कितना अच्छा हो न कि आपके घर को एलिगेंट लुक के साथ-साथ, कोजी लुक भी मिल जाए, है न ! आपके घर को कुछ शानदार लुक देने में ही बेंत के फर्नीचर खास भूमिका निभा सकते हैं। सिर्फ फर्नीचर ही नहीं, बल्कि इसके लैंप शेड्स भी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, तो आइए जानें बेंत के फर्नीचर से आपके घर को कैसे मिल सकता है नया सा लुक।
बेंत एक तरह की लकड़ी है, जिसके फर्नीचर, टोकरियां, लैंप्स और कई चीजें बनाई जाती हैं। घरों में खासतौर से सेंट्रल टेबल, साइड कॉर्नर सेल्फ और सोफे और लैंप सजाए जाते हैं।
साइड कॉर्नर सेल्फ
बेंत के साइड कॉर्नर सेल्फ काफी लोकप्रिय हैं। यह एक तो अधिक जगह नहीं लेते हैं और काफी आकर्षक लगते हैं। इन पर किताबें या कोई छोटे शो पीस सजाए जाएं, तो वे काफी आकर्षक नजर आते हैं। खास बात यह है कि यह काफी महंगे भी नहीं होते हैं।
सोफे
बेंत के सोफे लिविंग रूम की शोभा खासतौर से बढ़ाते हैं। सोफे के ऊपर गद्दे सजा दिए जाएं तो घर में रौनक ला देते हैं। क्रियेटिव प्रोफेशन से जुड़े लोगों के लिए यह एक अच्छा माहौल बना देता है। छोटे-छोटे टफी या मोचे भी बैठने के लिए काफी अच्छे होते हैं।
कुर्सियां और सेंट्रल टेबल
बेंत की कुर्सियां और सेंट्रल टेबल भी काफी पसंद किए जाते हैं। कई सारी प्यारी कुर्सियां और सेंट्रल टेबल के साथ घर के साथ-साथ गार्डन में भी यह खूब खास लगते हैं। इस पर बैठ कर चाय का लुत्फ उठाने का भी अपना मजा होता है। डायनिंग टेबल के रूप में भी यह खूब अच्छे लगते हैं।
लैंप शेड्स
बेंत के लैंप शेड्स बेहद अच्छे लगते हैं। यह अलग-अलग तरह के आकार में आते हैं और बेहद आकर्षक लगते हैं। यह पूरे घर के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं। इनकी कीमत बहुत अधिक भी नहीं होती हैं।
प्लांटर, झूले और टोकरियां
बेंत की खूबसूरती उनसे बने प्लांटर में भी नजर आते हैं, जिसे आप किसी भी पौधों के साथ अपने घरों में सजा सकती हैं। छोटे या बड़े रूप में, हर जगह यह खूबसूरती बढ़ा देते हैं और आप इसे जहां भी रख दें, यह पॉजिटिव वाइब्स देते हैं। बेंत के झूले भी बेहद खूबसूरत लगते हैं। खासतौर से गार्डन में इसकी खूबसूरती देखते बनती है और शाम में दोस्तों के साथ चाय का मजा लेते हुए झूला झूलने में बेहद मजा आएगा।
बेंत के फर्नीचर की सफाई
यह सच है कि बेंत के फर्नीचर की सफाई, आम फर्नीचर की तुलना में थोड़ी कठिन होती है। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जैसे इसकी सफाई में कहीं आपके हाथों में चोट न आ जाए, इसके लिए सफाई करते वक्त ग्लप्स पहनना बेहतर होगा। बेंत के फर्नीचर को अधिक गर्म या तापमान वाली जगह पर नहीं रखना ही आपके लिए बेहतर होगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि इसके सोफे पर हमेशा कुशन रखा करें। वरना, आपको बैठने के वक्त असुविधा हो सकती है। अगर सोफे या कुर्सी पर बैठने से वह हिलने लगे तो उसे फौरन मरम्मत करवा लेना चाहिए। हर दिन एक बार अच्छी तरह से झाड़ देने से फर्नीचर साफ हो जाएगा।