एक दौर में हम किसी की मदद करने से कभी हिचकिचाते नहीं थे। वह दौर अजनबियों के साथ मदद का हाथ बढ़ा देने का होता था। आज भी इस संस्कृति को कायम रखा जा सकता है। आइए जानें कैसे।
कभी किसी जरूरतमंद को लिफ्ट दे दें
अगर आप मुंबई, दिल्ली या बंगलुरु जैसे बड़े शहरों में रह रहे हैं, तो कई बार आप बारिश के दिनों में बुरी तरह फंसते हैं या फंसती हैं, ऐसे में कई बार आपको लक से गाड़ी मिल गई है, तो उन्हें भी मदद करने के बारे में सोच लें, आपकी यह छोटी सी मदद वह जिंदगी भर याद रखेंगे और आपको बदले में सिर्फ खुशियां ही देंगे और यह एक अच्छी सोच है कि हम इस धरती पर एक दूसरे की मदद के लिए ही आये हैं और हमें छोटी सी खुशियां ही अच्छा इंसान बनाती हैं। कभी ट्रेन में भी अगर किसी को मदद की जरूरत है, तो आपको अपना हाथ बढ़ा देना चाहिए।
ऑफिस कॉलीग की मदद
भले ही आपकी किसी ऑफिस कॉलीग से अधिक बातचीत न हो, लेकिन अगर उन्हें कभी पीरियड आ जाये या वे बेहतर महसूस नहीं कर रही हों, तब भी आपको उन्हें सपोर्ट कर देना चाहिए, यहां तक कि अगर किसी और डिपार्टमेंट की कोई लड़की बाथरूम में पैड न मिलने के कारण भी परेशान हैं, तो कोशिश करें कि उन्हें मदद करने के लिए हाथ बढ़ाने के बारे में दो बार न सोचें, यह आपकी अच्छाई में इजाफा ही करेगा।
ट्रेन में सफर करते हुए
ऐसा हो सकता है कि आप जिस ट्रेन से सफर कर रही हैं, उस ट्रेन में आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे, जिन्हें आप जानती नहीं हैं, जाहिर है कि वह आपके लिए बिल्कुल अजनबी होंगे, लेकिन हो सकता है कि उनके पास किसी कारणवश पैसे न हों या उनके पास खाना नहीं हो या पानी नहीं है और वह नीचे उतर कर जाने के बारे में नहीं सोच पाएं या ढंग से वे समर्थ नहीं हैं, ऐसे में आपको तुरंत उन्हें मदद का हाथ बढ़ा देना चाहिए। अगर उनके कोई डॉक्यूमेंट्स गुम हो गए हैं, तब भी आपको उनके बारे में सोचना चाहिए कि उन्हें किस तरह से मदद कर दिया जाए।
कभी रास्ते में मदद
हो सकता है कि कई बार ऐसा हो जाये कि आपके सामने आपने देखा होगा कि कई लोग जल्दबाजी में पर्स भूल जाये या छाता भूल जाये, कई बार पैसे भी गिर जाते हैं, ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें तुरंत बता दें या फिर पर्स में कुछ दिख जाये, तो उन्हें फौरन बताएं। इससे वे कई बार बड़ी परेशानियां होने से बच जायेंगे।
राह चलते मदद
कई बार रास्ता पूछने पर ऐसा होता है कि रास्ता किसी को पता न हो, तो आपको उनकी भी मदद कर देनी चाहिए, अजनबियों की मदद की गई बात हमेशा याद रहती है। अपनी जिंदगी में हम छोटी-छोटी चीजों से भी एक पहचान बना सकते हैं और अपनी अच्छाई दर्शा सकते हैं और हमें इसके लिए किसी एक खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। हर दिन जब भी मौका मिले, यह छोटी-छोटी बातें आपको बेहतर इंसान बना देती हैं। कभी अगर आपने सड़क पर किसी को चोटिल देखा है और उनके पास मदद के लिए कोई नहीं हैं, तो फौरन उनकी मदद के लिए आगे आइए और उन्हें हॉस्पिटल में पहुंचाएं और उनका इलाज कराएं। या तत्काल में आप किसी तरह से उन्हें मदद कर सकते हैं, तो उन्हें मदद कर देना चाहिए। उन्हें जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट दे देना चाहिए।