इन दिनों वेब सीरीज ने हिंदी के मनोरंजन जगत में एक शानदार तरीके से धाक जमा ली है। यह एक ऐसी दुनिया है, जिसमें हर हफ्ते ही तिलिस्म दिखाए जा रहे हैं। हर दिन नए तरह के विषय दर्शकों को दिखाए जा रहे हैं, अगर गौर करें तो वर्ष 2022 में ऐसी कई वेब सीरीज आयी, जिसमें पूरी तरह से मनोरंजन की दुनिया का नजरिया बदल कर रख दिया है, आइए ऐसे कुछ महत्वपूर्ण वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं।
महारानी 2
सोनी लिव पर आयी वेब सीरीज महारानी 2 में महिला किरदार को प्रमुखता से दिखाया गया है। महारानी 2 में की खासियत रही कि यह एक ऐसी महिला की जिंदगी पर आधारित है, जिसने अपने पति के जेल जाने के बाद भी, उनकी सत्ता को संभाला, इसके बावजूद कि वह बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं थीं, उन्होंने एक महारथी की तरह अपनी सत्ता को संभाला और फिर कामयाब रहीं, उन्होंने कैसे पुरुष नेताओं की रुढ़िवादी सोच के बीच अपनी जगह बनायीं, यह इस शो में उनके सफर को खूबसूरती से बयां किया गया है। इसलिए भी इस सीरीज को देखा जाना चाहिए कि एक महिला चाहे, तो क्या नहीं कर सकती है। इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने अहम भूमिका निभाई है।
ह्यूमन
महिला प्रधान किरदारों की बात करें, तो हिंदी वेब सीरीज में जमकर महिला किरदारों के नाम आये हैं, ऐसे में ह्यूमन भी एक ऐसा शो है, जिसमें दो महिला पात्रों ने बेहद खूबसूरती से अपने किरदारों को निभाया है। सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी ने अनोखा काम किया है, मेडिकल की दुनिया के सबसे बड़े स्कैम किस तरह के होते हैं, इसे इस शो में बखूबी दिखाया गया। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
पंचायत 2
अमेजॉन प्राइम वीडियो के महत्वपूर्ण शोज की बात करें, तो पंचायत 2 एक अहम शो है। भारत के गांव में गई ये कहानी लोगों के दिलों तक पहुंचीं, पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, पंचायत 2 ने भी कमाल दिखाया, इसके किरदार, गांव के लोगों के इमोशन, वहां की चिंताएं, उनकी जरूरतों और ऐसी कई चीजों को विस्तारसे दिखाने की कोशिश की है, यह वास्तविकता के करीब ले जाने वाला शो है, इसलिए बेहद पसंद भी किये गए हैं। इस शो के किरदार भी काफी हिट रहे हैं। इनके खूब सारे मीम्स दर्शकों के सामने आने लगे हैं।
गुल्लक 3
सोनी लिव के ही खास शो में से एक रहा गुल्लक 3, मीडिल क्लास परिवार की समस्याओं और इमोशन को इस शो ने खासतौर से दिखाया है। पड़ोसी क्या होता है, परिवार क्या होता है, घर परिवार में कोई एक ही कमाने वाले हो, तो उनके सामने क्या चुनौतियां सामने आती हैं, इसे भी दर्शाने की अच्छी कोशिश की गई है, शो की कहानी को देख कर ऐसा लगता है कि आपके अपने घर या परिवार की कहानी है, इसलिए हर कोई उससे एक जुड़ाव महसूस करता है। इस सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव और सुनीता रजवार के काम को काफी पसंद किया गया।
दिल्ली क्राइम 2
शेफाली शाह ने दिल्ली क्राइम में भी कमाल का काम किया, इस बार की सीरीज में एक ऐसे गिरोह की कहानी थी, जो कच्चा बनियान पहन कर काम पर निकल पड़ता था। किस तरह से इन सबके बीच एक महिला ऑफिसर वर्तिका चतुर्वेदी अपनी सूझ-बूझ से दिमाग चलाती हैं, यह इस सीरीज में देखना दिलचस्प है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
फिजिक्स वाला
हाल ही में अमेजॉन मिनी पर रिलीज की गई है, जिसमें एक ऐसे टीजर की जिंदगी दिखाई गई है, जिसने पढ़ाने को ही पूरी जिंदगी मान लिया। अलख पांडे नामक टीचर की अद्भुत जर्नी दिखाई गई है, जिसे बेहद पसंद भी किया गया है। इसमें श्रीधर दुबे ने अहम भूमिका निभाई है और उन्होंने अपने किरदार को बेहद वास्तविकता प्रदान की है, यह सीरीज युवाओं को काफी आकर्षित करेगी और एक बार तो जरूर देखी जानी चाहिए।
रॉकेट बॉयज
सोनी लिव के शो रॉकेट बॉयज ने भी अच्छी लोकप्रियता हासिल की है, यह सीरीज साइंस के क्षेत्र के दो बड़े लीजेंड वैज्ञानिक पर आधारित है। डॉ होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। विज्ञान के क्षेत्र में इनके योगदान को जिस गहराई और गंभीरता से दिखाया गया है, उस लिहाज से यह सीरीज इनकी जीवनी को समझने के लिए देखी जानी चाहिए।
मॉडर्न लव मुंबई- हैदराबाद
जिंदगी के फलसफे को लेकर कुछ प्यारी प्रेम कहानियों को मॉडर्न लव मुंबई और मॉडर्न लव हैदराबाद के माध्यम से बेहद खूबसूरती से दर्शकों तक पहुंचाया गया है, यह सीरीज शानदार रही है और इस लव स्टोरी को जरूर देखना चाहिए। प्यार को लेकर एक रियल टेक पर आधारित इसी सीरीज में खूबसूरत कहानियां हैं, जो आपको बिल्कुल बोर नहीं करेंगी।
