सत्यजीत रे से लेकर संजय लीला भंसाली तक ऐसे कई निर्देशक हैं, जिन्होंने भारत के फोर्ट( किला) को अपनी सिनेमाई कैनवास पर इस तरह दर्शाया कि वे जगह फिल्मों की वजह से चर्चित हो गए। तो आइए जानते हैं विस्तार से ऐसे फोर्ट के बारे में जिनसे सिनेमाई कनेक्शन जुड़ा हुआ है।
जैसलमेर फोर्ट(किला)
राजस्थान के जैसलमेर स्थित फोर्ट के बारे में आपको यह जानकारी शायद ही होगी कि जैसलमेर के फोर्ट को लेकर सत्यजीत रे का एक अलग ही लगाव था। उन्होंने वहां सोनार केला ( द गोल्डन फोर्ट्रेस) बनाई थी। इस फिल्म से ही सौमित्र चटर्जी सबसे पहले हिंदी फिल्मों में आये। इस जगह की खासियत की बात की जाए, तो सत्यजीत रे किले की सुंदरता से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने इसके चारों ओर एक कहानी लिख डाली थी और उन्होंने वर्ष 1971 सोनार केला या शोनार केला लिखना जारी रखा। फिर 1974 में सत्यजीत ने पुस्तक पर आधारित एक फिल्म का निर्देशन किया, जिसका नाम सोनार केला था। इसी उपन्यास के बाद इस किले का को सोनार किला या स्वर्ण किला के नाम से भी जाना जाने लगा था। यह स्थान भारत के सांस्कृतिक धरोहर में से एक माना जाता है।
चपोरा और अगुआड़ा किला
‘दिल चाहता है’ एक ऐसी फिल्म है, जो दोस्तों के साथ देखना हर जेनरेशन में पसंद किया जाएगा। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई थी और इन्हें काफी पसंद किया गया था। यहां के अगुआडा और चपोरा किले को जिस तरह से दिखाया गया है, वह अनोखी बात रही है, लोगों ने इसे बेहद पसंद किया। आज भी इन जगहों पर लोग जाना बेहद पसंद करते हैं।
आमेर फोर्ट
राजस्थान के जयपुर स्थित आमेर फोर्ट को भी काफी पसंद किया जाता रहा है, संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में इन जगहों को काफी पसंद करते रहे हैं। फिल्म मुगल-ए-आजम के प्रतिष्ठित जब प्यार किया तो डरना क्या से लेकर बाजीराव मस्तानी के मोहे रंग दो लाल और जोधा अकबर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दृश्यों तक, किले का उपयोग कई शूटिंग के लिए किया गया है। साथ ही यहां फवाद खान और सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत की भी शूटिंग की गई है।
नाहरगढ़ किला
राजस्थान के जयपुर स्थित नाहरगढ़ किला की भी अपनी खासियत रही है, इसे बेहद पसंद किया गया है। यहां भी काफी फिल्मों की शूटिंग होती रही है। रंग दे बसंती और शुद्ध देसी रोमांस के कई दिलचस्प दृश्यों को यहां फिल्माया गया है। इन दोनों ही फिल्मों में किला एक पृष्ठभूमि के रूप में कार्य करता है। यह किला इन फिल्मों में अलग-अलग रूप में लोकप्रिय रहा है। यह किला रोमांस और दोस्ती दोनों ही इमोशन को दर्शाने वाला सांस्कृतिक किला माना गया।
आगरा फोर्ट
आगरा फोर्ट भी सिनेमाई लोकेशन के दिलचस्प दृश्यों के लिए जाना जाता रहा है। आगरा फोर्ट में जोधा अकबर की शूटिंग हुई है। इस वजह से यह आज भी लोकप्रिय फोर्ट में से एक माना जाता है।