ऑफिस में ऐसा कई बार होता है कि जब आपको ऑफिस के एचआर किसी पर्व त्यौहार के दिन कई तरह की एक्टिविटी करने को कहते हैं और आप इसमें भाग लेने से हिचकिचाने लगते हैं। लेकिन गौर करें, तो ऑफिस में पर्व-त्यौहार मनाने की संस्कृति बेहद जरूरी है, आइए जानें विस्तार से कि ऐसा क्यों है।
बढ़ता है मेल-जोल
दरअसल, ऑफिस वह जगह है, जहां आप सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और जाहिर सी बात है कि आपका अधिकतर समय अपने ऑफिस के टारगेट और प्रोजेक्ट्स पूरे करने में चले जाते होंगे, ऐसे में पर्व त्यौहार के समय ही वह मौका होता है कि आप अपनी टीम के साथ बॉन्डिंग कर सकें, एक दूसरे के बारे में कुछ नया जानने की कोशिश करें, इससे आपसी समझ तो बढ़ती ही है, साथ ही मेल-जोल की भावना भी विकसित होती है, जो कहीं न कहीं आपके विकास में भी सकारात्मक रवैया लाती है। कई बार छोटी बातों पर ही टीम मेट्स से अगर आपकी अनबन हो गई है, तो भी पर्व-त्यौहार वह मौका होता है, जब आप अपने गिले-शिकवे दूर कर लें और फिर साथ में उत्सव मनाने का अपना एक मजा होता है।
हर प्रान्त को जानने का मौका
अगर ऑफिस में तरह-तरह के पर्व त्यौहार का छोटा ही सही सेलिब्रेशन होता है, तो इससे आप सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि बाकी प्रांत के लोगों को भी करीब से जान पाती हैं। नए रीति-रिवाज को देख और सीख पाती हैं। आपको दूसरी संस्कृति की बारीकियों के बारे में जानने का मौका मिलता है और यह आपके अपने भारतीय कल्चर को खूबसूरत बनाने में मदद ही करता है।
तरह-तरह के पकवान
अगर आपके टीम की सदस्यों में किसी के यहां होली, तो किसी की दिवाली तो किसी के यहां ईद या क्रिसमस मनाई जाती है, तो हर पर्व पर आपको एक दूसरे के घर में बनने वाले पारंपरिक पकवानों को भी चखने और उससे जुड़े इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलता है। साथ ही एक दूसरे के साथ गप्पे करने का और नयी तरह की चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। इसलिए भी ऑफिस में पर्व त्यौहार मनाये जाते रहने चाहिए।
सकारात्मक और रौनक माहौल
आप एक ही तरह का काम करते हुए हमेशा बोर हो सकती हैं। ऐसे में पर्व त्यौहार एक बदलाव लेकर जरूर आता है। इससे आपके लिए ऑफिस में समय बिताना भी सुखद होता है और नयापन महसूस होता है, कहते हैं जीवन में उत्सव बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे आप खुश होना सीख पाते हैं।
नयी क्रिएटिविटी
जब भी पर्व त्यौहार होते हैं, तरह-तरह की एक्टिविटी होती है, ऐसे में आपकी ही टीम के सदस्यों में ऐसी कई छुपी प्रतिभाएं होती हैं, जो आप जान नहीं पातीं आमतौर पर, त्यौहार के बहाने वो सारी क्रिएटिविटी सामने आ जाती है और यह दर्शाती है कि उनमें एक छुपा हुआ टैलेंट और भी है, इसलिए भी ऑफिस में त्यौहारों का सेलिब्रेशन होते रहना चाहिए। कई बार तो सिर्फ ऑफिस में त्यौहार के माहौल और डेकोरेशन को देख कर भी आपको वर्क स्पिरिट आती है। वे अधिक ऊर्जावान और खुशमिजाज महसूस करते हैं, जाहिर सी बात है कि इससे उनके काम की गुणवत्ता पर सबसे अधिक फर्क पड़ेगा ही।