बॉलीवुड के निर्देशकों की यह खूबी रही है कि वह अपने देश से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें जब भी मौका मिला है, वह अपनी फिल्मों के माध्यम से ही अखंडता में एकता को दर्शाते रहे हैं, वह इस बात को दर्शाते रहे हैं कि भारत विविधताओं का ही देश है, ऐसे में यहां की प्रेम कहानियां भी जब दो अलग-अलग, प्रांतों की टकराती है, तो उनका प्यार दर्शकों के जेहन में बस जाता है। अपनी फिल्मी रोमांटिक कहानियों के माध्यम से ही, दो प्रांतों की संस्कृति को जोड़ने की काफी प्यारी कोशिश निर्देशक करते आये हैं, क्योंकि दो राज्यों को एक करने में प्रेम से अच्छा माध्यम तो कुछ हो ही नहीं सकता, ऐसे में आइए आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें दिखी है, दो अलग-अलग प्रांतों की प्रेम कहानियां, लेकिन जिनके दिल फिर हो गए हैं एक।
टू स्टेट्स
अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की यह कहानी चेतन भगत की लिखी उपन्यास ‘टू स्टेट्स’ पर ही आधारित है। जी हां, इस कहानी में निर्देशक ने एक तमिल प्रांत की लड़की की प्रेम कहानी, एक पंजाबी लड़के के साथ दिखाई है। अर्जुन कपूर के किरदार का परिवार, जहां आलिया भट्ट के किरदार के तमिलियन परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं करता है, लेकिन कल्चरल डिफरेंस होने के बावजूद दोनों परिवार एक कैसे होते हैं, इस कहानी में इसे खूबसूरती से दिखाया है।
अतरंगी रे
अतरंगी रे में नायक तमिलियन होता है, जो कि धनुष ने निभाया है, वहीं नायिका रिंकू होती है, बिहार से, जिसका किरदार सारा अली खान ने निभाया है। दोनों में ही कोई मेल नहीं होता है, दोनों की जबर्दस्ती की शादी होती है, लेकिन फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने किस तरह से दोनों की बेमेल जोड़ी को प्यार में बदला है, यह देखना इस कहानी में दिलचस्प है। इस कहानी में जहां बिहार की संस्कृति दिखती है, तो वही दक्षिण प्रांत के तमिलियन शादी की भी झलक नजर आती है।
विक्की डोनर
शूजित सरकार की इस फिल्म में जहां, यामी गौतम और आयुष्मान खुराना, दोनों ने ही अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बंगाल की संस्कृति और पंजाब संस्कृति की खूबसूरती को दिखाया गया है, कैसे दो परिवार, आपस में पहले लड़ते-झगड़ते हैं, दोनों में कितनी अनबन होती है, लेकिन फिर प्यार सारे कल्चरल डिफरेंस को मिटा देता है।
चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस में तो एक गाना भी है कि कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी। मतलब इस फिल्म में भी प्रेम कहानी दो अलग-अलग प्रांत के लोगों के बीच होती है, दीपिका जहां तमिलियन होती है, वहीं शाहरुख़ खान ने राहुल मिठाईवाला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने तमिलियन संस्कृति की खूबसूरती को बेहद अच्छे से उकेरा है और वही इस फिल्म की कहानी को खास बनाता है।
14 फेरे
हाल ही में रिलीज हुई थी यह फिल्म। इस फिल्म की कहानी में विक्रांत मेसी का किरदार बिहार प्रांत से होता है और लड़की राजस्थान की होती है। दोनों के परिवार में ही इस बात को लेकर मसला होता है कि दोनों ही एक दूसरे प्रांत में, अपने बच्चों की शादी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फिर कैसे दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, उसे खूबसूरती से दिखाया है। खासियत यह भी है इस फिल्म की कि निर्देशक ने इसमें बिहार में दुल्हन के मांग में ऑरेंज सिन्दूर लगाने से लेकर, दुल्हन के गृह प्रवेश में जो-जो रीति-रिवाज फॉलो किये जाते हैं, वे सारे कल्चर को दर्शाने की अच्छी कोशिश की है, फिल्मों के माध्यम से ही संस्कृति को बचाये रखने की यह छोटी ही पहल सराहनीय हैं।