घर के हर कोने और हर सामान की सफाई का आप पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन किचन में रखा एक ऐसा जरूरी सामान भी है, जिसे साफ करना आप हमेशा नजरअंदाज कर देती हैं। यह है माइक्रोवेव, जो आपके ठंडे खाने को गर्मागरम और ताजा बनाए रखता है। यही नहीं, यह आपके लिए कई टेस्टी डिशेज भी तैयार करता है। इतने काम की चीज को बड़ी ही आसानी से साफ किया जा सकता है। आइए जानें कुछ खास उपाय
गीले पेपर टॉवल
कुछ गीले पेपर टॉवल को माइक्रोवेव में रखकर माइक्रोवेव के तापमान को हाई कर दीजिए। तकरीबन 3 मिनट तक चलाएं। इससे गर्म टॉवल की भाप पूरे माइक्रोवेव में फैल जाएगी और आप इसी टॉवल से आप पूरे माइक्रोवेव को साफ कर दें। यकीन कीजिए यह ट्रिक आपके माइक्रोवेव के लिए काफी अच्छी है और इससे माइक्रोवेव अंदर से साफ भी हो जाएगा।
बर्तन धोने वाला लिक्विड
बर्तन धोने के लिए आप जिस भी लिक्विड सोप का इस्तेमाल करती हैं, उसे एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालें और इसे स्टीम होने तक माइक्रोवेव में हाई तापमान पर रखें। माइक्रोवेव का स्विच सावधानी से सूखे हाथ से बंद करने के बाद, कॉटन कपड़े को गर्म लिक्विड सोप में भिगोकर हल्का निचोड़ें और माइक्रोवेव को अंदर से साफ करें। इसके गेट को भी आप इस लिक्विड से साफ कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा मैजिक
बेकिंग सोडा आपके माइक्रोवेव में लगे खाने की जिद्दी दागों को तुरंत साफ करने में आपकी पूरी मदद करेगा। आपको बस बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाना है और जिद्दी दागों पर लगाकर 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है। इसके बाद किसी भी कॉटन कपड़े से आप इसे साफ कर दें और देखिए बेकिंग सोडा का कमाल।
विनेगर और पानी का कॉम्बिनेशन
विनेगर और पानी एक ऐसा परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो जिद्दी दाग और जमी हुई मैल को हटाने में सहायता करता है। माइक्रोवेव के गेट, इसके अंदर की ट्रे और सेक्शंस सभी इससे साफ हो सकते हैं। आपको बस एक स्प्रे बोतल में विनेगर और पानी को मिलाना है और स्प्रे करना है। इसे 10 मिनट बाद कपड़े से पोंछ दें और देखिए आपका चमकता हुआ माइक्रोवेव।
खट्टा नींबूड़ा
नींबू का उपयोग अक्सर दाग मिटाने के लिए भी किया जाता है। एक माइक्रोवेव सेफ प्लेट पर नीम्बू को दो हिस्सों में काटें और कटे हुए हिस्से को प्लेट पर रखें, प्लेट में कुछ चमम्च पानी डालें और माइक्रोवेव को हाई स्पीड पर 3 से 4 मिनट तक चलाएं। प्लेट निकाल कर पूरे माइक्रोवेव को कपड़े से पोंछें। प्लेट के पानी से आप माइक्रोवेव के गेट को भी पोंछ सकती हैं।
तो, अब आपके पास माइक्रोवेव को साफ करने के कई तरीके हैं। यदि आपको अपनी रसोई और माइक्रोवेव को साफ रखने का समय नहीं मिल पाता है, तो आप क्लीनिंग करने वाले प्रोफेशनल्स की भी मदद ले सकती हैं।