वसंत ऋतु के स्वागत के लिए हर साल ट्यूलिप फेस्टिवल बनाया जाता है। ट्यूलिप का मतलब होता है फूलों का त्योहार। जी हां, ट्यूलिप फूल की खूबसूरती का प्रतीक है और ट्यूलिप फेस्टिवल फूलों की इसी खूबसूरती को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का खास मौका है। इसके साथ ही भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी ट्यूलिप त्योहार शानदार तरीके से मनाया जाता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
दुनिया में होता है ट्यूलिप का जश्न
ट्यूलिप यानी कि फूलों की खूबसूरती को देखने और दिखाने का त्योहार होता है। इसके लिए हर साल दुनिया भर में कई तरह के बड़े फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि तुर्की, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ भारत में भी ट्यूलिप फेस्टिवल बड़ी धूम से मनाया जाता है। यह जान लें कि श्रीनगर में एक ट्यूलिप गार्डन है, जो कि एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन माना जाता है, जो कि लगभग 74 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। ट्यूलिप का मौसम मार्च के अंत से मई के मध्य तक चलता है।
दिल्ली में ट्यूलिप फेस्टिवल का आगमन
दिल्ली में हर साल ट्यूलिप फेस्टिवल का उत्सव मनाया जाता है। यहां पर कई लोग दूर-दूर से फूलों की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं। इसकी वजह यह भी है कि ट्यूलिप के फूल दिखने में बड़े और कप की तरह होते हैं। आपको दिल्ली के ट्यूलिप फेस्टिवल में लाल, पीले और सफेद रंग के कई सारे फूल देखने को मिलेंगे। ठंड के मौसम में ट्यूलिप के फूल अपनी रंगत को पूरी तरह से निखार देते हैं। जान लें कि हर साल दिल्ली के मुंसिपल कॅारपोरेशन में फरवरी के मध्य में यह त्योहार होस्ट किया जाता है। यहां पर ट्यूलिप के खूबसूरत फूलों को देखने के साथ कई सारे इवेंट का भी आयोजन होता है।
ट्यूलिप के फूलों का अलग महत्व
उल्लेखनीय है कि ट्यूलिप के फूलों का भी अपना एक अलग महत्व है। बता दें कि 8 रंगों के ट्यूलिप के कई अर्थ हैं। किसी फूल को प्यार, तो किसी ट्यूलिप के फूल को माफी और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। इस फेस्टिवल में सफेद, पीले, लाल, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी के साथ काले रंग के भी ट्यूलिप के फूल यहां पर आपको दिखाई देंगे। यहां तक कि दूसरे देशों से भी ट्यूलिप के फूल फेस्टिवल के लिए मंगाए जाते हैं। इस बार दिल्ली के ट्यूलिप फेस्टिवल के लिए नीदरलैंड्स की राजधानी से 2 लाख फूल मंगाए गए थे।
कहां होता है दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप महोत्सव
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दुनिया के कई कोने और देशों में ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है, लेकिन यह जान लें कि दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप उत्सव कनाडा के ओटावा में आयोजित किया जाता है। इसके अलावा, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में मार्च और अप्रैल के बीच ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है।
ट्यूलिप की खूबी
अगर आप यह सोच रही हैं कि आप ट्यूलिप को घर के गार्डन में उगा सकती हैं, तो ऐसा नहीं है। ट्यूलिप के फूल केवल ठंड के महीने में ही सुरक्षित रहते हैं और जल्दी खिलने वाले ट्यूलिप अक्सर एक सप्ताह या उससे थोड़े अधिक समय तक ही खिल सकते हैं। अगर मौसम ठंड का लगातार बना रहता है, तो ट्यूलिप के फूल दो सप्ताह तक खिले रहते हैं, नहीं तो मुरझा जाते हैं।