मशहूर व्यवसायी और निवेशक वॉरेन बफेट का कहना है, अगर सीखना है, तो अपने अनुभवों की बजाय दूसरों के अनुभव से सीखिए, क्योंकि अपने अनुभवों से सीखने के लिए ये जिंदगी बहुत छोटी है, उनकी इस बात से शायद ही कोई होगा, जो असहमत हो। शायद यही वजह है कि अपने अनुभवों से दूसरों की जिंदगी को प्रेरित करने के लिए ऊर्जा और जीवन से भरपूर लेखकों ने कुछ ऐसी किताबें लिखी हैं, जो सालों से लोगों के जीवन को प्रेरित करती आ रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। तो आइए हम भी जानते हैं हिंदी भाषा में उपलब्ध कुछ ऐसी ही सर्वश्रेष्ठ किताबों के बारे में।
ललित कुमार की ‘विटामिन जिंदगी’
पोलियो से पीड़ित किन्तु अपने हौंसलों की ऊंची उड़ान भरते ललित कुमार की किताब ‘विटामिन जिंदगी’ की अगर बात करें तो इस प्रेरक किताब के पहले नंबर पर होने की एक वजह जहां ललित कुमार स्वयं हैं, वहीं दूसरी वजह उनका हिंदी लेखन है। जहां बाजार में मिल रही अधिकतर किताबें अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादित हैं, वहीं इस किताब में ललित कुमार ने अपने अनुभव विशुद्ध हिंदी भाषा में लिखे हैं। हिन्द युग्म वेस्टलैंड द्वारा प्रकाशित ‘विटामिन जिंदगी’, पोलियो को मात देते ललित कुमार की साहसिक अनुभव यात्रा के साथ साथ असभ्य भारतीय समाज की विकलांगता को भी दर्शाता है, जहां विकलांगों को बोझ समझा जाता है। पेशे से लेखक ललित कुमार विकलांगों के हित में अपनी आवाज बुलंद करनेवाले एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ कविता कोष, गद्य कोष, टेकवेकइन, वी कैपेबल, दशमलव और विकलांगता डॉट कॉम जैसी कई प्रोजेक्ट्स के संस्थापक भी हैं। गौरतलब है कि दिल्ली निवासी ललित कुमार ने हेनरी विसकार्डी अचीवमेंट अवार्ड के साथ नेशनल अवार्ड भी जीता है।
पॉलो कोल्हो की ‘एल्केमिस्ट’
ब्राजील के पॉलो कोल्हो पेशे से एक लेखक होने के साथ साथ एक गीतकार भी हैं लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी किताब ‘एल्केमिस्ट’ की। 30 बेस्टसेलर्स किताबों की रचना करनेवाले पॉलो कोल्हो की एल्केमिस्ट को प्रकाशित हुए 36 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी प्रेरक किताबों की लिस्ट में इसका नाम पूरे विश्व में काफी सम्मान से लिया जाता है। इस किताब में लेखक ने एक स्पेनिश चरवाहे सैंटियागो की मनोरम कहानी के माध्यम से अपने सपनों को हासिल करने की प्रेरणा दी है। विस्डम ट्री द्वारा प्रकाशित इस किताब का हिंदी अनुवाद, हिंदी के महान लेखक कमलेश्वर ने किया था। अंग्रेजी पाठकों के साथ हिंदी पाठकों में भी ये किताब काफी प्रचलित है।
शिव खेड़ा की ‘जीत आपकी’
मोटिवेशनल स्पीकर और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ भारतीय लेखक शिव खेड़ा द्वारा लिखी भारतीय बेस्टसेलर ‘यू कैन विन’ की हिंदी अनुवादित किताब ‘जीत आपकी’ में मुख्यत: उनके प्रेरणादायक विचारों के साथ उनका दृष्टिकोण भी शामिल है। इस किताब के मुख्य विचार यही है कि उपलब्धि हासिल करनेवाले लोग असाधारण चीजें नहीं करते, बल्कि वे चीजों को असाधारण तरिके से करते हैं। हास्यप्रद तरीके से लिखी गई यह किताब पाठकों के लिए काफी आसान और दिलचस्प है। यह किताब ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग हाऊस द्वारा प्रकाशित की गई है।
अनुराग पाठक की ‘बारहवीं फेल’
भारत में हजारों सिविल सेवा उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय रही अनुराग पाठक की ये किताब बारहवीं कक्षा में फेल होने के बावजूद आईएएस अफसर बने मनोज कुमार शर्मा की है। ये कहानी आपको बताती है कि अगर आपके सपनों की राह में थोड़ी अड़चनें आती भी हैं, तो हार न मानें, बल्कि पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करते रहें। गौरतलब है कि पिछले साल वर्ष 2023 में फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इस कहानी को, इसी नाम से फिल्म के जरिए प्रस्तुत किया था। मनोज कुमार शर्मा के रूप में विक्रांत मेसी की जीवंत अदाकारी ने उनमें वास्तविक मनोज कुमार शर्मा के दर्शन करवा दिए थे।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की ‘अग्नि की उड़ान’
