होली में फैशनेबल अंदाज हमेशा ही अच्छा लगता है। आइए जान लेते हैं आखिर कैसे आप खुद को होली में स्टाइल कर सकती हैं।
चिकनकारी और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
बिहार और उत्तर प्रदेश में शाम में वक्त लोग एक दूसरे को अबीर लगाते हैं। शाम के समय सभी नए कपड़े पहनना भी पसंद करते हैं, ऐसे में अगर होली के फैशन की बात की जाए, तो चिकनकारी कुर्ते और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का लुक बेहद अच्छा नजर आएगा। ट्रेडिशनल स्टाइल के साथ फ्यूजन लुक भी होली के खास अवसर पर चार चांद लगा देगा। सबसे खूबसूरत सफेद रंग के कपड़े लगते हैं, उन पर जब होली के रंगों की बौछार पड़ती है, तो एक अद्भुत ही लुक निखर कर आ जाता है सामने। इसके अलावा, सफेद रंग के कपड़े को किसी भी लुक को स्टाइल किया जा सकता है।
रंग-बिरंगे कपड़े
picture credit : @pinterest
जो लोग त्यौहार के समय रंग-बिरंगे ही कपड़े पहनना चाहते हैं, उन्हें हमेशा ही इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि ग्रीन यानी हरा और गुलाबी रंग अपने कपड़ों में जरूर शामिल करें, धोती पैंट्स के साथ शॉर्ट कलरफुल कुर्ती भी होली ऑउटफिट के लिए अच्छी है, साथ ही अगर आप एक प्यारी सी हेयर स्टाइल भी बना लें, तो आपका पूरा लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
प्लाजो पैंट्स
आपकी यह कोशिश होनी चाहिए कि प्लाजो पैंट्स को लॉन्ग और स्ट्रेट कुर्ती या शर्ट्स के साथ भी ज्वेलरी पहन कर उन्हें स्टाइल कर सकती हैं, प्लाजो पैंट्स भी आजकल काफी कलरफुल नजर आते हैं, कॉटन वाले प्लाजो इस पर्व में आपकी स्टाइलिंग में काफी अच्छे लगेंगे।
साड़ी तो है सदाबहार
बाकी सारे कपड़ों में ट्रेडिशनल कपड़ों की बात करें, तो साड़ी हमेशा ही सदाबहार रहेगी। कॉटन, लिनन और ऐसी ही साड़ियां गर्मी के दिनों में आपके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है और साड़ी आपके लुक को और बेहतर बनाने में मदद करती है, साड़ी पहनने के बाद होली की आपकी तस्वीरें कैमरे में बहुत ही अच्छे तरीके से कैद होंगी। सो, अगर आपको कुछ भी लुक समझ नहीं आ रहा है तो साड़ी पहनना आपके लिए सबसे अच्छा होगा।
श्रग और कफ्तान
picture credit : @pinterest
होली में श्रग वाले हल्के-फुल्के स्टाइल भी अच्छे लगते हैं, इसके अलावा, कफ्तान वाले ड्रेसेज भी होली के पर्व की शान बढ़ा देते हैं। कफ्तान कलरफुल लुक्स में काफी उपलब्ध होते हैं, तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि उन्हें पहनने के बारे में जरूर सोचें।