फर्ज कीजिये, आप एक नेचर प्रेमी हैं और आपको जंगलों की सैर करना पसंद है, ऐसे में आप एक ऐसे जगह पहुंचें, जहाँ आपका सामना एक लेडी गाइड से हो, जो आपको जंगल के चप्पे-चप्पे की सैर कराने वाली है और उसे जगल की एंसाइकोलपीडिया माना जाता है. आप थोड़े हैरान तो होंगे, क्योंकि यह आम मानसिकता है कि ऐसे काम में केवल लड़के ही सकते हैं. लेकिन इस अवधरणा को पूरी तरह से सूरज बाई मीना ने तोड़ दिया है. जी हाँ, सूरज एक महिला गाइड हैं, जो जंगलों की सैर कराती हैं, तो कई महिलाओं के लिए मिसाल बन रही हैं. आइये जानें कैसा रहा है उनका सफर