घर के हर कोने को सजाने और संवारने की जिम्मेदारी आप तुरंत ले लेती हैं। एक-एक जगह को सुंदरता से सजाती हैं और फिर थक कर खिड़की खोलकर आनंद लेती हैं ठंडी हवा का। फिर सोचने लगती हैं कि खिड़की के साथ मैं क्या नया कर सकती हूं? हमारे पास आपके इस सवाल का जवाब है, ‘आप बहुत कुछ कर सकती हैं।’ खिड़कियों को सजा आकर आप अपने पूरे घर का लुक बदल सकते हैं, जानिए ऐसे 5 बेहतरीन तरीके
घर की खिड़की और वर्क फ्रॉम होम
कोविड ने आपको यह तो समझा ही दिया है कि घर से भी आप अपने ऑफिस का काम आसानी से कर सकती हैं। अगर हम कहें कि हम आपके वर्क फ्रॉम होम को एक बेहतरीन दे सकते हैं तो? जी हां, अपने वर्क स्टेशन को खिड़की के पास शिफ्ट करके आप न कि अच्छा वर्क प्लेस बनाएंगी बल्कि आपकी खिड़की का लुक भी बदलेगा। सोचिये आप लैपटॉप पर काम कर रही हैं और बहार मद्धम-मद्धम बारिश हो रही है, गर्म कॉफी का कप टेबल पर है। है न, बहुत खूबसूरत !
ट्रेन वाली नहीं, घर वाली विंडो सीट
खिड़की के बाहर झांकते हुए समय कब निकल जाता है, पता ही नहीं चलता। आप अपनी खिड़की के पास बैठने की व्यवस्था कर लें, बस! या तो एक स्लैप बनवा लें और उसपर गद्दा रख लें। यहां बैठकर आप बाहर के नजारों का आनंद भी ले सकती हैं। अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर भी कर सकती हैं और कुछ नहीं तो, हल्का म्यूजिक लगाकर अपना ‘मी’ टाइम भी एन्जॉय कर सकती हैं और यह दिखने में भी बहुत सुंदर लगता है।
लगाएं खूबसूरत पर्दे
खिड़कियां हैं तो पर्दे तो लगते ही हैं, लेकिन कोशिश कीजिए एक लेयर पारदर्शी पर्दों की। सॉलिड फेब्रिक पर्दों के बीच हल्के, पारदर्शी पर्दे एक नया ही लुक देते हैं। जब हवा चलेगी तो ये पर्दे उड़ेंगे और साथ में एक विंडचेन भी लटका दीजिए, जिसकी हल्की-हल्की आवाज आपको बहुत अच्छी लगेगी।
पौधों से बनाएं ‘ग्रीन’ विंडो
संसार में नेचर से ज्यादा खूबसूरत कुछ भी नहीं है। आपकी घर की खिड़की के लिए भी नेचर काफी परफेक्ट होता है। कुछ हरे-भरे पौधे, लटकती लताऐं और सदाबहार फूल वाले गमले अपनी खिड़की पर रख देने से भी पूरे घर की वाइब बदल सकती है। खिड़की पहले से ज्यादा सुन्दर और लाइव नजर आएगी। आप इन पौधों के बीच एक छोटा फाउंटेन भी रख सकते हैं जिससे कल-कल बहते पानी की आवाज भी आती रहे। यह पढ़कर ही आपको अच्छी वाइब आनी शुरु हो जाएगी।
लैम्प्स और लाइट्स से रौशन करें खिड़की
जब कुछ नहीं सूझे तब दिया जलाए और रौशनी को एन्जॉय करें। अपने घर की खिड़की को कुछ रंग-बिरंगे लैम्प्स के साथ डेकोरेट करें। ट्विंकल और स्पार्कल लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप पारदर्शी पर्दे लगा रही हैं तो हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल करें। शाम को लालटेन में सुगन्धित कैंडल भी जला सकती हैं। इसकी रौशनी तो अच्छी होती ही है, इसकी खुशबू भी बेहद अच्छा मसहूस कराती है।
घर की खिड़की आपके घर में चांद लाती हैं और ऊपर दिए गए तरीके आपकी खिड़की पर चार चांद लगा सकते हैं।