सास-बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड
जी फाइव की पेशकश सास-बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड में एक महिला की जिंदगी को दिखाया गया है कि वह जब अपने पति से अलग होती है, तो अपनी नयी दुनिया की तलाश किस तरह से करती हैं। किस तरह से वह अचार बेच कर, आत्म निर्भर बनती है और इसमें उसकी सास उसके साथ किस तरह से खड़ी होती हैं। इस पूरे सीजन को वे दर्शक पसंद करेंगे, जो काफी भावनात्मक हैं, उन्हें सास-बहू वाली यह कहानी काफी पसंद आएगी।
माई
नेटफ्लिक्स पर एक नए शो माई को लेकर काफी चर्चा रही है, इस सीरीज में साक्षी तंवर ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो किस तरह से अपनी बेटी की मौत के बाद, अपना रूप बदलती है और फिर किस हद तक वह अपनी बेटी की मौत का बदला लेती है। एक मां के दर्द को इसमें काफी अच्छे से दर्शाया गया है। यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।
होम शांति
होम शांति भी एक घरेलू शो है, जिसे जरूर देखा जाना चाहिए, एक मिडिल क्लास परिवार किस तरह से अपना घर बनने का सपना देखता है और उनकी जिंदगी में किस तरह के ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, ये बात इस सीरीज में देखना काफी दिलचस्प है, होम शांति काफी खास शो है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है और एक आम आदमी किस तरह अपना सपना पूरा करता है, घर खरीदने का, इसे भी इस शो में दिखाया गया है।
ट्रिपलिंग सीजन 3
ट्रिपलिंग सीजन 3 में एक माता-पिता अपने बच्चों के लिए किस तरह का संघर्ष करते हैं, इसको बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है, साथ ही सिब्लिंग्स के बीच में किस तरह की बॉन्डिंग होती है, इस सीरीज में उस खूबसूरती को दर्शाया गया है। इस सीरीज में काफी मनोरंजन है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए।
टीवीएफ पिचर्स 2
टीवीएफ पिचर्स 2 की भी यह खासियत रही है कि ऐसे दौर में जब युवा लगातार अपना काम शुरू करने की कोशिश कर रहे होते हैं, इस दौर में टीवीएफ पिचर्स की कहानी वहीं जज्बा और जूनून लेकर आई है, जिसे हर कोई देखना पसंद कर रहा है। इसे देख कर आप काफी एन्जॉय करने वाले हैं।
गिल्टी माइंड्स
वकालत की दुनिया में क्या-क्या नए बदलाव होते हैं, उसके क्या दांव-पेंच हैं, इन सारी बातों को बेहद खूबसूरती से गिल्टी माइंड्स में दिखा दिया गया है और इसे बहुत ही नाटकीय रूप नहीं दिया गया है, इसलिए यह शो एक ऑथेंटिक शो के रूप में दर्शकों के सामने उभर कर आया है।
क्यूबिकल्स सीजन 2
कॉरपोरेट दुनिया का एक लड़का, जो वहां की दुनिया में भी इंसानी जज्बात के साथ जीना चाहता है, हर दिन एक दूसरे को पछाड़ने की दुनिया में अपने मूल्यों के साथ और भावनाओं के साथ रिश्ते बनाने की कैसी कोशिश कर रहा है, यह सीरीज भी पूरी तरह से दिलों तक पहुंचती है, इसका सहज अंदाज ही इसकी सबसे बड़ी खासियत बनता है।
खाकी
खाकी बिहार के आईपीएस अमित लोढ़ा की कामयाबी की कहानी है। यह उनकी किताब बिहार डायरीज पर आधारित है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है, इस शो का निर्माण जहां नीरज पांडे ने किया है, वहीं उमाशंकर सिंह ने बिहार की एक रूपरेखा दर्शाने की कोशिश की है, नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज उपलब्ध है।
वंडर वीमेन
वंडर वीमेन महिलाओं की एक खास सीरीज है, जिसमें प्रेग्नेंट महिलाएं एक जगह आती हैं और फिर किस तरह से एक समूह में आकर, प्रेग्नेंसी की अवस्था को समझती हैं। इस सीरीज में महिलाओं के एक अलग ही पहलू को देखने का मौका मिलता है, यह एक सहजता से दर्शाई गई प्यारी सीरीज है।
वेबसीरीज ने लायी है एक नयी क्रांति
दरअसल, यह हकीकत है कि यह साल वेबसीरीज का साल रहा है और अब ऐसे किरदारों को भी मौका मिलने लगा है, जिन्हें कई सालों से अपने हुनर को दर्शाने के मौके नहीं मिलते थे, उन्हें भी अपना हुनर खुल कर दिखाने का मौका मिला है, इसके अलावा महिलाओं के लिए भी काफी विकल्प खुले हैं। इस बारे में हाल ही में जब अभिनेत्री और निर्देशिका रेवती से बात हुई तो उन्होंने अपनी बात रखी कि आज के दौर में कई मंच हैं, अपनी कहानियों को दिखाने के लिए, ऐसे में अब ओटीटी की दुनिया में सिर्फ हीरोइन की नहीं, किरदारों की डिमांड हो गई है, अब सिर्फ कहानियों को लड़की नहीं, स्त्री भी चाहिए, तो महिला किरदारों को भी काफी अच्छी लोकप्रियता मिली है, जो कि एक सकारात्मक संकेत हैं, सो पूरी उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में भी ऐसी कहानियां जरूर देखी जाएंगी और आने वाले समय में और भी कई शानदार विषय पर कहानियां बनेंगी।