अमूमन जब हम घरों में रहते हैं, अचानक से कुछ ऐसी बदबू या दुर्गन्ध आने लगती है कि फिर आपकी चाहत ही नहीं होती है कि घर में रहा जाए, ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे नेचुरल रूम फ्रेशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वातावरण और आपकी सेहत दोनों के लिए ही हानिकारक नहीं है और कमरों को या घर को खुशबूदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, तो आइए जानते हैं विस्तार से।
DIY जेल रूम फ्रेशनर
घर में आसानी से कुछ रूम फ्रेशनर बनाये जा सकते हैं, इसके लिए अधिक मेहनत की भी जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको बस 1 कप पानी, 3 बड़े चम्मच बिना स्वाद वाला जिलेटिन, 1 चम्मच नमक और कुछ एसेंशियल ऑयल की 10-15 बूंदें इन सबको मिला कर हल्का सा गर्म करके एक कांच के बर्तन में डाल कर, उसपर स्प्रे करने वाला लगाएं और फिर पूरे रूम में इससे स्प्रे करें।
DIY बेकिंग सोडा रूम फ्रेशनर
बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जो घर में कई कामों में मदद करती है। यह एक अच्छा स्मेल अब्सॉर्बर भी होता है। साथ ही इको फ्रेंडली भी होता है। इस स्प्रे को बनाने के लिए आपको एक स्प्रे की बोतल चाहिए और साथ में एक कप पानी चाहिए और दालचीनी चाहिए। इन तीन चीजों को एक स्प्रे बोतल में डाल कर, पूरे घर में इससे स्प्रे कीजिए, काफी फायदा होगा।
DIY सीट्रस रूम फ्रेशनर
इसके लिए आपको एक नींबू और एक संतरा चाहिए। इन्हें गोल आकार में काट लें और फिर इसे पानी में डाल कर, माइक्रोवेब में 60 सेकेंड के लिए डाल दें और फिर उस पानी से पूरे घर में स्प्रे करें, यह भी पानी पूरे घर को खुशबू से भर देगा।
DIY लैवेंडर रूम फ्रेशनर
लैवेंडर की खुशबू भी घर को काफी अच्छी महक देती है और इस फ्रेशनर को बनाना बेहद आसान भी है, इसे बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, वनीला एसेंस और पानी चाहिए। इन सबको एक स्प्रे बोतल में डाल कर, इसे पूरे घर में स्प्रे कर दें, यह कमाल तरीके से काम करता है।
DIY पॉट पोटपौरी रूम फ्रेशनर
यूं तो यह आसानी से बाजार में भी मिल जाता है, लेकिन इन्हें घर पर भी बनाना काफी आसान होता है, इन्हें बनाने के लिए फलों में आपको सेब, संतरा और नींबू चाहिए, साथ ही दालचीनी, वनीला एसेंस, लौंग, पुदीने की पुदीने की पत्तियां और पानी। सारे फलों को काट लें, फिर पानी गर्म करें, उसमें इन सभी चीजों को मिला कर पानी गर्म करें और फिर इसकी खुशबू सब तरफ घर में फैलने दें, इससे भी घर में फ्रेशनेस आती है।