एक बार फिर से साड़ियां ट्रेंड में हैं और अब लड़कियां यही कोशिश कर रही हैं कि लहंगे पर अधिक पैसे न लगा कर, साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करें। ऐसे में आइए जानते हैं कि साड़ियों में कौन-सी और कौन से कलर कॉम्बिनेशन अच्छी तरह से ट्रेंड कर रहे हैं।
गोल्डन साड़ियां
image courtsey : @pinterest
गोल्डन साड़ियां एक बार फिर से काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इन्हें हर कोई पहनना पसंद कर रहा है, ड्रेसेज के लिहाज से भी गोल्डन साड़ियां काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, गोल्डन रंग दरअसल, हमेशा से सदाबहार रंग ही रहा है, जिन्हें पहनने से पहले हमें अधिक सोचने की जरूरत कभी भी नहीं पड़ती है और हम इन्हें पहनना पसंद कर ही लेते हैं। इसलिए सिल्क साड़ियां हों या गोल्डन रंग की सीक्वंस साड़ियां, बड़े ही शौक से ये साड़ियां पहनी जा रही हैं और पसंद भी की जा रही हैं। गोल्डन साड़ियों के साथ कॉम्बिनेशन में अगर आप दुपट्टा लेना चाहती हैं, तो मेहंदी रंग के दुपट्टे काफी अच्छे लगेंगे।
पर्पल और मस्टर्ड कलर
साड़ियों में एक और रंग या कलर कॉम्बिनेशन काफी पसंद किये जा रहे हैं, उन्हें पर्पल रंग और मस्टर्ड रंग काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। जी हां, पर्पल रंग को काफी पसंद किया जा रहा है और साथ में इसका कॉम्बिनेशन भी। दोनों ही कॉन्ट्रास्ट में अगर साड़ियां और ब्लाउज पहना जाए, तो यह लुक बेहद खास नजर आता है और काफी पसंद भी किया जाता है। वेडिंग के दौरान ये लुक और रंग जब आप लेंगी या पहनेंगी, यकीन मानिए काफी खूबसूरत लुक आपका क्रिएट होगा, साथ ही तस्वीरों में भी यह खूबसूरत दिखेगा।
ऑरेंज रस्ट और रॉयल ब्ल्यू
image courtsey : @pinterest
ऑरेंज रस्ट और रॉयल ब्ल्यू रंग की यह खासियत है कि ये जो रंग हैं, जो काफी शानदार रंग हैं, जिन्हें वेडिंग के लिए खास माना जाता है। रॉयल ब्ल्यू की यह खासियत है कि यह हर जगह, हर इवेंट में शानदार अंदाज वाला लुक दर्शा देती है और यही वजह है कि लोग इन्हें पहनना बेहद पसंद करते हैं, खासतौर से ऑरेंज रस्ट रंग के साथ काफी अच्छे दिखते हैं। इसलिए इस कॉम्बिनेशन में भी साड़ियों और ब्लाउज का लुक लिया जा सकता है और खुद को रॉयल वाली फीलिंग दी जा सकती हैं।
ऑर्किड और लाइम
ऑर्किड और लाइम को भी खास रंग माना जा रहा है। ऑर्किड की यह खूबी रही है कि यह हर तरह के माहौल में खास माहौल दे देता है और तस्वीरों में भी यह रंग पूरी तरह से उभर कर सामने आता है। यह भी ट्रेंडी रंगों में से एक हैं, इस कलर कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन को पहनने के बारे में भी आप किसी वेडिंग में सोचेंगी तो यकीन मानिए काफी एलिगेंट नजर आएंगी।
ग्रीन और पीच रंग
image courtsey : @pinterest
ग्रीन और पीच रंग कॉम्बिनेशन भी साड़ियों में कमाल लगेंगी, आप एक बार इन्हें आजमा कर देखिए, फिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आप इस बात को समझ पाएंगी। खासतौर से सेज ग्रीन रंग और पीच रंग काफी अच्छा लगता है। सिर्फ साड़ियों में ही नहीं, बल्कि यह लुक आपको पूर्ण रूप से दीवारों पर भी अच्छी लगती है, किसी मेहंदी फंक्शन में यह सबसे खूबसूरत रंगों में से एक नजर आता है और कमाल लगता है, पर्ल और कुंदन की ज्वेलरी इन पर कमाल लगेंगी, तो कोशिश करें इस रंग को आजमाने की।
lead image courtsey : @pinterest