संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को निभाते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश के बाजार कई सालों से बखान के पात्र बन चुके हैं। आपने बनारस की साड़ी और पटना मार्केट की खरीदारी की चर्चा काफी सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कई ऐसे बाजार हैं, जहां पर मिट्टी की खुशबू कभी रेशमी कपड़े, तो कभी मधुबनी पेंटिंग में झलकती हुई दिखाई देती है। जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के गांव में मौजूद बाजार शहरीकरण की तरफ बढ़ते हुए भी देसीपन की अदा को बरकरार रखा हुआ है। आइए जानते हैं विस्तार से।
बिहार के लोकप्रिय बाजार
बिहार के पटना में कई सारे ऐसे बाजार मौजूद हैं, जो कि काफी पुराने हैं। इस बाजार की खूबी यह है कि पटना की रेशम की साड़ी के साथ घर की जरूरत की सारी चीजें यहां पर मिल जाती है। रेशमी साड़ियां, रेशमी कपड़े और कढ़ाई कार्य से जुड़े कई सजावट के सामान मिलेंगे। बिहार की रेशमी साड़ियों की मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में सप्लाई भी पटना मार्केट से होती है।
हथवा मार्केट
पटना में वेस्टर्न बाजार का मतलब हथवा मार्केट को कहा जाता है। खासतौर पर वीकेंड बाजार के तौर पर हथवा मार्केट की मांग सबसे अधिक है। यहां पर ज्वेलरी और कई सारे लेटेस्ट डिजाइन के एक्सेसरीज आसानी से मिल जाते हैं। साथ ही वेस्टर्न कपड़ों को किफायती दाम में हथवा बाजार से खरीदा जा सकता है।
खेतान मार्केट
बिहार के हाई-फाई बाजारों में एक नाम खेतान मार्केट का भी है। खेतान मार्केट में आपके लिए कई सारी बड़ी दुकानों और शॉपिंग सेंटर की लंबी कतारें दिखाई देती हैं। दिलचस्प यह है कि खेतान मार्केट में कपड़े, ज्वेलरी से लेकर घरेलू सामान को भी कम दर में खरीदा जा सकता है, वहीं अगर आप शादी की की तैयारी के लिए किसी अच्छे बाजार की तलाश कर रही हैं, तो खेतान बाजार आपके लिए सही जगह साबित होगी।
मौर्य लोक
मौर्य लोक में भी आप शॉपिंग का ठिकाना खोज सकती हैं। मौर्य लोग में पटना के पुराने और लोकप्रिय शॉपिंग सेंटर दिखाई देंगे। अगर आप एक साथ ढेर सारा सामान खरीदने की योजना बना रही हैं, तो मोर्य लोक आपके लिए सही जगह है। बिहार के मिथिला क्षेत्र में मधुबनी पेटिंग वहां के बाजारों की शान है। कागज और बांस से बनी सामग्री भी मिथिला बाजार की रोनक बढ़ाती है।
बनारस बाजार
उत्तर प्रदेश में जितने शहर उसके अंदर कई सारे बाजार मौजूद हैं। गांव के लोग अक्सर अपने घर के पास मौजूद बाजार से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसके बाद भी अगर कुछ चुनिंदा बाजारों पर गौर फरमाया जाए, तो बनारस बाजार सबसे लोकप्रिय है। जहां पर अक्सर शादी की शॉपिंग होती है। अगर आप यह सोच रही हैं कि बनारस में अच्छी साड़ियों का कलेक्शन कहां पर मिलेगा, तो इसके लिए विश्वनाथ गली, थेठेरी बाजार, गोरघर गोदौला और लहुराबीर के साथ चौक पर लेटेस्ट साड़ियां और ज्वेलरी मिलती हैं।
लखनऊ बाजार
नवाबों के शहर लखनऊ में बाजारों की लिस्ट लंबी है। सबसे पहले हजरतगंज में चिकन के कपड़े, ज्वेलरी और पुरानी किताबें सही दाम में मिल जाते हैं। साथ ही अगर आप कुछ विदेशी सामान की भी तलाश कर रही हैं, तो इसके लिए भी हजरतगंज मशहूर है। इत्र, पेटिंग्स और फुटवेयर के लिए आपको सीधे चौक जाना चाहिए, जो कि सरदार पटेल पार्क के पास है। घर के लिए जरूरी सामान हो या फिर आपको अपना ज्वेलरी कलेक्शन बड़ा करना है, तो इसके लिए नक्खास मार्केट जाना आपके लिए सही होगा। जूते और बैग लेने के लिए जनपथ मार्केट जाना न भूलें।
आगरा शहर के लोकप्रिय बाजार
फुटवेयर उद्योग के लिए आगरा शहर के कई सारे बाजार प्रशंसा बटोर चुके हैं। आगरा के जूता बाजार से आप अपने पसंद का कोई भी फुटवेयर ले सकते हैं। कांच के बर्तन और हस्तशिल्प के साथ गलीचे लेने के लिए आपको किनारी बाजार जाना होगा, वहीं बैग, कपड़े और ज्वेलरी के लिए आपको राजा की मंडी, सदर बाजार और शाहगन बाजार जाना होगा।
प्रयागराज में लोकप्रिय बाजार
प्रयागराज में भी बाजार अपनी खास पहचान बना चुका है। आभूषण की खरीदारी के लिए चौक बाजार और सिविल लाइंस सही जगह है। इसके साथ अगर आप किताबों की तलाश कर रही हैं, तो इलाहाबाद के हर बाजार में किताबों की बड़ी दुकानों की कतार मौजूद है।
कानपुर बाजार
कानपुर के जूते और कपड़े के साथ ज्वेलरी कानपुर के कई बाजार में आसानी से मिल सकते हैं। अगर कुछ जरूरी बाजारों की बात की जाए, तो नवीन बाजार,बिरहाना रोड बाजार और चौराहा बाजार का नाम सबसे अधिक लोकप्रिय है। चमड़े के सामान के साथ कपड़ों की शॅापिंग के लिए यह सारे बाजार आपकी पसंद बन सकते हैं।
फिरोजाबाद बाजार
कांच की चूड़ियों से लेकर कांच के सामानों के लिए फिरोजाबाद का बाजार चर्चा में हमेशा रहता है। कांच और क्रिस्टल के घरेलू सामान से लेकर वेस्टर्न ज्वेलरी और कांच से जुड़े सजावट के सामान के लिए भी फिरोजाबाद बाजार आपकी पहली पसंद बन सकता है।