मध्य प्रदेश के झाबुआ नगर में महिलाएं एक अनोखी पहल कर रही हैं, जिले में अब स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाएं सड़कों की देखभाल करेंगी, जी हां, अपने गांव की सड़क की सफाई और मरम्मत की जिम्मेदारी महिलाओं ने ली है, जिसकी वजह से उनकी आजीविका भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी दो सड़कों की देखभाल का ध्यान महिला संभालेंगी। दरअसल, गांव करड़ावद बड़ी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के राखी आजीविका महिला बचत समूह का मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण से समन्वय कर अनुबंध किया है। यह अनुबंध पांच साल का है, जिसके अंतर्गत समूह सदस्य को 5 साल तक आजीविका गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास करना है। इस काम के अंतर्गत सड़क के शोल्डर और साइड स्लोप पर जंगल की सफाई, साथ ही साफ-सफाई का भी काम करना है। इसके साथ ही सड़क पर निर्मित पुल पुलिया एवं सड़क पर लगे हुए संकेतकों में भी सुधार के साथ-साथ और भी सुधार का काम किया जायेगा। वाकई, महिलाओं को जब यह जिम्मेदारी दी गई है, तो निश्चिततौर काम काफी अच्छी तरह से होने वाला है।
*Image used is only for representation of the story