Her Circle Hindi की कोशिश हमेशा ही होम मेकर्स यानी घरेलू महिलाओं को सम्मान देने की है, उनके मन की बात करने की है, ऐसे में दिवाली से अच्छा मौका और क्या होता, जब कुछ खास घरेलू महिलाओं ने Her Circle Hindi के मंच पर एक साथ आकर अपने मन की बात की और ‘मेरे सामने वाली खिड़की है’ थीम के माध्यम से होम मेकर्स ने एक साथ एकत्रित होकर उन महिलाओं को सलाम किया और यादें शेयर की, जिन्होंने उन्हें किसी न किसी मोड़ पर मदद की, सहयोग दिया। फिर चाहे वो आपकी माँ, पड़ोसी, सास या आपके जीवन की कोई भी महिला हों, तो आइए देखते हैं इस खास वीडियो में आखिर एक महिला ने कैसे दूसरी महिला के छोटे से भी प्रयास को सलाम किया है।