भारत के मिसाइल मैन और भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा मूल रूप से अंग्रेजी में लिखित उनकी आत्मकथा ‘विंग्स ऑफ फायर’ का हिंदी अनुवाद है ‘अग्नि की उड़ान’। लाखों लोगों की प्रेरणा रहे कलाम साहब की ये प्रेरक किताब हिंदी पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्षों के साथ अपने प्रयास, अपनी कठिनाइयों, अपने संघर्ष, अपनी चुनौतियों, अपने धैर्य और अपने भाग्य के साथ अपने अवसरों का भी खूबसूरत वर्णन किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह अपनी विसंगतियों को हराते हुए उन्होंने भारतीय अनुसंधान, परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों का नेतृत्व किया था।
रॉबर्ट टी कोयोसाकी की ‘रिच डैड, पुअर डैड’
व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन को बड़ी ही आसान भाषा में समझानेवाली इस किताब को भले ही आप प्रेरणादायी किताबों की लिस्ट में न रखें, लेकिन इसमें दो राय नहीं कि यह किताब आपको अमीर बनने के लिए प्रेरित करती है। आम तौर पर वित्त की जटिल भाषा को रॉबर्ट टी. कोयोसाकी ने ‘रिच डैड, पुअर डैड’ के माध्यम से बड़ी ही आसान भाषा में समझाया है। इसे पढ़ना और समझना इतना आसान है कि आम आदमी भी बुनियादी वित्तीय नियमों को आसानी से समझ सकता है और यही इसकी लोकप्रियता का रहस्य है।
रॉबिन शर्मा की ‘सन्यासी जिसने अपनी सम्पत्ति बेच दी’
कैनेडियन लेखक रॉबिन शर्मा की ‘सन्यासी जिसने अपनी सम्पत्ति बेच दी’ किताब, उनकी ही अंग्रेजी किताब ‘द मॉन्क व्हू सोल्ड हिज फेरारी’ का हिंदी अनुवाद है। यह कहानी मुख्यत: अपने करियर के शीर्ष पर विराजमान कॉर्पोरेट वकील जूलियन मेंटल के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके पास अथाह पैसा है। वो उस पैसे से सब कुछ खरीद सकता है। हर ऐशो आराम उसके कदमों में है लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद उसके जीवन में ख़ुशी नहीं थी। वो अपने जीवन से संतुष्ट नहीं था। ऐसे में अस्वस्थ जूलियन एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच जाता है, जहां वो सब कुछ त्याग कर एक ईमानदार जिंदगी की तलाश में निकल पड़ता है।
स्टीफन आर. कोवे की ‘अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें’
व्यक्तिगत और व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के लिए एक सम्पूर्ण और मूलभूत सिद्धांत केंद्रित दृष्टिकोण प्रस्तुत करनेवाले स्टीफन आर. कोवे की अंग्रेजी किताब ‘द 7 हैबिट्स ऑफ हाईली इफेक्टिव पीपल’ विश्व स्तर पर काफी लोकप्रिय है। उन्हीं की इस किताब का हिंदी अनुवाद ‘अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें’, भारतीय पाठकों में काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इस किताब में लेखक ने निष्पक्षता के अलावा अखंडता, सेवा और मानवीय गरिमा के साथ जीवन को प्रभावशाली तरीके से जीने की राह दिखाई है। इसी के साथ इस किताब में उन्होंने कुछ ऐसे सिद्धांतों का उल्लेख किया है, जिसे अपनाकर आप परिवर्तन को अपने अनुकूल बनाकर सुरक्षा और अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
ब्रायन ट्रेसी की ‘लक्ष्य’
मूल रूप से अंग्रेजी में लिखे किताब ‘गोल्स’ में ब्रायन ट्रेसी ने बिना हारे, अपने लक्ष्यों को पूरा करने के नायाब तरीके बताए हैं. इसमें हर छोटे से छोटे लक्ष्य को प्राप्त करने के तरीके बताए गए हैं, जिन्हें हम पाना चाहते हैं। यह किताब न सिर्फ आपको अपने लक्ष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि निरंतर आगे बढ़ते हुए उन्हें पाने की राह भी दिखाती है।
रोंडा बर्न की ‘रहस्य’
रोंडा बर्न द्वारा लिखित मूल अंग्रेजी किताब ‘सीक्रेट’ के बारे में कौन नहीं जानता? इस किताब में उन्होंने ब्रह्माण्ड में निहित असीमित शक्तियों को अपनी तरफ आकर्षित करने का जो सार्वभौमिक मंत्र दिया है, उस पर विश्वास करते हुए लाखों लोगों ने अपनी मंजिल पायी। सकारात्मक विचारों पर जोर देती इस किताब में लेखिका ने बताया है कि अच्छी चीजें जीवन में तभी होंगी, जब आप अपनी सकारात्मक सोच पर दृढ़ता से कायम रहेंगे।
कुछ अन्य प्रेरक किताबें
इन किताबों के अलावा और भी कई प्रेरक किताबें हैं, जिनमें डेविड जे श्वार्ट्ज की ‘बड़ी सोच का बड़ा जादू’, जेम्स एलन की ‘जैसा तुम सोचते हो’, विली जॉली की ‘संकट सफलता की नींव है’, प्रीति शिनॉय की ‘जिंदगी वो जो आप बनाएँ और नॉर्मन विन्सेंट पील की ‘सकारात्मक सोच की शक्ति’ शामिल हैं।