मुझे याद है कि बचपन में, जब मैंने एक बार हाथों में गुल्ली डंडा लिया और खेलने निकली, तो मोहल्ले की आंटी ने मुझे टोकते हुए कहा कि अरे, लड़कों वाले खेल खेलोगी तुम. तब मेरी दादी, जिन्हें मैं केवल उम्र में पूर्वज मानती थीं, क्योंकि सोच से वह एकदम नए जेनरेशन जैसी सोच रखती थी. उन्होंने कहा तो गुल्ली डंडा को कहां पता है कि लड़की है कि लड़का और मुझे इशारा करते हुए कहा, जाओ और खेलो. इसके बाद मैंने न सिर्फ गुल्ली डंडा, कांचा, पिट्टो, क्रिकेट और न जाने कितने सारे खेल खेले और शुक्रिया मेरी दादी को कि उन्होंने मुझे जेंडर बायसनेस करना नहीं सिखाया. अब मैं यह सोचती हूं कि अगर मेरे मोहल्ले की आंटी जैसी सोच, वह तमाम महिलाएं रखतीं, तो आज जिन्होंने स्पोर्ट्स की दुनिया में पहचान बनाई है, वह कैसे बनातीं और उनसे इंस्पायर होकर हमारी हिंदी फिल्में कैसे बनती. जी हां, चूंकि महिलाओं ने जम कर स्पोर्ट्स खेला है हमारे देश में और इंस्पायर किया है, तभी उनसे इंस्पायर होकर फिल्में भी बनी हैं. तो आइए आपको ऐसी 5 वीमेन स्पोर्ट्स फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
रश्मि रॉकेट
तापसी पन्नू की हाल ही में एक शानदार फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें वह धावक के किरदार में हैं. फिल्म में वह रश्मि नामक एक गुजराती लड़की के किरदार में हैं, जो बचपन से ही दौड़ने में खूब तेज रहती हैं और उनकी इसी काबिलियत के कारण, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलता है. यह कहानी काफी इंस्पायरिंग हैं और खूब पसंद की गई. आप भी इसे जरूर देखें और प्रेरणा लें. जल्द ही तापसी शाबाश मिट्ठू में काम करने जा रही हैं. यह कहानी महिला क्रिकेट की कैप्टन मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है.
दंगल
भले ही इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हों, लेकिन इस फिल्म की कहानी गीता फोगाट और बबीता फोगाट, जो कि भारत की लोकप्रिय पहलवान हैं. उन पर आधारित है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने मुख्य किरदार निभाया था.
मैरी कॉम
मैरी कॉम की कहानी बॉक्सिंग क्वीन मैरी कॉम की कहानी है, जिन्होंने कई मायने में भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड कायम किए. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने शानदार काम किया है और यह फिल्म कई महिलाओं को प्रेरित करेगी, जब वे महसूस करेंगी कि किसे मैरी ने अपने बच्चे को लेकर भी बॉक्सिंग की थी. उन्होंने कई विपरीत परिस्थिति में अपने लिए मुकाम हासिल किया.
चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा की यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है, तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन चकदा एक्सप्रेस भी एक इंस्पायरिंग महिला की कहानी है. कहानी झूलन गोस्वामी की होगी. यह कहानी पूर्व कप्तान रह चुकीं झूलन की कहानी है और प्रेरणा से भरपूर है.
सांड की आंख
सांड की आंख भी महिला स्पोर्ट्स जॉनर में जबरदस्त फिल्म हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाश तोमर की जिंदगी पर आधारित है. इन दोनों महिलाओं ने मर्दों से भरी दुनिया में, किस तरह से अपने लिए जगह बनाई और खुद को पूरे देश में फेमस किया. यह फिल्म भी काफी इंस्पायरिंग हैं. जरूर देखी जानी चाहिए.