ी प्राइवेसी इन दोनों एरिया के बीच रखना चाहती हैं, तो फोल्डिंग स्क्रीनर से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है.ऑनलाइन आपको कई खूबसूरत वुडेन,मेटल और स्टोन फोल्डिंग स्क्रीनर के विकल्प मिल जाएंगे, जो आपके घर को एक अलग ही रॉयल लुक वाला टच भी देगा. आप अपनी सहजता के अनुसार जब चाहे लिविंग और डाइनिंग एरिया के स्पेस के बीच डिवाइडर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं.
हैंगिंग प्लांट्स
अगर आप प्लांट्स की शौकीन हैं, तो हैंगिंग प्लांट्स को डिवाइडर के तौर इस्तेमाल कर डाइनिंग और लिविंग एरिया को अलग कर सकती हैं. यह आपके घर को ग्रीनरी का खास लुक दे सकता है.बस आपको इसमें इस बात का ख्याल रखना है कि ऐसे पौधों का चुनाव करें जिन्हें कम धूप और पानी की ज़रूरत हो. आप चाहें तो इस ग्रीनरी कॉर्नर में आकर्षक लाइट लगाकर और ज़्यादा अट्रैक्टिव बना सकती हैं.
पर्दा है पर्दा
लिविंग रूम और डाइनिंग रूम को अलग-अलग दर्शाने के लिए पार्डन से सबसे किफायती ऑप्शन भला और क्या हो सकता है. अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल के आप पर्दों का इसके लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहे तो पारदर्शी और अपारदर्शी पर्दों को मिलाकर खूबसूरत तरीके से डिवाइडर स्पेस को हाइलाइट कर सकती हैं.
कांच की दीवार
कांच की दीवार या दरवाजे को लिविंग रूम और डाइनिंग रूम में एक डिवाइडर की तरह जोड़ना एक आधुनिक विकल्प है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा इन दिनों किया जा रहा है.आप रंगीन कांच, डिजाइनर कांच और अन्य आकर्षक स्टाइल के पैटर्न वाले कांच से आपके कमरे को और ज़्यादा लाइवली बना सकती हैं.